Sunday, March 23, 2008

चैंपियंस ट्राफी में भारत का पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया से

दुबई। भारतीय टीम 13 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में विश्व विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने चैंपियंस ट्राफी में अभियान की शुरुआत करेगी।

आस्ट्रेलिया में संपन्न कड़वाहटपूर्ण त्रिकोणीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा। त्रिकोणीय सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने बेस्ट ऑफ द थ्री फाइनल में मेजबानों को 2-0 से मात दी थी। मेजबान पाकिस्तान का शुरुआती मुकाबला 2004 के विजेता और 2006 के उप विजेता वेस्टइंडीज से 11 सितंबर को लाहौर में होगा। लाहौर के अलावा इस प्रतियोगिता का आयोजन कराची और रावलपिंडी में कराया जाएगा। चैंपियंस ट्राफी में दुनिया की शीर्ष आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

भारत का दूसरा लीग मुकाबला वेस्टइंडीज से कराची में 16 सितंबर को होगा जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से उसका सामना लाहौर में 20 सितंबर को होगा। आठ टीमों को वरीयता के आधार पर दो समूहों में बांटा गया है। पहला सेमीफाइनल कराची के नेशनल स्टेडियम में 24 सितंबर को खेला जाएगा जबकि इसके अगले दिन रावलपिंडी में दूसरा सेमीफाइनल होगा। गद्दाफी स्टेडियम में 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला होगा। इसी स्टेडियम में 1996 में विश्वकप का फाइनल खेला गया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने विज्ञप्ति में कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षा का जायजा जून में लिया जाएगा।

वर्ष 2006 में हुए टूर्नामेंट में 29 दिन में 21 मैच खेले गए थे वहीं इस बार 17 दिन में सिर्फ 15 मैच ही खेले जाएंगे।

वरीयता के अनुसार दो ग्रुप इस प्रकार हैं

ग्रुप ए - आस्ट्रेलिया [1], भारत [4], पाकिस्तान [5] और वेस्टइंडीज [8]।

ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका [2], न्यूजीलैंड [3], श्रीलंका [6] और इंग्लैंड [7]।

कार्यक्रम इस प्रकार है।

11 सितंबर - पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज [लाहौर]
12 सितंबर - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका [कराची]
13 सितंबर - आस्ट्रेलिया बनाम भारत [लाहौर]
14 सितंबर - इंग्लैंड बनाम श्रीलंका [कराची]
15 सितंबर - दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड [रावलपिंडी]
16 सितंबर - वेस्टइंडीज बनाम भारत [कराची]
17 सितंबर - पाकिस्तान बनाम आस्ट्रेलिया [रावलपिंडी]
18 सितंबर - दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका [लाहौर]
19 सितंबर - इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड [रावलपिंडी]
20 सितंबर - पाकिस्तान बनाम भारत [लाहौर]
21 सितंबर - आस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज [कराची]

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका [रावलपिंडी]
24 सितंबर - पहला सेमीफाइनल [कराची]
25 सितंबर - दूसरा सेमीफाइनल [रावलपिंडी]
28 सितंबर - फाइनल [लाहौर]

No comments: