Sunday, March 23, 2008

80 रन दूर दस हजारी क्लब से




119 टेस्टों में 55।11 के औसत से 9920 रन बना चुके

द्रविड़ अभी ६ नम्बर पर है

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 मार्च से शुरू होने वाली तीन टेस्टों की क्रिकेट श्रृंखला में दस हजारी क्लब में शामिल हो जाएँगे।द्रविड़ अब तक 119 टेस्टों में 55.11 के औसत से 9920 रन बना चुके हैं और 10 हजार रन का आँकड़ा छूने से मात्र 80 रन दूर हैं। पूरी संभावना है कि 26 मार्च से चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट में ही वह यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे।दस हजार टेस्ट रन बनाने वाले खिलाडि़यों के विशिष्ट क्लब में अभी तक वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, भारत के सचिन तेंडुलकर और सुनील गावस्कर तथा ऑस्ट्रेलिया के एलेन बार्डर और स्टीव वा शामिल हैं।इस विशिष्ट क्लब में लारा 131 टेस्टों में 11953 रन बनाकर शीर्ष पर हैं, जबकि सचिन 146 टेस्टों में 11782 रनों के साथ दूसरे, बार्डर 156 टेस्टों में11174 रनों के साथ तीसरे, स्टीव 168 टेस्टों में 10927 रनों के साथ चौथे और गावस्कर 125 टेस्टों में 10122 रनों के साथ पाँचवें स्थान पर हैं।द्रविड़ इस सूची में छठे और मौजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (116 टेस्ट, 9776 रन) सातवें स्थान पर हैं।द्रविड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में एक और उपलब्धि भी हासिल कर सकते हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। अभी तक मास्टर ब्लास्टर सचिन को ही यह उपलब्धि हासिल है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 टेस्टों में 1202 रन बनाए हैं। द्रविड 15 टेस्टों में 954 रन बनाकर दूसरे नम्बर पर हैं।

No comments: