Saturday, March 29, 2008

सहवाग की पारी से लारा भी थे बेचैन

मुंबई [बिपिन दानी]। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा शनिवार सुबह लंदन में जल्द उठकर इंटरनेट पर यह तलाशने में लगे थे कि कहीं भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनका 400 रनों का रिकार्ड तो नहीं तोड़ दिया। बाएं हाथ के पूर्व धुरंधर चोटग्रस्त होने के कारण इस समय इंडियन क्रिकेट लीग [आईसीएल] में न खेलकर लंदन में आराम कर रहे हैं।
लारा को जल्द ही पता लग गया कि उनका टेस्ट क्रिकेट का सर्वोच्च पारी का रिकार्ड कायम है। उनके भाई रिच‌र्ड्स का एसएमएस जो उन्हें मिल गया था जिसमें लिखा था कि आपका रिकार्ड कायम है। सहवाग को चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन लारा का रिकार्ड तोड़ने के लिए 92 रनों की जरूरत थी लेकिन सहवाग आज अपने तीसरे दिन के स्कोर में केवल दस रन जोड़कर आउट हो गए।
लारा के भाई रिच‌र्ड्स ने इस संवाददाता को बताया कि उन्हें सुबह ही यह खबर पता लग गई थी कि सहवाग रिकार्ड नहीं तोड़ सके। रिच‌र्ड्स ने कहा, हमें सहवाग के लिए अफसोस है। वह अच्छे बल्लेबाज हैं और यह रिकार्ड तोड़ने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि अगर सहवाग यह रिकार्ड तोड़ देते तो भी लारा को खुशी ही मिलती क्योंकि रिकार्ड तो बनते ही टूटने के लिए हैं।
फिलहाल लारा का यह रिकार्ड तो बच गया लेकिन उनका एक अन्य रिकार्ड टूटने के करीब है और आज नहीं तो कल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर उनके कैरियर में सर्वाधिक 11953 रन बनाने के रिकार्ड को तोड़ ही देंगे। सचिन इस लक्ष्य से केवल 172 रन दूर हैं। रिच‌र्ड्स ने कहा कि सचिन में अभी बहुत क्रिकेट बची है और वह न केवल लारा का रिकार्ड तोड़ेंगे बल्कि ऐसा नया रिकार्ड बनाएंगे जो वर्षो तक दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए चुनौती बना रहेगा।

Friday, March 28, 2008

पाकिस्तानी लड़कियां पर सिगरेट का भुत


पाकिस्तान को आम तौर पर सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं के प्रति कट्टर और रूढि़वादी मुल्क माना जाता है। लेकिन यहां की नई पीढ़ी देश की यह छवि बदलने पर आमादा लगती है। सिगरेट के कश खींचने में यहां की लड़कियां पड़ोस के कई मुल्कों के बड़े शहरों को मात दे रही हैं। एक सर्वे से पता चला है कि पाकिस्तानी लड़कियां महज 15 साल की उम्र में ही सिगरेट का धुआं उड़ाने लगती हैं। वह भी इसके खतरों को जानने-समझने के बावजूद।
आगा खां यूनिवर्सिटी द्वारा कराए गए एक अध्ययन से पता चला है कि करीब 16 फीसदी लड़कियां 15 वर्ष की उम्र में ही सिगरेट का स्वाद लेना शुरू कर देती हैं। इस उम्र की छह फीसदी से ज्यादा लड़कियां महीने में एक बार धूम्रपान करती हैं। इन लड़कियों को धूम्रपान के खतरों के बारे में सब कुछ पता है। इसके बावजूद ये धुआं उड़ाती हैं। इनमें से ज्यादातर का कहना है कि वह अपने वजन को काबू में रखने के लिए सिगरेट पीती हैं।
यह सर्वे रिपोर्ट एक अंतरराष्ट्रीय जर्नल में छपी है। सर्वे में कराची की 644 लड़कियों को शामिल किया गया था। ये लड़कियां शहर की सरकारी और निजी स्कूलों की छात्रा हैं।
सर्वे से पता चला कि यहां सिगरेट पीने वाली किशोर वय लड़कियों का प्रतिशत भारत सहित इंडोनेशिया, नेपाल और श्रीलंका के कई बड़े शहरों की तुलना में ज्यादा है। यह सर्वे पहले किए गए कई सर्वे के निष्कर्षो की भी पुष्टि करता है, जिनमें कहा गया था कि धूम्रपान करने वालों में महिला-पुरुष का भेद लगातार खत्म हो रहा है। यही वजह है कि तंबाकू उत्पाद बनाने वाली कंपनियां विकासशील देशों में महिलाओं को भी ग्राहक बनाने का प्रयास करने लगी हैं।
बहरहाल एक कट्टर धार्मिक देश में भी महिलाएं धूम्रपान की लती होती जा रही हैं, यह विशेष चिंता की बात है। ऐसे में सरकारों को धूम्रपान का विस्तार रोकने के लिए नई नीति बनाने पर सोचना पड़ सकता है।

मल्लिका ने आर्डिनरी एयरलाइंस में ट्रैवल करना छोड़ दिया

मल्लिका हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। आखिरकार उन्हें हर काम स्टाइल से करने की आदत जो है। आजकल मल्लिका इतनी बड़ी स्टार हो गई हैं कि उन्होंने आर्डिनरी एयरलाइंस में ट्रैवल करना छोड़ दिया है। पिछले दिनों मल्लिका एक न्यूजपेपर की लॉन्चिंग के लिए भोपाल गई थीं। मल्लिका के वहां जाने के लिए मुंबई से एक चार्टड प्लेन का इंतजाम किया गया था। भोपाल में प्रोग्राम खत्म होने के बाद जब वापसी का वक्त हुआ , तो अटैंडेंट ने मल्लिका को बताया कि उनके वापस लौटने का इंतजाम इंडियन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में किया गया है। इतना सुनते ही मल्लिका नाराज हो गई और उन्होंने कहा , ' क्या , मैं! एक आर्डिनरी फ्लाइट में भीड़ के साथ ट्रैवल करूंगी ?' अचानक मल्लिका को इतना नाराज देखकर होस्ट घबरा गई , लेकिन तुरंत मल्लिका के लिए एक चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम करना उसके बस का नहीं था। होस्ट को लाचार खड़ी देखकर मल्लिका ने मामला अपने हाथ में ले लिया। उन्होंने तुरंत अपने किसी अरबपति फ्रेंड को फोन मिलाया। अब मल्लिका किसी को कॉल करें , तो जाहिर है कि उस पर असर होना लाजमी है। थोड़ी ही देर बाद मल्लिका के लिए वहां पर चार्टर्ड प्लेन पहुंच गया और वह उससे मुंबई के लिए उड़ गईं। वाह मल्लिका वाह! इतनी जल्दी प्लेन का इंतजाम करना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है , लेकिन आपने ऐसा करके साबित कर दिया कि स्पेशल दर्जा क्यों दिया जाता है।

हेलो मैग्जीन की आकर्षक महिलाओं की लिस्ट में इस साल नंबर वन पर हैं ब्रिटनी स्पीयर्स


इस साल नंबर वन पर हैं ब्रिटनी स्पीयर्स। साल दर साल उनकी उम्र और खूबसूरती दोनों
बढ़ती जा रही हैं। और साथ ही बढ़ रहे हैं उनके दीवाने। एक लाख दस हजार वोटर्स
में से सबसे ज्यादा 29 परसेंट ने उन्हें ही वोट दिया है।

राखी का बड़बोलापन


गुरुवार को फिल्‍म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर तनुश्री दत्‍ता के हंगामा मचाने के बाद उनकी जगह बड़बोली राखी सावंत को लिया गया है। फिल्‍म के एक आइटम गाने में नाना पाटेकर को तनुश्री के गाल को छूना था, लेकिन तनुश्री इसके लिए राजी नहीं हुई। इसलिए उन्‍हें फिल्‍म से निकाल बाहर किया गया।
इस बारे में राखी ने अपने अंदाज में कहा, “आप मुझे देखें, मैं इस गहने और कपड़ों में कितनी खूबसूरत लग रही हूं। इसलिए अगर मैं यह आयटम डांस करने आई हूं तो निश्चित तौर से यह कुछ खास ही बन पड़ेगा।”
फिल्म के निर्देशक राकेश सारंग ने भी कहा कि कल इस फिल्म के सेट पर तनुश्री के हंगामे के बाद उन्हें आयटम गाने से बाहर निकाल दिया गया और आखिरी वक्त में उनकी जगह राखी सावंत को लिया गया।
सारंग कहते हैं, “तनुश्री ने कहा कि वह किसी को छूने नहीं देंगी। इस आयटम गाने में दो अभिनेता नाना पाटेकर और मुज्ज्मिल हैं। जाहिर हैं उन्हें इन दोनों के साथ नाचना था। यहां कोई उन्हें (तनुश्री) छूने नहीं आया है। यह फिल्म जगत है और सभी यहां काम करने आए हैं।”
तनुश्री की जगह लेने पर कैसा लग रहा है? राखी सावंत ने कहा, “यह सब बकवास है। मैं इन बातों में विश्वास नहीं करती। यह नृत्‍य मेरे लिए ही था, इसलिए मुझे ही मिला।”
जाहिर है फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ को तनुश्री के हंगामे से भरपूर लोकप्रियता मिल गई है।

‘मुल्तान के सुल्तान’ की चमक चेन्नई में


chennai । ‘मुल्तान के सुल्तान’ के नाम से मशहूर भारत के धाकड़ बल्लेबाज वीरेन्द्र सेहवाग ने चेन्नई में खेले जा रहे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में अपने करियर का दूसरा तिहरा शतक ठोक डाला है।
द. अफ्रीका के 540 रनों के जवाब में कल वसीम जाफर के साथ भारतीय बल्लेबाजी का आगाज करने उतरे सेहवाग ने आज मैच के तीसरे दिन सिर्फ 278 गेंदों में अपने तीन सौ रन पूरे कर लिए।
सेहवाग ने अपने 300 रनों तक के सफर में 42 चौके और 5 छक्के जड़े।
कुछ दिनों पहले तक भारतीय टेस्ट टीम में सेहवाग के चुने जाने का कड़ा विरोध हो रहा था, लेकिन अपनी इस बेहतरीन पारी से सेहवाग ने अपने आलोचकों को परेशानी में डाल दिया है।
सेहवाग ने आज सुबह खेल के पहले सत्र में 116 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

सेहवाग का दोहरा शतक

चेन्नई। वीरेंद्र सेहवाग ने मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में महज 194 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया है।
सेहवाग ने अपने दोहरे शतक में 32 चौके और 2 छक्के जड़े हैं। इससे पहले सेहवाग के साथ मिलकर 200 से भी ज्यादा रनों की साझेदारी निभाने के बाद वसीम जाफर भारत के पहले विकेट के रुप में आउट होकर पवैलियन लौटे। भोजनकाल के कुछ देर बाद जाफर 73 रनों के निजी स्कोर पर पॉल हैरिस की गेंद पर जैक्स कैलिस को कैच थमा बैठे।
उन्होंने 166 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए।
जाफर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए राहुल द्रविड़ आए हैं।
भारत की तरह ही मेहमान गेंदबाजों को इस बेजान पिच पर विकेट हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Thursday, March 27, 2008

सोनी एरिक्सन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया सानिया ने


भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कलाई में चोट के कारण मियामी में खेले जा रहे 21 लाख डॉलर के सोनी एरिक्सन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
सानिया ने बुधवार को टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की घोषणा की। गत सप्ताह इंडियन वेल्स में आयोजित पैसिफिक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दौरान उन्हें दाहिने हाथ की कलाई में चोट लग गई थी। उन्हें आशंका थी कि टूर्नामेंट के अगले चरणों में यह चोट उनके लिए परेशानी का सबब बन सकती थी।
29वीं वरीयता प्राप्त सानिया को सोनी एरिक्सन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में बाई मिली थी। दूसरे राउंड में उनका मुकाबला वाइल्डकार्ड प्रवेशी जर्मनी की सबीन लिसिस्की से होना था। 21 वर्षीय सानिया के टूर्नामेंट से हटने से उनके स्थान पर यूक्रेन की मारिया कोरित्सेवा को मुख्य ड्रॉ में जगह दी गई है।

‘वन टू थ्री’ में लोगों को जमकर हंसाएंगी समीरा


मुम्बई। फिल्म ‘रेस’ के बाद अभिनेत्री समीरा रेड्डी आने वाली फिल्म ‘वन टू थ्री’ में दिखाई पड़ेंगी। इस फिल्‍म में वे बिल्कुल ही नए अंदाज में दर्शकों के सामने होंगी। जी हां वे इस फिल्म में लोगों को जमकर हंसाएंगी।
फिल्म ‘रेस’ में तो आप उन्हें एक मजेदार निजी सजिव की भूमिका में देख चुके हैं अब आप उन्हें ‘वन टू थ्री’ में हास्य भूमिका करते देखने के लिए तैयार हो जाइए।
परेश रावल, तुषार कपूर और सुनील शेट्टी अभिनीत इस फिल्म में समीरा विंटेज कार की विक्रेता की भूमिका में होंगी। अपनी भूमिका के बारे में समीरा कहती हैं, “’वन टू थ्री’ की कॉमेडी काफी स्वाभाविक है। मैं इसमें विंटेज कार की विक्रेता की भूमिका में हूं तो परेश रावल कच्छा-बनियान बेचते नजर आएंगे। दोनों के बीच गलतफहमी पैदा हो जाती है और बस हंसी का धमाल पैदा हो जाता है।”
फिल्म की शूटिंग भी समीरा के लिए उतनी की मजेदार रही। इस बारे में समीरा कहती हैं, “सबसे ज्यादा हंसी हमें तब आई जब मैंने परेश रावल के साथ एक रोमांटिक गाने की शूटिंग की थी।”
चलिए समीरा और परेश रावल के हंसी के कारनामे देखने के लिए आपको अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। अश्विनी धीर निर्देशित यह फिल्म कल ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

दो दिन और खेलने का इरादा : सहवाग

चेन्नैः ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की आगे की रणनीति के बारे में बताया कि उनकी टीम पहली पारी में बढ़त लेने के लिए चौथे दिन तक बल्लेबाजी करने का इरादा रखती है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सहवाग ने आशंका जताई कि इस पिच पर तीसरी और चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। इससे कप्तान अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को मेहमान टीम पर दबाव बनाने में आसानी होगी। उधर, साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने अपनी सेंचुरी को करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में शुमार किया।
भारत को उम्दा शुरुआत दिलाने वाले सहवाग ने कहा, 'पांचवें दिन पिच टूट जाएगी। हम अगले दो दिन तक बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे और उनके स्कोर के करीब पहुंच दबाव बनाएंगे। इसके बाद उनके लिए कुंबले और हरभजन को खेलना मुश्किल होगा।' सपाट विकेट और गर्म मौसम दोनों ही गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल पैदा कर रहे थे, लिहाजा सहवाग उनके पक्ष में दिखाई दिए। उन्होंने कहा, 'गर्मी की वजह से गेंदबाजों को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी। लोगों की उम्मीदें काफी ज्यादा होती हैं और उन्हें लगता है कि भारत के पास कुंबले और हरभजन जैसे स्पिनर हैं, जो विकेट ले लेंगे।' टीम इंडिया को सहवाग और जाफर ने ठोस शुरुआत दी है। जाफर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'जाफर काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनकी पांच सेंचुरी में दो डबल सेंचुरी हैं। आप उनकी क्षमता को कमतर नहीं आंक सकते हैं।'

दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने भारत में इससे पहले खेली 13 पारियों में सिर्फ एक हाफ सेंचुरी बनाई थी। लेकिन उन्होंने उमस और गर्मी के वातावरण में बनाए 159 रन को करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में शुमार किया। उन्होंने कहा, 'उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में सेंचुरी बनाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन मैं अपनी इस पारी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल बनाए 176 रन के बाद दूसरी बेहतरीन पारी आंकता हूं। यह विदेशी धरती पर होने की वजह से काफी अहम है। भारत के खिलाफ यह मेरी उम्दा पारी है और निश्चित ही इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा।' अमला विकेट पर खूंटा गाड़ने के बाद रन आउट होने से निराश थे लेकिन उन्होंने माना कि ऐसी चीजें क्रिकेट में चलती रहती हैं। उन्होंने कहा, 'मार्क बाउचर मुझसे ज्यादा दुखी थे।' बल्लेबाजों के माकूल विकेट पर गेंदबाजों की मुश्किलों के बारे में अमला ने कहा, 'गेंदबाजों को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। हम जानते थे कि यह बल्लेबाजों के अनुकूल विकेट है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि विकेट टूटेगा और फिर टर्न लेगा।'

श्रीलंका की वेस्टइंडीज में पहली टेस्ट जीत

प्रोविडेंस [गुयाना]। तेज गेंदबाज चमिंडा वास की घातक गेंदबाजी [61 रन पर पांच विकेट] की बदौलत श्रीलंका ने मेजबान वेस्टइंडीज को बुधवार को पहले क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन 121 रन से हराकर कैरिबियाई जमीन पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की।
श्रीलंका से मिले 437 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में चायकाल के कुछ देर बाद 315 रन बनाकर आउट हो गई। मेजबान टीम एक समय एक विकेट पर 156 रन बनाकर सुखद स्थिति में थी। लेकिन उसके बाद कैरिबियाई बल्लेबाज वास की अगुवाई वाले श्रीलंकाई आक्रमण के आगे नतमस्तक हो गए। वास ने 61 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया। ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 112 रन देकर तीन विकेट और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तिलन तुषारा ने 70 रन देकर दो विकेट लिए।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने 96 रन पर एक विकेट से आगे खेलना शुरू किया। लंच से पहले ड्वेन ब्रावो 83 रन बनाकर मुरलीधरन की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे। ब्रावो और रामनरेश सरवन ने दूसरे विकेट के लिए 134 रन जोडे़। वास ने मार्लन सैमुअल्स [10] और शिवनारायण चंद्रपाल [3] को सस्ते में निपटाकर वेस्टइंडीज को दो तगडे़ झटके दिए। तुषारा ने सरवन [72] को एलबीडब्ल्यू आउट कर मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

आउट ऑफ फार्म चल रहे कप्तान क्रिस गेल ओपनिंग की बजाय छठे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे और 51 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने जेरोम टेलर के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 47 रन जोडे़। लेकिन उनकी यह साहसिक पारी भी मेजबानों की हार को नहीं टाल सकी। दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच तीन अप्रैल से त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

पत्रकारिता का पेशा मुझे हमेशा से ही बहुत ज्यादा आकर्षित करता था

नई दिल्ली। दिल्ली की मिनीषा लांबा ने यहां, कॉरपोरेट, एंथनी कौन है, रॉकी, हनीमून ट्रैवल्स प्रा.लि. और दस कहानियां में काम करके लगातार खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश की है। शौर्य में वह एक चुलबुली, मजाकिया, मौज-मस्ती पसंद करने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही हैं जो कश्मीर के मनाली में क्षेत्रीय संवाददाता है।

वह बताती हैं, मैं ऐसा काम करना चाहती हूं जो मुझे संतुष्टि और दर्शकों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखा सके। मैं हर तरह के किरदार निभाना चाहती हूं।

यह सच है कि इंडस्ट्री में आज कई स्टार किड्स आ रहे हैं लेकिन मुझ जैसे अन्य लोगों के लिए भी यहां तक पहुंचने का यह सही समय माना जाना चाहिए। यहां किसी से किसी को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां आप क्या करना चाहते हैं यह पूरी तरह से आप पर ही निर्भर करता है। मिनीषा के अनुसार, किसी भी फिल्म का निर्देशक मेरी नजर में एक नाव के चालक की तरह है जो सही चल रहा हो तो नाव में बैठे लोगों को डूबने या रास्ता भूलने का डर नहीं सताता।

दिल्ली की सड़कें मिनीषा को खासतौर से पसंद हैं। हो सके तो मुंबई में वह एक दिल्ली बसाना चाहती हैं जहां की सड़कें ऐसी ही खुली-खुली हों लेकिन किनारे की इमारतें मुंबई की ऊंची इमारतों की तरह ही हों।

वह आगे बताती हैं, हनीमून ट्रैवल्स के सालसा आइटम डांस के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। पत्रकारिता का पेशा मुझे हमेशा से ही बहुत ज्यादा आकर्षित करता था। सीएनएन की पत्रकार क्रिस्टीया जमानपुर को देख मैं हमेशा वैसी ही बनने के सपने बुनती थी।
यानी आप कह सकते हैं कि शौर्य में मेरा जो किरदार है, मैं हमेशा से वही बनना चाहती थी, लेकिन प्रिंट मीडिया में नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में वार जर्नलिस्ट बनने का सपना देखती थी। पत्रकारों को मैं जनता की आंखें मानती हूं जो उन्हें हर खबर से अवगत कराते रहते हैं। अखबारों में फिल्मी कलाकारों को लेकर जो गॉसिप्स बनाए जाते हैं, उसे मैं जिंदगी का एक हिस्सा मानती हूं लेकिन उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। मिनीषा की आने वाली फिल्में हैं, कॉमेडी किडनेप और यशराज बैनर की बचना ऐ हसीनों।

Wednesday, March 26, 2008

तनाव झेलती हैं लड़कियां

नई दिल्ली। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि परीक्षा का दबाव और तनाव झेलने में लड़कियों की अपेक्षा लड़के कम सक्षम होते हैं और इसलिए भी उनमें आत्महत्या करने के मामले लड़कियों की अपेक्षा ज्यादा देखने को मिलते हैं।

तनाव झेलने की कारणों का खुलासा करते हुए ‘मैक्स हेल्थकेयर’ के ‘मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यावाहारिक विज्ञान विभाग’ के अध्यक्ष समीर पारेख ने आईएएनएस को बताया कि, “युवा लड़कों में आत्महत्या की प्रवृति लड़कियों की अपेक्षा तीन गुना अधिक होती है, इसका कारण उनका अतिसंवेदनशील होना है।”

समीर पारेख ने बताया कि किशोरों की मृत्यु राष्ट्र के लिए एक आपदा के समान है, जिसे रोकने के लिए उपाय बहुत जरुरी है। हमें एक ऐसे समाज बनाने की आवश्यकता है जो गुणों पर आधारित समाज हो न कि परिणाम पर आधारित।
उन्होंने यह भी माना कि युवाओं के बीच आत्महत्या करने का सबसे बड़ा कारण उनका परीक्षा के परिणामों को लेकर भयभीत होना है। परीक्षा के नतीजों को लेकर अवसाद में आकर ही वह आत्महत्या के लिए प्रेरित होते हैं।
गौरतलब है कि लड़कियां अपने मुखर स्वभाव के कारण तनावों को परिवार और दोस्तों के बीच बांट लेती हैं लेकिन लड़के अंतर्मुखी स्वभाव होने की वजह से तनावों से भीतर ही भीतर लड़ते रहते हैं। अंतत: एक सामाजिक दबाव के चलते वह आत्महत्या करने से भी नहीं चूकते हैं

शादी के नाम पर भड़की शिल्पा


एक वेबसाइट पर अपनी शादी की खबर देखकर फिल्‍म अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी परेशान हैं। इस साइट पर प्रकाशित खबर में कहा गया था कि शिल्‍पा ने गुपचुप तरीके से अपने दोस्‍त राज कुंद्रा से शादी कर ली है। इस वेबसाइट ने एक तस्‍वीर छापी थी जिसमें शिल्‍पा को अपने पूरे परिवार के साथ शिर्डी के साईं बाबा मंदिर में दिखाया गया था। इसी आधार पर इस साइट ने खबर प्रकाशित कर दी कि शिल्‍पा ने शादी कर ली है। इस बारे में शिल्पा के प्रचारक डेल भगवागर कहते हैं, “इस गैर-जिम्मेदाराना पत्रकारिता से शिल्पा काफी सदमे में हैं।” गलत खबर देने के अलावा वेबसाइट पर छपी पाठकों की खराब प्रतिक्रिया से भी शिल्पा काफी आहत हैं। भगवागर कहते हैं, “इनमें से कई प्रतिक्रिया अशालीन हैं। यह काफी हैरानी की बात है कि एक प्रतिष्ठित वेबसाइट ने ऐसी प्रतिक्रियाओं को बिना देखे-परखे छाप दिया है।”शिल्पा चाहती हैं कि वेबसाइट उनसे माफी मांगे। इस बीच भगवागर ने सायबर अपराध अनुसंधान शाखा को सारी घटना से अवगत करवा दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर वेबसाइट ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो उसके खिलाफ शिल्पा कानूनी कार्रवाई कर सकती हैं।

पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर आरोप, सेलिना के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया

मुंबई। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) मैच में पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है।
रविवार को परफॉर्मेस के बाद सेलिना अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेडियम का चक्कर लगा रही थीं जब उन्होंने पाक खिलाडि़यों को अपने लिए अपशब्द कहते सुना। कांपती हुई सेलिना बोलीं, पहले तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि वे ऐसी भाषा का प्रयोग कर सकते हैं। तब जल्दी से जल्दी मैं वहां से भागकर अपनी गाड़ी में चली जाना चाहती थी ताकि यह सब भूल सकूं।
नो एंट्री, शाकालाका बूम बूम जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं सेलिना ने बताया कि वह ऐसा नहीं कर पाईं क्योंकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से जाने नहीं दिया। इस वजह से यह सब सुनने के बावजूद वह वहां खड़े रहने को मजबूर थीं। हालांकि इन सब के लिए पूर्व मिस इंडिया ने किसी का नाम लेने से मना कर दिया है लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वह उन्हें अच्छी तरह से पहचानती हैं क्योंकि एक स्पो‌र्ट्स चैनल में दोनों ने साथ-साथ साक्षात्कार दिया था।
वह आगे बोलीं, मुझे सबसे ज्यादा जो बात बुरी लगी वह यह थी कि अपने ही देश के लोगों ने उनका पक्ष लिया जिन्होंने मेरे लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था। उन्होंने कहा कि मैं भी बॉलीवुड की एक अभिनेत्री हूं। मैं इसका यह अर्थ समझूं कि अन्य महिलाओं जितनी भी मेरी इज्जत नहीं है! कुल मिलाकर यह कहना होगा कि इस बार होली और ईस्टर मेरे लिए अच्छा नहीं रहा।

वापसी करेंगे: हरभजन

चेन्नई। भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बुधवार को स्वीकार किया कि पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सकी लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि हम दूसरे दिन मैच में वापसी कर लेंगे।
हरभजन ने पहले दिन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पूरे विश्वास के साथ कहा, हम दूसरे दिन वापसी कर लेंगे। हमें केवल दो और विकेट की जरूरत है और फिर हम मैच में अपना दबदबा कायम कर लेंगे। मेरा मानना है कि हम दूसरे दिन को यह अवश्य कर दिखाएंगे। उन्होंने कहा, पिच सपाट होने के कारण बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई लेकिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना कठिन होगा।
हरभजन ने कहा, हमने आखिरी दो सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हमने खराब क्षेत्ररक्षण के कारण 20 से 30 रन ज्यादा दे दिए। पहले सत्र में भी हम दक्षिण अफ्रीका के ओपनरों पर ज्यादा अंकुश नहीं लगा पाए। एक प्रश्न के उत्तर में हरभजन ने कहा, टीम में पांचवें गेंदबाज की मौजूदगी बेहतर होती। हालांकि उन्होंने यह भी कहा, मैं वर्तमान टीम में शामिल सभी 11 सदस्यों से संतुष्ट हूं। स्टेडियम में कम दर्शकों के प्रश्न पर उन्होंने कहा, यहां के दर्शक सचिन की बल्लेबाजी देखना अधिक पसंद करेंगे और यदि आज भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरता तो यहां दर्शकों की संख्या अधिक होती। यह पूछे जाने पर कि क्या इस टेस्ट मैच का आयोजन भी इंडियन प्रीमियर लीग [आअीपीएल] को लोकप्रिय करने के लिए किया जा रहा है तो हरभजन ने कहा, हम यहां पर एक महत्वपूर्ण टेस्ट मैच खेलने के लिए आए हैं। वर्तमान में हम आईपीएल के बारे में नहीं सोच रहे और हमारा पूरा ध्यान इस टेस्ट मैच को जीतने पर है।

Tuesday, March 25, 2008

मैच के लिए तैयार मैदान

चेन्नई का चेपाक स्टेडियम मैच के लिए तैयार

स्वाभाविक खेल खेलूंगा : सेहवाग


चेन्नई। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सेहवाग ने कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में अपना स्वाभाविक आक्रामक खेल खेलेंगे। सेहवाग ने कल यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो घंटे तक चले अभ्यास सत्र के बाद शाम संवाददाताओं से कहा, “पहले दस से 15 ओवर तक मैं पिच का मिजाज परखूंगा और उसके बाद अपना स्वाभाविक धुआंधार खेल खेलूंगा।”उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत साल 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में की थी। इस मैच में सेहवाग ने शानदार शतक जमाया था। उन्होंने कहा, “मैंने इस श्रृंखला के लिए काफी मेहनत की है और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करूंगा।” मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक जमाने वाले सेहवाग अपनी खराब फॉर्म के कारण टेस्ट टीम के अंदर बाहर होते रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में जगह दी गई दिल्ली के इस बल्लेबाज ने कहा, “टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद मैंने पिछले एक साल के दौरान अपनी कमजोरियों को दूर करने पर काफी मेहनत ही है और उसी का नतीजा है कि टेस्ट टीम में मेरी वापसी हुई है।”सेहवाग ने हालांकि माना कि पिछले टेस्ट मैचों में उन्होंने पहली गेंद से ही आक्रामक बल्लेबाजी करके हावी होने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “अब मैंने विकेट पर टिके रहना सीख लिया है। एक बार जम जाने के बाद मैं शॉट मारने का जोखिम उठा सकता हूं। मैं पहले एक घंटे विकेट पर टिका रहूंगा और उसके बाद शॉट लगाउंगा।”सेहवाग ने कहा कि घरेलू दर्शकों के सामने खेलने से उन्हें अपनी फॉर्म में वापसी करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, “अपने देश में खेलने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा।” उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से मजबूत बनने के लिए उन्होंने टीम के मानसिक अनुकूलन विशेषज्ञ पेड्डी अपटन के साथ काफी समय गुजारा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि टीम कें गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अच्छा मिश्रण है। लेकिन भारत की धीमी पिचों से निपटने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। नए कोच गैरी कर्स्टन के बारे में सेहवाग ने कहा, “हम उनके साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हैं। उन्हें पता है कि खिलाड़ियों के साथ कैसे पेश आना है। उनके अनुभव से हमें फायदा मिलेगा।”

मल्लिका शेरावत की शरण में जाना चाहते हैं गोविंदा


नई दिल्ली। अपने अभिनय के जलवे बिखेरने वाले गोविंदा के बारे में सुना है कि वे आजकल ‘मैडम एम’ यानी मल्लिका शेरावत की शरण में जाना चाहते हैं। गोंविदा मल्लिका के साथ फिल्म में काम करना चाहते हैं। इसके लिए गोविंदा ने पहले उन्हें फोन किया। जब मल्लिका ने फोन नहीं उठाया, तो गोविंदा उन्हें दनादन एसएमएस करने लगे। कहा जा रहा है कि मल्लिका इससे काफी परेशान हो गई है।एक अखबार के मुताबिक अपने मन की बात जब गोविंदा ने मल्लिका के सामने रखी तो ‘मैडम एम’ ने मुंह बिचका लिया। मल्लिका ने गोविंदा से मिलने का वादा तो किया लेकिन मिलने नहीं आईं। गोविंदा भी कहां रुकने वाले थे वे लगातार मल्लिका को फोन करते रहे, लेकिन मल्लिका के नखरे भी तो किसी से कम मल्लिका ने गोविंदा का फोन ही उठाना बंद कर दिया। अब गोविंदा ने एसएमएस का सहारा लिया और दनादन मेसेज भेज कर अपने दिल की बात कहने लगे।इसके बाद भी मल्लिका ने गोविंदा को अपने आस-पास भी फटकने नही दिया। अखबार के मुताबिक गोविंदा ने कुछ इस तरह के एसएमएस भी लिखे-‘मल्लिकाजी, मैं गोविंदा नाम का एक छोटा-सा अभिनेता हूं, आप मुझे मिलने का एक मौका दीजिए।’ लेकिन मल्लिका के कान पर जूं तक न रेंगी। अब मल्लिका के इस रवैए से गोविंदा परेशान तो हुए ही होंगे पर यह हैरानी वाली बात है कि बॉलीवुड में इतनी सारी शीर्ष की अभिनेत्रियां होते हुए गोविंदा मल्लिका के साथ ही क्यों काम करना चाहते हैं?

Monday, March 24, 2008

बारिश के साये मे टेस्ट

चेन्नई। तमिलनाडु के क्रिकेट प्रेमियों से अरसे से नाराज चल रहे ‘इंद्रदेव’ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार से यहां होने वाले पहले टेस्ट में भी खलल डालने के इरादे में हैं।मन्नार की खाड़ी में आज पैदा हुए कम दबाव के एक नए क्षेत्र ने मैच के दौरान बारिश के अंदेशे को काफी बढ़ा दिया है।2004 और 2005 में यहां चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पिछले दो टेस्ट मैच वर्षा से बुरी तरह प्रभावित हुए थे।भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर 2004 में पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका था। फिर दिसंबर 2005 में भारत और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान शुरुआती तीन दिनों में खेल नहीं हो पाया था अक्टूबर 2003 में भारत और न्यूजीलैंड तथा नवंबर 2005 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच यहां वर्षा की वजह से रद्द कर दिए गए थे।चेन्नई को तीन साल बाद टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है।आज सुबह भी वर्षा की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को मैदान पर अभ्यास अधूरा छोड़ लौटना पड़ा।एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी निर्बाध पूरे हुए टेस्ट में भारत ने वेस्ट इंडीज को अक्टूबर 2002 में आठ विकेट से हराया हालांकि शनिवार और रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका, दोनों टीमों को नेट पर अभ्यास करने का पूरा मौका मिला था। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले 48 घंटों में तमिलनाडु और पांडिचेरी के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।स्टेडियम कर्मचारियों के माथे पर चिंता की रेखाएं साफ दिखाई दे रही। पिछली बारिश ने मैदान को बुरी तरह खराब कर दिया था और इसे सुधारने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।

छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट चिदम्बरम के पास

नई दिल्ली। छठे वेतन आयोग ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए नए वेतनमानों की सिफारिश करते हुए न्यूनतम वेतनमान 6,660 रुपए और अधिकतम 80,000 रुपए मासिक तय किया है।न्यायमूर्ति बी। एन। श्रीकृष्ण की अध्यक्षता वाले छठे वेतन आयोग ने नए वेतनमानों को 1 जनवरी 2006 से लागू करने की सिफारिश अपनी रिपोर्ट में दी है। 1. केन्द्र सरकार के अधिकारियों में सचिव और केबिनेट सचिव को अलग-अलग वेतनमान दिए गए हैं। केबिनेट सचिव के लिए 90,000 रुपए मासिक (निर्धारित) वेतन तय किया गया है।2. रिपोर्ट में कहा गया है कि ए-1 श्रेणी के शहरों के लिए आवास भत्ता मौजूदा दर 30 प्रतिशत पर ही रहेगा। लेकिन ए, बी-1 और बी-2 श्रेणी के शहरों में यह भत्ता बढ़ाकर 20 प्रतिशत तथा सी श्रेणी तथा अन्य शहर जो किसी श्रेणी में नहीं आते उनके लिए आवास भत्ता 10 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई है।3. रिपोर्ट के मुताबिक छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक नए वेतनमान लागू करने से 2008-09 में सरकार पर 12,561 करोड़ रुपए का बोझ आएगा।4. आयोग ने कहा है कि यदि उसके द्वारा सुझाए गए उपायों को लागू किया गया, तो 4586 करोड़ रुपए की बचत होगी और सरकार पर 7,975 करोड़ रुपए का ही बोझ पड़ेगा। आयोग के अनुसार ‘अरियर्स’ के भुगतान पर 18,060 करोड़ रुपए की एकबारगी अदायगी का अतिरिक्त बोझ सरकार को उठाना

5. रिपोर्ट में कहा गया है कि रक्षा सेवाओं के लिए भी नागरिक सेवाओं के वेतनमानों के समान ही ग्रेड मान्य होंगे, लेकिन सेनाओं में ब्रिगेडियर की रैंक तक सभी अधिकारियों को 6,000 रुपए और नर्सिंग सेवाओं के अधिकारियों को 4,200 रुपए तथा अधिकारियों से नीचे की सभी रैंक के कर्मियों को 1000 रुपए प्रतिमाह अलग से सैन्य सेवा वेतन के रुप में दिए जाएंगे।6. आवास और महंगाई भत्ते जैसे दूसरे भत्तों की गणना में सैन्य सेवा वेतन शामिल होगा, लेकिन सालाना वेतन वृद्धि में यह शामिल नहीं होगा।7. सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा के महानिदेशक को सर्वोच्च वेतनमान 80,000 रुपए (निर्धारित) में रखा गया है। 8. रक्षा सेनाओं में अधिकारी से नीचे के रैंक के लिए केवल दो ट्रेड समूह रखे गए हैं। इससे पहले के वाई और जेड ट्रेड समूह को मिला दिया गया है। एक्स समूह में आने वाले ट्रेड समूह के कर्मचारियों को 1400 रुपए महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। 9. पेंशन का भुगतान अंतिम पूर्ण वेतन के 50 प्रतिशत के बराबर किया जाएगा और इसमें पूर्ण पेंशन भुगतान के लिए 33 साल की नौकरी की शर्त भी नहीं होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 से 20 साल की सेवा के बाद नौकरी छोड़ने वालों को उदार सेवानिवृति पैकेज दिया जाएगा।10. सेवानिवृत्ति के बाद 80 वर्ष, 85 वर्ष, 90, 95 और 100 साल की उम्र तक पहुंचने वाले पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को अधिक दर पर पेशन दी जाएगी। 11. एकमुश्त पेंशन लेने के लिए नए सिरे से निर्धारण करने की भी सिफारिश रिपोर्ट में की गई है। 12. किसी सरकारी कर्मचारी की नौकरी पर रहते अचानक किसी घटना में मृत्यु की स्थिति में उसके परिवार को 10 साल की अवधि के लिए बढ़ी दर पर पेंशन का भुगतान किया जाएगा।
13. केन्द्रीय कर्मचारियों के वेतनमान ग्रेड भी 35 से घटाकर 20 कर दिए गए हैं। इन 20 ग्रेडों को चार अलग अलग वेतन बैंड पीबी-1, पीबी-2,पीबी-3 और पीबी-4 में बांटा गया हैं। वेतन बैंड के साथ पद के हिसाब से अलग-अलग ग्रेड वेतन भी रखी गई है। इससे ऊपर शीर्ष वेतनमान सचिव के लिए और इससे भी ऊपर एक अलग वेतनमान केबिनेट सचिव के लिए रखा गया है।14. इस तरह नए वेतनमान के हिसाब से सरकारी नौकरी में सबसे निचले पद पर भर्ती के समय पीबी-1 के लिए 4,860 रुप का बैंक वेतन और 1800 रुपए की ग्रेड वेतन सहित कुल वेतनमान 6,660 रुपए होगा। 15. इसके ऊपर महंगाई और आवास भत्ता अलग से देय होगा और सालाना वेतनवृद्धि भी इसी वेतनमान के हिसाब से तय की जाएगी। वेतन बैंड और उसके साथ लागू वेतन ग्रेड को मिलाकर उसका ढ़ाई प्रतिशत सालाना वेतनवृद्धि के रुप में लिया जाएगा। 16. रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी मामलों में सालाना वेतनवृद्धि का समय एक जुलाई होगा। किसी भी स्केल में छह महीने अथवा इससे अधिक रहने वाले कर्मचारी एक जुलाई को सालाना वेतनवृद्धि के योग्य होंगे।17. किसी भी श्रेणी के कर्मचारियों की पदोन्नति होने पर उसी वेतन बैंड में नए पद के हिसाब से ग्रेड वेतन बदल जाएगी।

आरके शर्मा को उम्रकैद

शिवानी हत्या कांड
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने सनसनीखेज शिवानी भटनागर हत्या मामले में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आर के शर्मा को सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत ने कहा कि बेहतर सर्विस रिकार्ड के कारण शर्मा को मृत्युदंड की सजा सुनाना सही नहीं है।
पत्रकार की जघन्य हत्या मामले में तीन अन्य दोषियों को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई। मामले की सुनवाई औपचारिक रूप से सोमवार को समाप्त हो गई। पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को सजा सुनाए जाने को लेकर यह मामला अपना अलग स्थान रखेगा।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार शास्त्री ने अभियोजन पक्ष की उस दलील को ठुकरा दिया कि दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। न्यायाधीश ने कहा कि पुलिस अधिकारी के रूप में आर के शर्मा का सर्विस रिकार्ड बेहतर रहा है और इस मामले में अत्यधिक कड़ी सजा की जरूरत नहीं है। खचाखच भरी अदालत में सजा सुनाते हुए न्यायाधीश ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि शर्मा का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। शर्मा के अलावा भाड़े के हत्यारे प्रदीप शर्मा, श्री भगवान और सत्यप्रकाश को मामले में सजा सुनाई गई।
नौ साल पुराने इस मामले में न्यायाधीश ने शर्मा पर 20 हजार रुपये का जबकि तीन अन्य दोषियों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी शर्मा और तीन अन्य आरोपियों को शिवानी की पूर्वी दिल्ली के एक अपार्टमेंट में 23 जनवरी 1999 को हत्या की साजिश रचने के मामले में 18 मार्च को दोषी ठहराया था।

प्रीति की नयी मुसीबत !


चर्चित पंजाबी पॉप गायक दलेर मेहंदी भले ही इन दिनों फिल्मों में कम गा रहे हों, लेकिन इससे उनके मेहनताने पर कोई असर नहीं पड़ा है, क्योंकि वे आज भी काम के एवज में अच्छी-खासी प्राइस पा रहे हैं। दरअसल, हाल ही में यह बात तब जगजाहिर हुई, जब पिछले दिनों अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने उनसे एंथम गीत गाने और अपनी आईपीएल क्रिकेट टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए मोहाली में पांच साल का अनुबंध साइन करने के लिए संपर्क किया। दलेर ने इस काम के एवज में प्रीति से भारी रकम मेहनताने के रूप में मांग की और जितनी प्राइस दलेर ने मांगी, उसे सुन प्रीति के होश उड़ गए। प्रीति ने दलेर से प्राइस कम करने के लिए कहा, लेकिन दलेर यह राशि कम करने को तैयार ही नहीं हुए। ऐसा होने से प्रीति निराश हो गई।
दलेर और प्रीति के बीच हुई बातचीत के बारे में जब संगीतकार साजिद को जानकारी मिली, तो उन्होंने खुद दलेर से बात की। उसके बाद दलेर ने प्रीति का यह अनुबंध आधे से भी कम कीमत में साइन करवा लिया। अब चर्चा है कि इस अनुबंध के अनुसार, दलेर मेहंदी जहां भी प्रीति की टीम क्रिकेट खेल रही होगी, उसका उत्साह बढ़ाने के लिए वहां मौजूद रहेंगे। हालांकि इस बारे में जब दलेर और प्रीति से संपर्क करने की कोशिश हुई, तो इन लोगों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

श्रीलंका की पकड़ मजबूत

प्रोविडेंस। श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान महेला जयवर्धने [136] के 22वें टेस्ट शतक की बदौलत अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 476 रन के स्कोर पर घोषित करने के बाद क्रिस गेल का अहम विकेट चटकाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
बाएं हाथ के गेंदबाज चमिंडा वास ने गेल को एलबीडब्लयू आउट कर वेस्टइंडीज को शुरुआती झटका दिया। वास ने टेस्ट मैचों में सातवीं बार गेल को पवेलियन भेजा। दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 29 रन बना लिए थे। नौ महीने में अपना पहला टेस्ट खेल रहे रामनरेश सरवन 21 और डेवोन स्मिथ 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
इससे पहले श्रीलंका ने सोमवार को चार विकेट पर 269 से आगे खेलना शुरू किया और जयवर्धने इस पारी में आकर्षण का केंद्र बने रहे। जयवर्धने ने 136 रन बनाकर टीम की तरफ से शीर्ष स्कोर बनाया। श्रीलंकाई कप्तान ने 189 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा किया। उन्होंने प्रसन्ना जयवर्धने [21 रन] के साथ छठे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। प्रसन्ना के पवेलियन लौटने के बाद उन्होंने वास के साथ सातवें विकेट के लिए 126 रन की अहम भागीदारी निभाई। जयवर्धने अपनी छह घंटे से ज्यादा की पारी में दो बार भाग्यशाली रहे। जब वह 39 रन और 126 रन पर थे तब दो बार उनका कैच छूट गया। वास ने नाबाद 54 रन की उपयोगी पारी खेलकर टीम को आठ विकेट पर 476 रन बनाने में मदद की।

Sunday, March 23, 2008

आडवाणी ने बनाया सोनिया को टारगेट

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी किताब में 1998 में सरकार के गठन और एक साल बाद सरकार के पतन पर अपनाई गई प्रक्रिया के मुद्दे पर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायणन पर प्रहार किए हैं।आडवाणी ने अपनी किताब में कांग्रेस अध्यक्ष एवं संप्रग प्रमुख सोनिया गाँधी पर भी हमला करते हुए आरोप लगाया कि सोनिया ने वाजपेयी सरकार को अस्थिर करने के लिए षड्‍यंत्र के बीज बोए। पूर्व उपप्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि सोनिया ने राष्ट्रपति भवन परिसर में बड़ा झूठ बोला कि सरकार बनाने के लिए उनके पास संख्या है।आडवाणी ने अपनी किताब में लिखा कि सरकार गठन करने के लिए अटलजी को आमंत्रित करने में राष्ट्रपति नारायणन के दस दिन के विलंब से बहुतों की भवें तनी। उन्होंने प्रधानमंत्री की नियुक्ति के लिए एक नई मिसाल यह कायम की कि अगर लोकसभा के किसी चुनाव से कोई त्रिशंकु संसद बनती है, जिसमें किसी पार्टी या चुनाव पूर्व गठबंधन को बहुमत नहीं मिलता है तो, सिर्फ उस व्यक्ति को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएगा जो सहयोगी पार्टियों की तरफ से पेश समर्थन-पत्रों के माध्यम से राष्ट्रपति को बहुमत हासिल करने की अपनी क्षमता के प्रति आश्वस्त करने में सफल रहता है। आडवाणी ने अपनी किताब 'माई कंट्री माई लाइफ' में लिखा है कि नारायणन ऐसा कर अपने पूर्व के दो राष्ट्रपतियों आर. वेंकटरमन और शंकरदयाल शर्मा की कार्रवाइयों से अलग हो गए, जिन्होंने बिना यह निर्धारित किए अकेली सबसे बड़ी पार्टी या चुनाव पूर्व गठबंधन के नेता को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया कि सदन में विश्वास मत हासिल करने की उनकी क्षमता है या नहीं।पूर्व उपप्रधानमंत्री ने उच्चतम न्यायालय के 1994 के प्रसिद्ध बोम्मई फैसले और साथ ही सरकारिया आयोग की रिपोर्ट का दृष्टांत देते हुए कहा कि राज्यपाल सबसे बड़ी पार्टी या चुनाव पूर्व गठबंधन के नेता को सरकार के गठन के लिए आमंत्रित करने के लिए बाध्य हैं। उस नेता को सदन का विश्वास हासिल है या नहीं इसका फैसला राजभवन में नहीं बल्कि विधानसभा के सदन में होना चाहिए।आडवाणी का कहना है संविधान की यह भावना रहते हुए भारत के राष्ट्रपति संभवत: प्रधानमंत्री की नियुक्ति की किसी भिन्न प्रक्रिया को वैधता नहीं दे सकते। एक्टिविस्ट राष्ट्रपति के रूप में मशहूर नारायणन ने अटलजी से बहुमत हासिल करने की एनडीए की क्षमता के प्रदर्शन के लिए समर्थन-पत्र पेश करने को कहा। इसने कांग्रेस पार्टी को हमारे कुछ संभावित सहयोगियों को तोड़ लेने के लिए कुछ नाकाम नापाक राजनीतिकरण करने का मौका दिया।आडवाणी के अनुसार कांग्रेस अपने इस प्रयास में नाकाम रही, लेकिन 1998 में राष्ट्रपति से मिले अप्रत्यक्ष प्रोत्साहन ने 1999 में गहराई में जड़े जमाई अस्थिरता की उसकी प्रवृति को मजबूत किया। वाजपेयी राष्ट्रपति की माँगों को पूरा करने में कामयाब रहे और 1998 के मार्च माह में उन्हें इस आधार पर प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई गई कि वह दस दिन के अंदर लोकसभा में अपना बहुमत साबित कर देंगे।आडवाणी ने कहा कि सरकार निर्माण से पहले कांग्रेस ने भाजपा से इतर एक विकल्प तैयार करने की कोशिश की। अंतत: सत्ता की लालसा पर प्राथमिक गणित का तर्क विजयी रहा। पूर्व उपप्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति नारायणन से मुलाकात करने के बाद सोनिया गाँधी ने माना हमारे पास सरकार गठन के लिए कोई संख्या नहीं है इसलिए हम कोई दावेदारी पेश नहीं कर रहे हैं।आडवाणी ने कहा कि उनके (सोनिया के) बयान से यह साफ है कि जिस चीज ने उन्हें (सरकार गठन की) दावेदारी पेश करने से रोका वह आवश्यक संख्या जुटाने में असफलता थी द कि यह समझ है कि कांग्रेस को जनादेश से वंचित किया गया है।आडवाणी ने अपनी किताब में कहा कि मैं यहाँ यह बात इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि उनके (सोनिया के) शब्द वाजपेयी सरकार को अस्थिर करने की मंशा, बल्कि साजिश के बीज को ढँकते हैं, जो मई 1999 में राष्ट्रपति भवन के परिसर में कहे गए एक बड़े झूठ में प्रतिबिंबित हुए। पूर्व उपप्रधानमंत्री ने इसके बाद 1999 के आरंभ में 13 महीने की वाजपेयी सरकार के पतन से कुछ दिन पहले के घटनाक्रम का जिक्र किया है।आडवाणी ने पोखरण परमाणु परीक्षण, वाजपेयी की लाहौर बस यात्रा और केन्द्रीय बजट की तरफ इशारा करते हुए कहा कि बम, बस और बजट के सकारात्मक विकास से चिंतित होकर कांग्रेस गैर कांग्रेस सरकारों को अस्थिर करने के अपने पुराने खेल में लौट गई। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने तमिलनाडु की द्रमुक सरकार की बर्खास्तगी की माँग की। यह ऐसी माँग थी, जिसे वाजपेयी सरकार कबूल नहीं कर सकती थी।आडवाणी ने कहा कि 14 अप्रैल 1999 को अन्नाद्रमुक ने एनडीए सरकार से समर्थन वापस ले लिया। एक बार फिर राष्ट्रपति नारायणन ने राजनीतिक घटनाक्रम में प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने प्रधानमंत्री वाजपेयी से तीन दिन के अंदर विश्वासमत हासिल करने को कहा। उन्होंने कहा कि इतने छोटे से काल में भी राजग अनेक छोटी पार्टियों का समर्थन हासिल करने में सक्षम रहा, लेकिन अंतत: विश्वासमत में एक मत से वाजपेयी सरकार हार गई।

खबरों मे रहना राखी से सीखें


आयटम गर्ल राखी सावंत हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चित रहती हैं। अब बड़े बैनर भी राखी में रूचि लेने लगे हैं। राकेश रोशन जैसे निर्माता की अगली फिल्म ‘क्रेजी 4’ में राखी पर फिल्माया गया आयटम सांग है। जब राकेश रोशन ने राखी को इस गाने का प्रस्ताव दिया था तभी से राखी बेहद उत्साहित हैं और इन दिनों वे राकेश रोशन की जमकर तारीफ कर रही हैं। राखी के मुताबिक ‘क्रेजी 4’ का निर्देशन राकेश ने नहीं किया है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फिल्म में पूरी रूचि ली। राकेश ने राखी को वज़न कम करने को कहा और इस गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने राखी की पोषाख, मैकअप, हेअर स्टाइल पर बारीकी से नजर रखी।राखी कहती हैं ‘मैं भगवान को धन्यवाद देना चाहूँगी कि मुझे राकेश रोशन जैसे निर्माता ने अपनी फिल्म में अवसर दिया। मैंने उनके कारण न केवल अपना वजन कम किया बल्कि इस गाने के लिए अपना पूरा लुक बदल लिया। ‘देखता है तू क्या’ में मैं बिलकुल नए अवतार में नजर आऊँगी और इसका सारा श्रेय राकेश जी को जाता है। मुझे विश्वास है कि यह गाना सिनेमाघर में देख दर्शक झूम उठेंगे।‘

80 रन दूर दस हजारी क्लब से




119 टेस्टों में 55।11 के औसत से 9920 रन बना चुके

द्रविड़ अभी ६ नम्बर पर है

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 मार्च से शुरू होने वाली तीन टेस्टों की क्रिकेट श्रृंखला में दस हजारी क्लब में शामिल हो जाएँगे।द्रविड़ अब तक 119 टेस्टों में 55.11 के औसत से 9920 रन बना चुके हैं और 10 हजार रन का आँकड़ा छूने से मात्र 80 रन दूर हैं। पूरी संभावना है कि 26 मार्च से चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट में ही वह यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे।दस हजार टेस्ट रन बनाने वाले खिलाडि़यों के विशिष्ट क्लब में अभी तक वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, भारत के सचिन तेंडुलकर और सुनील गावस्कर तथा ऑस्ट्रेलिया के एलेन बार्डर और स्टीव वा शामिल हैं।इस विशिष्ट क्लब में लारा 131 टेस्टों में 11953 रन बनाकर शीर्ष पर हैं, जबकि सचिन 146 टेस्टों में 11782 रनों के साथ दूसरे, बार्डर 156 टेस्टों में11174 रनों के साथ तीसरे, स्टीव 168 टेस्टों में 10927 रनों के साथ चौथे और गावस्कर 125 टेस्टों में 10122 रनों के साथ पाँचवें स्थान पर हैं।द्रविड़ इस सूची में छठे और मौजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (116 टेस्ट, 9776 रन) सातवें स्थान पर हैं।द्रविड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में एक और उपलब्धि भी हासिल कर सकते हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। अभी तक मास्टर ब्लास्टर सचिन को ही यह उपलब्धि हासिल है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 टेस्टों में 1202 रन बनाए हैं। द्रविड 15 टेस्टों में 954 रन बनाकर दूसरे नम्बर पर हैं।

दलाई लामा दिल्ली में

नयी दिल्ली। तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा बौद्ध धर्म पर प्रवचन के सिलसिले में कल शाम यहां पहुंचे। उम्मीद है कि वे राजधानी में प्रवास के दौरान तिब्बत के मौजूदा हालात के बारे में राजनेताओं से मुलाकात करेंगे।दलाई लामा के दिल्ली पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही चीनी दूतावास में जबरन घुस रहे 33 तिब्बती प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था।उनका दिल्ली दौरा इस मायने में भी अहम है कि अमेरिका में प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कल हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित तिब्बत की निर्वासित सरकार के मुख्यालय में तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता से मुलाकात के बाद तिब्बत में हिंसक घटनाओं की जांच किसी बाहरी एवं स्वतंत्र एजेंसी से कराने की बात की थी।उन्होंने दलाई लामा को “अहिंसा का अवतार” की संज्ञा देते हुए तिब्बत में हुई हिंसा में उनका नाम घसीटे जाने पर चिंता जताई।हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि दलाई लामा भारतीय नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

सौरव को “यंग एचीवर” पुरस्कार


कोलकाता। भारतीय क्रिकेट में सीनियर और युवा खिलाडियों को लेकर चल रही गर्मागर्म बहस के बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कल यहां “यंग एचीवर्स” पुरस्कार से नवाजा गया।इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) ने गांगुली को “यंग लीडर्स फोरम” का “यंग एचीवर्स अवार्ड” प्रदान किया। पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण करते ही गांगुली ने अपने आलोचकों पर चुटकी लेते हुये कहा “इस पुरस्कार से पहले जुड़ा “यंग” यानी “युवा” शब्द बहुत विशेष है। इससे मुझे निश्चित रूप से भविष्य के लिए प्ररेणा मिलेगी।” गांगुली ने कहा “जिस देश में युवा और अनुभव के बीच इतनी जबरदस्त बहस चल रही हो वहां ऐसा पुरस्कार पाना सुखद अहसास देता है जिसके साथ युवा शब्द जुड़ा हो।”
पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि यदि चयनकर्ता उन्हें मौका देते है तो वह एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैचों में भी खेलने के लिए तैयार है। गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन का विश्वास व्यक्त किया।

अब्बास मस्तान ने दर्शकों को एंटरटेनिंग फिल्म दी है

प्रेम, आपसी संबंध और संबंधों में छल-कपट की कहानियां हमें अच्छी लगती हैं। अगर उनमें अपराध मिल जाए तो कहानी रोचक एवं रोमांचक हो जाती है। साहित्य, पत्रिकाएं और अखबार ऐसी कहानियों से भरे रहते हैं। फिल्मों में भी रोमांचक कहानियों की यह विधा काफी पॉपुलर है। हम इस विधा को सिर्फ थ्रिलर फिल्मों के नाम से जानते हैं। निर्देशक अब्बास मस्तान ऐसी फिल्मों में माहिर हैं। हालांकि उनकी 36 चाइना टाउन और नकाब को दर्शकों ने उतना पसंद नहीं किया था। इस बार वे फॉर्म में दिख रहे हैं।
रणवीर और राजीव सौतेले भाई हैं। ऊपरी तौर पर दोनों के बीच भाईचारा दिखता है, लेकिन छोटा भाई ग्रंथियों का शिकार है। वह अंदर ही अंदर सुलगता रहता है। उसे लगता है कि बड़ा भाई रणवीर हमेशा उस पर तरस खाता रहता है। वह उसके प्रेम को भी उसका दिखावा समझता है। रणवीर घोड़ों के धंधे में है। उसमें आगे रहने की ललक है और वह हमेशा जीतने की कोशिश में रहता है। दूसरी तरफ राजीव को शराब की लत लग गई है। रणवीर की जिंदगी में दो लड़कियां हैं। एक तो उसकी नयी-नयी बनी प्रेमिका सोनिया और दूसरी सोफिया, जो उसकी सेक्रेटरी है। राजीव की नजर सोनिया पर पड़ती है तो वह भाई से वादा करता है कि अगर उसकी शादी सोनिया से हो जाए तो वह शराब छोड़ देगा। रणवीर अपने पनपते प्रेम की कुर्बानी देता है। शादी के बाद भी राजीव की आदतें नहीं बदलतीं। ऐसे में सोनिया और रणवीर करीब आ जाते हैं। राजीव को इसकी भनक लगती है और फिर नए नाटकीय मोड़ आते हैं। इस दरम्यान एक हत्या भी हो जाती है। उस हत्या की गुत्थी सुलझाने आरडी और मिनी आते हैं। उनके आने के बाद फिल्म में हंसी के पल आते हैं। ऊपरी तौर पर वर्णित इस कहानी के कई पेंच हैं। चूंकि यह थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री है, इसलिए कहानी बता देना उचित नहीं होगा। बस यों समझिए कि हर किरदार दूसरे के खिलाफ साजिश रचने में लगा है। लेखक शिराज अहमद ने पटकथा को इतना चुस्त और रहस्यपूर्ण रखा है कि हर सिक्वेंस के बाद शक की सूई किसी और दिशा में घूम जाती है। थ्रिलर फिल्मों का यही आनंद है कि अंत-अंत तक दर्शक असमंजस में रहें। अब्बास मस्तान रेस में दर्शकों का असमंजस बनाए रखते हैं।
सैफ अली खान की निजी जिंदगी में जो भी चल रहा हो, बतौर एक्टर वे ग्रो कर रहे हैं। उन्होंने कूल अंदाज में इस किरदार को निभाया है। अक्षय खन्ना असुरक्षित और कायर भाई के रूप में अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय करते हैं। उनकी प्रतिभा का फिल्मों में सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। अनिल कपूर एक बार फिर साबित करते हैं कि वे हर तरह के रोल में जंचते हैं। अभिनेत्रियों में बेवकूफ मिनी के रोल में समीरा रेड्डी अपनी भावमुद्राओं से हंसने का मौका देती हैं। बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ का उपयोग ग्लैमर के लिए किया गया है। उन्हें थोड़े भावपूर्ण दृश्य भी दिए गए हैं, जिनमें दोनों अभिनय करने की कोशिश करती दिखती हैं।
फिल्म का तकनीकी पक्ष उपयुक्त और उत्तम है। चेज के दृश्य हों या रोमांचक एक्शन के सिक्वेंस ़ ़ ़कैमरामैन ने उन्हें खूबसूरती से पेश किया है। साउथ अफ्रीका के डरबन और केप टाउन शहर का वैभव दिखता है। बैकग्राउंड संगीत में सलीम-सुलेमान ने रहस्य बढ़ाने में निर्देशक की मदद की है। प्रीतम का संगीत पॉपुलर टेस्ट का है।
होली के मौके पर अब्बास मस्तान ने दर्शकों को एंटरटेनिंग फिल्म दी है। बस एक ही बात खलती है कि फिल्म के सारे किरदार बुरे स्वभाव के हैं। क्या आज की दुनिया ऐसी ही हो गई है?

साइडबाटम के तूफान में उड़े कीवी

नेपियर। तेज गेंदबाज रेयान साइडबाटम की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एवं अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन 176 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
साइडबाटम ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 47 रन देकर सात कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया। रही सही कसर उनके जोड़ीदार स्टुअर्ट क्लार्क ने पूरी कर दी। उन्होंने 54 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। मेजबान टीम अपनी पहली पारी में चायकाल के कुछ ही समय बाद महज 168 रन पर धराशाई हो गई। अपना अंतिम टेस्ट खेल रहे स्टीफन फ्लेमिंग ने सर्वाधिक 59 रन और ओपनर जेमी होव ने 44 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद साइडबाटम के कहर के आगे न्यूजीलैंड की पूरी टीम नतमस्तक हो गई। उसके आठ बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए।
साइडबाटम ने हेमिल्टन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार हैट्रिक बनाते हुए दस विकेट झटके थे। वह इस सीरीज में अब तक कुल 23 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कीर्तिमान संयुक्त रूप से डेरेन गफ और एंड्रयू कैडिक के पास था। गफ ने 1996-97 में और कैडिक ने 2001-02 में 19 विकेट लिए थे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 91 रन बना लिए थे। स्टंप के समय एंड्रयू स्ट्रास 42 रन और केविन पीटरसन सात रन बनाकर खेल रहे थे।
हालांकि दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान माइकल वान चार रन बनाकर क्रिस मार्टिन की गेंद पर ब्रेंडन मैक्कुलम को कैच थमा बैठे। उस समय टीम का कुल स्कोर पांच रन था। लेकिन उसके बाद एंड्रयू स्ट्रास और ओपनर एलेस्टेयर कुक ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। कुक 37 रन बनाकर स्पिनर जीतन पटेल का शिकार बने। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में शनिवार के स्कोर सात विकेट पर 240 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसकी पूरी टीम 253 रन बनाकर आउट हो गई।
न्यूजीलैंड की ओर से पहला टेस्ट खेल रहे युवा तेज गेंदबाज टिम साउथी ने पांच विकेट लिए। दोनों टीमें सीरीज में एक-एक से बराबरी पर हैं।

चैंपियंस ट्राफी में भारत का पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया से

दुबई। भारतीय टीम 13 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में विश्व विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने चैंपियंस ट्राफी में अभियान की शुरुआत करेगी।

आस्ट्रेलिया में संपन्न कड़वाहटपूर्ण त्रिकोणीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा। त्रिकोणीय सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने बेस्ट ऑफ द थ्री फाइनल में मेजबानों को 2-0 से मात दी थी। मेजबान पाकिस्तान का शुरुआती मुकाबला 2004 के विजेता और 2006 के उप विजेता वेस्टइंडीज से 11 सितंबर को लाहौर में होगा। लाहौर के अलावा इस प्रतियोगिता का आयोजन कराची और रावलपिंडी में कराया जाएगा। चैंपियंस ट्राफी में दुनिया की शीर्ष आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

भारत का दूसरा लीग मुकाबला वेस्टइंडीज से कराची में 16 सितंबर को होगा जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से उसका सामना लाहौर में 20 सितंबर को होगा। आठ टीमों को वरीयता के आधार पर दो समूहों में बांटा गया है। पहला सेमीफाइनल कराची के नेशनल स्टेडियम में 24 सितंबर को खेला जाएगा जबकि इसके अगले दिन रावलपिंडी में दूसरा सेमीफाइनल होगा। गद्दाफी स्टेडियम में 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला होगा। इसी स्टेडियम में 1996 में विश्वकप का फाइनल खेला गया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने विज्ञप्ति में कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षा का जायजा जून में लिया जाएगा।

वर्ष 2006 में हुए टूर्नामेंट में 29 दिन में 21 मैच खेले गए थे वहीं इस बार 17 दिन में सिर्फ 15 मैच ही खेले जाएंगे।

वरीयता के अनुसार दो ग्रुप इस प्रकार हैं

ग्रुप ए - आस्ट्रेलिया [1], भारत [4], पाकिस्तान [5] और वेस्टइंडीज [8]।

ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका [2], न्यूजीलैंड [3], श्रीलंका [6] और इंग्लैंड [7]।

कार्यक्रम इस प्रकार है।

11 सितंबर - पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज [लाहौर]
12 सितंबर - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका [कराची]
13 सितंबर - आस्ट्रेलिया बनाम भारत [लाहौर]
14 सितंबर - इंग्लैंड बनाम श्रीलंका [कराची]
15 सितंबर - दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड [रावलपिंडी]
16 सितंबर - वेस्टइंडीज बनाम भारत [कराची]
17 सितंबर - पाकिस्तान बनाम आस्ट्रेलिया [रावलपिंडी]
18 सितंबर - दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका [लाहौर]
19 सितंबर - इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड [रावलपिंडी]
20 सितंबर - पाकिस्तान बनाम भारत [लाहौर]
21 सितंबर - आस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज [कराची]

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका [रावलपिंडी]
24 सितंबर - पहला सेमीफाइनल [कराची]
25 सितंबर - दूसरा सेमीफाइनल [रावलपिंडी]
28 सितंबर - फाइनल [लाहौर]