Saturday, May 23, 2009

मनमोहन की नई टीम

डॉ. मनमोहन सिंह सरकार के छह मंत्रियों के विभागों की आज घोषणा कर दी गई है। प्रणब मुखर्जी को जहां वित्तमंत्री बनाया गया है, वहीं पी. चिदंबरम को गृहमंत्रालय सौंपा गया है। आज हुए मंत्रालयों के बंटवारे में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को रेल मंत्रालय मिला।एस.एम. कृष्णा देश के विदेशमंत्री होंगे।वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता शरद पवार को एकबार फिर कृषि मंत्रालय मिला है। जबकि ए.के. एंटनी देश का रक्षा मंत्रालय संभाले रहेंगे।गुलाम नबी आजाद को संसदीय कार्यमंत्री बनाया गया है और कमलनाथ को वाणिज्य मंत्रालय सौंपा गया है।इसके अलावा बाकी मंत्रालय फिलहाल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास रहेंगे।

कौन होगा विजेता?


दक्षिण अफ्रीका में चल रहे बहुचर्चित आईपीएल के दूसरे संस्करण का समापन जोहानिसबर्ग में 24 मई को होने वाले फाइनल से होगा।
यह फाइनल डेक्कन चार्जर्स और बेंगलुरु रायल के बीच होगा। डेक्कन ने डेयरडेविल्स को तथा बेंगलुरु ने चेन्नई को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
कब शुरु होगा मैच
फाइनल भारतीय समयानुसार रात 7.30 बजे से होगा।
फाइनल मुकाबले को लेकर रॉयल चैलेंजर के कप्तान अनिल कुंबले ने कहा है कि हम पिछले दो सप्ताह से शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और फाइनल में पहुंचना तो बेहद खास है। द्रविड़ और मनीष पांडे ने शानदार प्रदर्शन किया।