Wednesday, May 7, 2008

परीक्षा में बैठे कम, पास ज्यादा

मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के सेंधवा विकासखंड में 2006-07 की परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों से भी अधिक छात्रों के उत्तीर्ण होने के अजीबोगरीब मामले में छह प्रधान पाठकों को आज नोटिस जारी किए गए हैं।
सेंधवा जनपद शिक्षा केन्द्र के विकासखंड स्रोत समन्वयक ने इमलीपुरा मंदिल तथा नकटीरानी के एक-एक तथा मडगांव के तीन शिक्षा गारंटी शाला केन्द्रों के प्रधान पाठकों को नोटिस जारी करके दो दिनों में स्पष्ट अभिमत एवं प्रमाण के जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
विकासखंड स्रोत समन्वयक लोकेन्द्र सोहनी के अनुसार उक्त शालाओं के निरीक्षण के दौरान केन्द्राध्यक्ष मेहतगांव ने 2006-07 में पाया था कि वहां वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों से भी अधिक छात्रों को उत्तीर्ण कर दिया गया है। उक्त जांच प्रतिवेदन तथा अन्य शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
इस मामले को लेकर गत एक वर्ष से कई शिकायतें की गई थी किन्तु कार्रवाई नहीं हो सकी थी। इस मामले से विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा जिला परियोजना समन्वयक को अवगत करा दिया गया है।

No comments: