चेन्नई। वीरेंद्र सेहवाग ने मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में महज 194 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया है।
सेहवाग ने अपने दोहरे शतक में 32 चौके और 2 छक्के जड़े हैं। इससे पहले सेहवाग के साथ मिलकर 200 से भी ज्यादा रनों की साझेदारी निभाने के बाद वसीम जाफर भारत के पहले विकेट के रुप में आउट होकर पवैलियन लौटे। भोजनकाल के कुछ देर बाद जाफर 73 रनों के निजी स्कोर पर पॉल हैरिस की गेंद पर जैक्स कैलिस को कैच थमा बैठे।
उन्होंने 166 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए।
जाफर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए राहुल द्रविड़ आए हैं।
भारत की तरह ही मेहमान गेंदबाजों को इस बेजान पिच पर विकेट हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
No comments:
Post a Comment