कहते हैं, हर इनसान अपने हिस्से की उपलब्धियां हासिल करने के साथ ही अपने हिस्से की गलतियों से भी गुजरता है। फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइनों में ईशा देओल के लिए यह उक्ति सही लगती है। आठ साल से फिल्मों में काम कर रहीं ईशा ने युवा और धूम के अपने काम से दर्शकों में यह विश्वास पैदा किया कि वे भी मां हेमा मालिनी की तरह हीरोइनों की अगली कतार में रहेंगी। हालांकि अंतत: ऐसा हो नहीं सका, क्योंकिईशा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार पिटती रही हैं। इन फ्लॉप फिल्मों में उनका कोई भी रोल उल्लेखनीय नहीं था।
निरंतर मिलती असफलता ने अब ईशा को सावधान कर दिया है। वे संभल गई हैं। वे तुरंत मान लेती हैं, फिल्मों के चुनाव में मुझसे गलती हुई है। मैंने अपने रोल और फिल्म के सब्जेक्ट पर पूरा ध्यान नहीं दिया और इस गफलत में रही कि सारी फिल्में ठीक-ठाक हैं और सभी से मुझे अच्छी सफलता मिलेगी।
कैश, डार्लिग, वन टू थ्री जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद ईशा ने तय किया है कि अब वे देखने-परखने के बाद ही कोई फिल्म साइन करेंगी। हालांकि अपनी अगली फिल्म हाइजैक से वे संतुष्ट हैं, लेकिन यह रिलीज के पहले का संतोष है। हो सकता है हाइजैक भी रिलीज के बाद उनकी फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो जाए! वैसे, ईशा अपनी इस फिल्म को लेकर काफी आशान्वित हैं। वे कहती हैं, मेरी यह फिल्म दर्शकों को जरूर चौंकाएगी।
No comments:
Post a Comment