Monday, May 5, 2008

मल्लिका के खिलाफ कार्रवाई नहीं


खबर है कि चेन्नई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया है।
यह फैसला पुलिस ने वकीलों के साथ सलाह के बाद लिया। कानून के जानकारों का कहना है कि पहनावा व्यक्तिगत मामला होता है और इस पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती है।
गौरतलब है कि मल्लिका शेरावत पर दक्षिण भारत के एक हिंदू संगठन मक्कल कैची के नेता कानिराज ने फिल्म ‘दशावतारम’ के संगीत रिलीज के मौके पर अश्लील पोशाक पहनने का आरोप लगाया था।
आरोपकर्ता ने यह आरोप लगाया था कि उनकी पोशाक न केवल अश्लील थी बल्कि तमिल संस्कृति के खिलाफ भी थी।
संगीत जारी होने के मौके पर मल्लिका के साथ मंच पर तमिलनाडु के मुख्य मंत्री एम. करुणानिधि, हॉलीवुड के एक्शन अभिनेता जैकी चान, अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार ममूटी और फिल्म के अभिनेता कमल हासन भी मौजूद थे।
इसी तरह की एक शिकायत पिछले महीने अभिनेत्री श्रेया सरन पर भी लगाई गई थी। श्रेया फिल्म ‘शिवाजी’ की रजत जयंती समारोह में हिस्सा ले रही थीं। पर श्रेया ने तब फौरन माफी मांग ली थी।

No comments: