Sunday, March 23, 2008

सौरव को “यंग एचीवर” पुरस्कार


कोलकाता। भारतीय क्रिकेट में सीनियर और युवा खिलाडियों को लेकर चल रही गर्मागर्म बहस के बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कल यहां “यंग एचीवर्स” पुरस्कार से नवाजा गया।इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) ने गांगुली को “यंग लीडर्स फोरम” का “यंग एचीवर्स अवार्ड” प्रदान किया। पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण करते ही गांगुली ने अपने आलोचकों पर चुटकी लेते हुये कहा “इस पुरस्कार से पहले जुड़ा “यंग” यानी “युवा” शब्द बहुत विशेष है। इससे मुझे निश्चित रूप से भविष्य के लिए प्ररेणा मिलेगी।” गांगुली ने कहा “जिस देश में युवा और अनुभव के बीच इतनी जबरदस्त बहस चल रही हो वहां ऐसा पुरस्कार पाना सुखद अहसास देता है जिसके साथ युवा शब्द जुड़ा हो।”
पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि यदि चयनकर्ता उन्हें मौका देते है तो वह एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैचों में भी खेलने के लिए तैयार है। गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन का विश्वास व्यक्त किया।

No comments: