Friday, May 9, 2008

युवी व धोनी शीर्ष पर पहुंचने के लिए जोर आजमाइश करेगे

दिल्ली डेयरडेविल्स के जबड़े से जीत खींचकर एक बार फिर विजयपथ पर लौटी महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और शुरुआती झटकों के बाद सफलता के घोडे़ पर सवार युवराज सिंह की किंग्स इलेवन पंजाब शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचने के लिए जोर आजमाइश करेंगी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ में से पांच मैच जीतकर 10 अंक हासिल किए हैं जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के भी सात मैचों में पांच बार विजय के साथ 10 अंक हैं। पंजाब की टीम इस समय अंकतालिका में शीर्ष पर है और वह सुपर किंग्स को हराकर अपना स्थान बरकरार रखना चाहेगी जबकि धोनी की टीम के पास भी उसे हराकर 12 अंकों के साथ अंकतालिका में सिरमौर बनने का मौका होगा।
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने बृहस्पतिवार को आखिरी गेंद तक खिंचे बेहद रोमांचक मुकाबले में डेयरडेविल्स को चार विकेट से हराकर लगातार तीन मैचों से मिल रही हार के सिलसिले को तोड़ दिया था। पंजाब की टीम शनिवार को होने वाले मैच में सुपर किंग्स से अपने पिछले मैच में हुई हार का बदला भी लेना चाहेगी। इन दोनों टीमों के बीच 19 अप्रैल को हुए पिछले मुकाबले में सुपर किंग्स ने पंजाब को 33 रन से हरा दिया था। उस मैच में धोनी की टीम ने माइक हसी के तूफानी शतक और मैथ्यू हेडन तथा सुरेश रैना की जोरदार बल्लेबाजी की बदौलत जीत हासिल की थी मगर इस मैच में नजारा बदला हुआ होगा।

सुपर किंग्स की टीम से हसी, हेडन और कीवी आलराउंडर जैकब ओरम की अपने देश की तरफ से खेलने के लिये विदाई हो चुकी है जिसका खामियाजा सुपर किंग्स को लगातार तीन मैच हारकर भुगतना पड़ा है। पंजाब भी हालांकि ब्रेट ली के रूप में अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की सेवाओं से महरूम हो गया है मगर उसे सुपर किंग्स के मुकाबले कम नुकसान हुआ है क्योंकि उसकी टीम में ऑस्ट्रेलिया अथवा किसी अन्य मजबूत टीम का कोई दूसरा स्टार खिलाड़ी शामिल नहीं है। पंजाब के लिए कुमार संगकारा, युवराज सिंह, शॉन मार्श तथा जेम्स होप्स के साथ-साथ टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा उसके पास इरफान पठान, शांतकुमारन श्रीसंत, विक्रम राजवीर सिंह तथा पीयूष चावला के रूप में बेहतरीन गेंदबाज भी हैं।

किंग्स इलेवन की पिछले लगातार पांच मैचों में जीत में टीमवर्क का असर साफ नजर आया है। ऐसे में उसे रोकना धोनी की टीम के लिये आसान नहीं होगा। दूसरी ओर, हसी हेडन और ओरम के जाने से लगे झटके से उबरकर खुद को अन्य टीमों के लिए फिर से बड़ी चुनौती के रूप में पेश करने की कोशिश में जुटे सुपर किंग्स ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है जिसका असर डेयरडेविल्स के खिलाफ बृहस्पतिवार को को हुए मैच में नजर भी आया। कप्तान धोनी ने निचले क्रम में आने के बजाय खुद को प्रोन्नत किया। उन्होंने पांचवें के बजाय तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और तेज शुरुआत के बाद रनों की रफ्तार को बरकरार रखा। उनका विशेषज्ञ बल्लेबाज सुब्रहमंयम बद्रीनाथ को निचले क्रम पर भेजने का दांव भी ठीक बैठा जिन्होंने डेयरडेविल्स की मुट्ठी में आ चुके मैच को मनप्रीत गोनी के साथ अपनी टीम के पक्ष में करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।

सुपर किंग्स की बल्लेबाजी अब मुख्य रूप से धोनी, रैना, एल्बी मोर्कल और बद्रीनाथ के पर निर्भर करती है जबकि गेंदबाजी का दारोमदार गोनी, मखाया एंटिनी, एल्बी मोर्कल और जादुई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन पर है। अब देखना यह है कि सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच वर्चस्व की होड़ में कौन आगे निकलता है।

कर्नाटक में चुनाव कल

कर्नाटक के 11 जिलों की 89 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को होने वाले प्रथम चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

पुलिस महानिदेशक आर श्री कुमार ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों पर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि अर्धसैनिक बल, राज्य पुलिस, रिजर्व पुलिस बल और होमगार्ड के लगभग 58 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। मतदान के लिए 18562 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 3500 मतदान केंद्र संवेदनशील और 6252 अति संवेदनशील के रूप में चिह्नित किए गए हैं। देश में कर्नाटक ऐसा पहला राज्य है जहां परिसीमन के बाद विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं।

एक करोड़ 72 लाख 88 हजार 358 मतदाता कल पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल [सेक्युलर] के नेता एच डी कुमारस्वामी, पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धरमैया, पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार [कांग्रेस], डी एच शंकरमूर्ति, [भाजपा], एच विश्वनाथ [कांग्रेस] और एच डी रेवन्ना, जद [एस] समेत 950 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।

प्रथम चरण में बेंगलूर [शहर], बेंगलूर [ग्रामीण], रामनगरम [मध्य], तुमकुर, चिक्काबल्लापुर, कोलार, हासन, कोडागू, मैसूर और चामराजनगर जिलों में मतदान होगा।

इस चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा है। राज्य के किसी हिस्से से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर चुनाव आयोग के कडे़ रुख के कारण पूरे राज्य में प्रचार के दौरान बैनर, पोस्टर, झंडे और शोर करते लाउडस्पीकर दिखाई नहीं दिए।

प्रथम चरण की 89 सीटों के लिए होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस, भाजपा और जद-एस सहित सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। ये क्षेत्र वोकालिंगा जाति और किसानों के मजबूत आधार वाले हैं। इस क्षेत्र से वर्ष 2004 के चुनावों में जद-एस ने 36, कांग्रेस ने 28 और भाजपा ने 15 सीटें जीती थीं। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान क्रमश: 16 और 22 मई को होगा। मतगणना 25 मई को होगी।

सहयोगी जद-एस के समर्थन देने से मना किए जाने के बाद भाजपा नीत गठबंधन सरकार के पिछले वर्ष नवंबर में गिर जाने के कारण कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव हो रहे हैं।

Thursday, May 8, 2008

लारा अपनी पहचान प्रतिभा संपन्न अभिनेत्री के रूप में बनाना चाहती हैं


पिछले वर्ष लारा दत्ता बड़े बैनर्स की मल्टीस्टारर फिल्मों की शोभा बनी हुई थीं। यशराज बैनर की झूम बराबर झूम बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई और पार्टनर थोड़ी सफल हुई, तो इसका श्रेय लारा के हिस्से में नहीं आया। शायद लारा भी अब इस बात को समझ गई हैं कि बड़े बैनर की फिल्मों में होने मात्र से ही सफलता और प्रशंसा नहीं मिलती!
लारा ने यह भी महसूस किया कि अगर वे इसी तरह स्टार अभिनेत्रियों की भीड़ का हिस्सा मात्र बनकर रहेंगी, तो उनकी अभिनय प्रतिभा से दर्शक भी अनजान रहेंगे। ऐसे में उन्होंने अब परफॉर्मेस ओरिएंटेड रोल की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर लिया है। दरअसल, अब वे जान गई हैं कि अगर खुद को अच्छी अभिनेत्री के रूप में स्थापित करना है, तो सशक्त भूमिकाएं स्वीकार करनी ही पड़ेगी। भले ही ऐसी भूमिकाएं छोटे बजट की फिल्मों में ही क्यों न हों?
कहा यह भी जा रहा है कि लारा ने इस दिशा में प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। सुधीर मिश्रा की बहुचर्चित फिल्म और देवदास में पारो की भूमिका में लारा की अभिनय प्रतिभा कसौटी पर होगी! और देवदास में शाइनी आहूजा और चित्रांगदा सिंह जैसे सधे हुए कलाकारों के समक्ष लारा भी अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को चकित करने की इच्छा रखती हैं।

सुधीर मिश्रा की फिल्म में पारो की सशक्त भूमिका को लेकर लारा बेहद उत्साहित हैं। हालांकि उन्होंने बड़े बैनर की फिल्मों से दूरी अभी तक नहीं बनाई है। वे श्री अष्टविनायक की संजय दत्त, अक्षय कुमार और जाएद खान अभिनीत ऐक्शन फिल्म ब्लू और रवि चोपड़ा निर्देशित बंदा ये बिंदास है जैसी बड़े बजट की फिल्म में भी दर्शकों को दिखेंगी।

Wednesday, May 7, 2008

परीक्षा में बैठे कम, पास ज्यादा

मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के सेंधवा विकासखंड में 2006-07 की परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों से भी अधिक छात्रों के उत्तीर्ण होने के अजीबोगरीब मामले में छह प्रधान पाठकों को आज नोटिस जारी किए गए हैं।
सेंधवा जनपद शिक्षा केन्द्र के विकासखंड स्रोत समन्वयक ने इमलीपुरा मंदिल तथा नकटीरानी के एक-एक तथा मडगांव के तीन शिक्षा गारंटी शाला केन्द्रों के प्रधान पाठकों को नोटिस जारी करके दो दिनों में स्पष्ट अभिमत एवं प्रमाण के जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
विकासखंड स्रोत समन्वयक लोकेन्द्र सोहनी के अनुसार उक्त शालाओं के निरीक्षण के दौरान केन्द्राध्यक्ष मेहतगांव ने 2006-07 में पाया था कि वहां वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों से भी अधिक छात्रों को उत्तीर्ण कर दिया गया है। उक्त जांच प्रतिवेदन तथा अन्य शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
इस मामले को लेकर गत एक वर्ष से कई शिकायतें की गई थी किन्तु कार्रवाई नहीं हो सकी थी। इस मामले से विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा जिला परियोजना समन्वयक को अवगत करा दिया गया है।

रोहित शर्मा टॉप पर

चेन्नई। हैदराबाद टीम के युवा बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
चेन्नई के खिलाफ 23 रन बनाकर शर्मा ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में उनसे आगे चल रहे दिल्ली के कप्तान वीरेंद्र सेहवाग को पीछे छोड़ दिया।
अब इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के 258 रन हैं। जबकि वीरेंद्र सेहवाग के 247, गौतम गंभीर के 225 और एडम गिलक्रिस्ट के 223 रन हैं। श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा 203 और महेंद्र सिंह धोनी 196 रन बनाकर क्रमश: पांचवे और छठे स्थान पर हैं।

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की जोड़ी फिर पर्दे पर


निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म ‘गरम मसाला’ में दिख चुकी बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की जोड़ी एक बार फिर रूपहले पर्दे पर साथ दिखाई पड़ेगी।
इस बार दोनों स्टूडियो 18 की एक फिल्‍म में साथ काम करेंगे। फिल्म को निर्देशित करेंगे अनीस बज्मी। भले ही इस निर्माण कंपनी ने अभी कलाकारों का चयन नहीं किया है पर पूरी संभावना है कि इन दोनों अभिनेताओं को इसमें लिया जा सकता है।
स्टूडियो 18 की प्रीति साहनी कहती हैं, “अभी हमने अनीस बज्मी को साइन किया है। हमने फिल्म की संकल्पना तय कर ली है। पर अभी कलाकारों को तय नहीं किया है। एक बार जब पटकथा तय हो जाए फिर हम अगले चरण पर काम करेंगे यानि कलाकारों का चयन किया जाएगा। फिल्म ‘सिंह इज किंग’ के रिलीज होने के बाद सब कुछ साफ हो जाना चाहिए।”

राम सेतु हमारे लिए आस्था का प्रश्न

केंद्र की यूपीए सरकार भले ही डीएमके दबाव में राम सेतु के मानव निर्मित होने पर प्रश्नचिह्न लगाती रही हो लेकिन कांग्रेस के सीनियर नेता और मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह ने कहा है कि भगवान राम के बारे में विवाद पैदा करने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा है कि राम सेतु हमारे लिए आस्था का प्रश्न है।

अर्जुन सिंह का यह रामभक्त चेहरा उनके ऊपर लिखी गई किताब 'मोहि कहां विश्राम' में सामने आया है। किताब के संपादक कन्हैया लाल नंदन को दिए इंटरव्यू में मानव संसाधन विकास मंत्री ने सेतु समुद्रम के बारे में पूछने पर कहा, 'भगवान राम के बारे में कोई भी विवाद न कोई आधार पा सकता है और न ही उसका कोई औचित्य ही है। यह हमारे लिए आस्था का प्रश्न है। इस पर दूसरा कोई क्या सोचता है इस पर विचार ही क्यों किया जाए।'

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दिए गए हलफनामे के लिए उन्होंने अफसरों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि राम सेतु के बारे में इतना ही कह देना काफी था कि इस विषय पर ऐतिहासिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है। उल्टे कह दिया गया कि उसका इतिहास नहीं है।

Tuesday, May 6, 2008

संभल गई हैं ईशा!

कहते हैं, हर इनसान अपने हिस्से की उपलब्धियां हासिल करने के साथ ही अपने हिस्से की गलतियों से भी गुजरता है। फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइनों में ईशा देओल के लिए यह उक्ति सही लगती है। आठ साल से फिल्मों में काम कर रहीं ईशा ने युवा और धूम के अपने काम से दर्शकों में यह विश्वास पैदा किया कि वे भी मां हेमा मालिनी की तरह हीरोइनों की अगली कतार में रहेंगी। हालांकि अंतत: ऐसा हो नहीं सका, क्योंकिईशा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार पिटती रही हैं। इन फ्लॉप फिल्मों में उनका कोई भी रोल उल्लेखनीय नहीं था।
निरंतर मिलती असफलता ने अब ईशा को सावधान कर दिया है। वे संभल गई हैं। वे तुरंत मान लेती हैं, फिल्मों के चुनाव में मुझसे गलती हुई है। मैंने अपने रोल और फिल्म के सब्जेक्ट पर पूरा ध्यान नहीं दिया और इस गफलत में रही कि सारी फिल्में ठीक-ठाक हैं और सभी से मुझे अच्छी सफलता मिलेगी।
कैश, डार्लिग, वन टू थ्री जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद ईशा ने तय किया है कि अब वे देखने-परखने के बाद ही कोई फिल्म साइन करेंगी। हालांकि अपनी अगली फिल्म हाइजैक से वे संतुष्ट हैं, लेकिन यह रिलीज के पहले का संतोष है। हो सकता है हाइजैक भी रिलीज के बाद उनकी फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो जाए! वैसे, ईशा अपनी इस फिल्म को लेकर काफी आशान्वित हैं। वे कहती हैं, मेरी यह फिल्म दर्शकों को जरूर चौंकाएगी।

Monday, May 5, 2008

मल्लिका के खिलाफ कार्रवाई नहीं


खबर है कि चेन्नई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया है।
यह फैसला पुलिस ने वकीलों के साथ सलाह के बाद लिया। कानून के जानकारों का कहना है कि पहनावा व्यक्तिगत मामला होता है और इस पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती है।
गौरतलब है कि मल्लिका शेरावत पर दक्षिण भारत के एक हिंदू संगठन मक्कल कैची के नेता कानिराज ने फिल्म ‘दशावतारम’ के संगीत रिलीज के मौके पर अश्लील पोशाक पहनने का आरोप लगाया था।
आरोपकर्ता ने यह आरोप लगाया था कि उनकी पोशाक न केवल अश्लील थी बल्कि तमिल संस्कृति के खिलाफ भी थी।
संगीत जारी होने के मौके पर मल्लिका के साथ मंच पर तमिलनाडु के मुख्य मंत्री एम. करुणानिधि, हॉलीवुड के एक्शन अभिनेता जैकी चान, अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार ममूटी और फिल्म के अभिनेता कमल हासन भी मौजूद थे।
इसी तरह की एक शिकायत पिछले महीने अभिनेत्री श्रेया सरन पर भी लगाई गई थी। श्रेया फिल्म ‘शिवाजी’ की रजत जयंती समारोह में हिस्सा ले रही थीं। पर श्रेया ने तब फौरन माफी मांग ली थी।

Sunday, May 4, 2008

बाहरी लोगों की दादागिरी बर्दाश्त नहीं

राज ने फिर उगली आग

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक बार फिर उत्तर भारतीयों के खिलाफ आग उगलते हुए कल कहा कि वे राज्य में किसी भी बाहरी व्यक्ति की “दादागिरी” बर्दाश्त नहीं करेंगे।
राज ठाकरे ने यहां शिवाजी पार्क में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “यदि उत्तर प्रदेश और बिहार से लोग यहां आते हैं और ‘दादागिरी’ शुरु कर देते हैं तो वे उन्हें राज्य छोड़ने के लिए कहने में कतई नहीं हिचकेंगे”।

उन्होंने कहा कि न केवल मराठी भाषा के प्रयोग को शतप्रतिशत स्वीकृति मिलनी चाहिए बल्कि युवाओं को राज्य में हर जगह शतप्रतिशत नौकरी भी मिलनी चाहिए।
उनके भाषण पर लगे प्रतिबंध हटने के बाद पहली बार बयान देते हुए उन्होंने 2 फरवरी के अपने बयानों को फिर दोहराया। उनके इन बयानों के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी और पूरे देश में इन बयानों से हायतौबा मच गया था।
राज ठाकरे का भाषण सुनने के लिए शिवाजी पार्क में बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे। वे जितनी बार उत्तर भारतीयों के खिलाफ और मराठियों को नौकरियों के पक्ष में कुछ कहते, लोग उनका जोरदार स्वागत करते।
राज ने सवालिए लहजे में कहा कि उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में क्या गलत कह दिया? उन्होंने कहा कि अमिताभ ने अपना पहला चुनाव उत्तर प्रदेश से लड़ना पसंद किया और वहीं ही अपनी पुत्रवधू के नाम से स्कूल भी खोला। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे “महान सितारे” अपने राज्य से प्यार कर सकते हैं, तो मुझ जैसे एक छोटे व्यक्ति को महाराष्ट्र से प्यार क्यों नहीं होना चाहिए।

उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव, अमर सिंह, अबू असीम आजमी और रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां ‘महाराष्ट्र दिवस’ के अलावा किसी भी राज्य का दिवस नहीं मनाया जाएगा।

चीन के खिलाफ हो कार्रवाई

राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवारों की दौड़ में शामिल डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन ने चीन पर व्यापार के अनुचित तौर तरीके अपनाने का आरोप लगाने के साथ ही चेतावनी दी है कि कम्युनिस्ट देश के खिलाफ कार्रवाई करने का समय आ गया है।
हिलेरी ने उत्तरी कैरोलिना में व्यापारियों के साथ एक रैली में हिस्सा लिया और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन का वादा किया। उन्होंने मंदी की आशंका के बावजूद औद्योगिक रोजगारों के विदेश में स्थानांतरित होने के चलन को समाप्त करने के लिए भी कार्रवाई करने का वादा किया।

न्यूयार्क की सीनेटर ने बीजिंग पर अपने हमलों को और तेज करते हुए कहा कि हमें चीन के मामले में सख्त होना पड़ेगा। हमें काफी समय पहले ही कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि इस देश ने हमें नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी मुद्रा में हेरफेर किया, वे बड़े पैमाने पर बौद्धिक संपदा चोरी और औद्योगिक जासूसी में शामिल हैं। वे उन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिनका उन्होंने विश्व व्यापार संगठन में शामिल होने के समय वादा किया था। हिलेरी ने कहा कि हमें इनसे बदले में क्या मिला। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा.. हां, हमें पालतू जानवरों का खराब भोजन मिला। हमें सीसा युक्त खिलौने मिले और खराब दवाइयां मिलीं।

उत्तरी कैरोलिना में मंगलवार को होने वाली महत्वपूर्ण प्राइमरी से पूर्व क्लिंटन ने चीन के संदर्भ में कहा कि यदि आप हमारे सहयोगी बनना चाहते हैं तो आपको समान नियमों का पालन करना होगा। दी अमेरिकन मैन्यूफैक्चरिंग ट्रेड एक्शन कोलिशन कहता है कि उत्तरी कैरोलिना में वर्ष 2001 से 2,11,000 नौकरियां समाप्त हो गई हैं। इसी प्रकार भारी उद्योगों के लिहाज से पारंपरिक रोजगार क्षेत्र माने जाने वाले गेस्तोनिया में इसी अवधि में 25 हजार से अधिक विनिर्माण नौकरियां चली गई हैं। चीन के बारे में हिलेरी का बयान उनके पति और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के दृष्टिकोण के एकदम विपरीत है, जिन्होंने चीन को अमेरिका के साथ स्थायी सामान्य व्यापार की पेशकश करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी और इसी के परिणामस्वरूप विश्व व्यापार संगठन में इस एशियाई देश के प्रवेश की प्रक्रिया में तेजी आई थी।