Sunday, March 23, 2008

दलाई लामा दिल्ली में

नयी दिल्ली। तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा बौद्ध धर्म पर प्रवचन के सिलसिले में कल शाम यहां पहुंचे। उम्मीद है कि वे राजधानी में प्रवास के दौरान तिब्बत के मौजूदा हालात के बारे में राजनेताओं से मुलाकात करेंगे।दलाई लामा के दिल्ली पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही चीनी दूतावास में जबरन घुस रहे 33 तिब्बती प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था।उनका दिल्ली दौरा इस मायने में भी अहम है कि अमेरिका में प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कल हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित तिब्बत की निर्वासित सरकार के मुख्यालय में तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता से मुलाकात के बाद तिब्बत में हिंसक घटनाओं की जांच किसी बाहरी एवं स्वतंत्र एजेंसी से कराने की बात की थी।उन्होंने दलाई लामा को “अहिंसा का अवतार” की संज्ञा देते हुए तिब्बत में हुई हिंसा में उनका नाम घसीटे जाने पर चिंता जताई।हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि दलाई लामा भारतीय नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

No comments: