Monday, March 24, 2008
बारिश के साये मे टेस्ट
चेन्नई। तमिलनाडु के क्रिकेट प्रेमियों से अरसे से नाराज चल रहे ‘इंद्रदेव’ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार से यहां होने वाले पहले टेस्ट में भी खलल डालने के इरादे में हैं।मन्नार की खाड़ी में आज पैदा हुए कम दबाव के एक नए क्षेत्र ने मैच के दौरान बारिश के अंदेशे को काफी बढ़ा दिया है।2004 और 2005 में यहां चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पिछले दो टेस्ट मैच वर्षा से बुरी तरह प्रभावित हुए थे।भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर 2004 में पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका था। फिर दिसंबर 2005 में भारत और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान शुरुआती तीन दिनों में खेल नहीं हो पाया था अक्टूबर 2003 में भारत और न्यूजीलैंड तथा नवंबर 2005 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच यहां वर्षा की वजह से रद्द कर दिए गए थे।चेन्नई को तीन साल बाद टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है।आज सुबह भी वर्षा की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को मैदान पर अभ्यास अधूरा छोड़ लौटना पड़ा।एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी निर्बाध पूरे हुए टेस्ट में भारत ने वेस्ट इंडीज को अक्टूबर 2002 में आठ विकेट से हराया हालांकि शनिवार और रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका, दोनों टीमों को नेट पर अभ्यास करने का पूरा मौका मिला था। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले 48 घंटों में तमिलनाडु और पांडिचेरी के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।स्टेडियम कर्मचारियों के माथे पर चिंता की रेखाएं साफ दिखाई दे रही। पिछली बारिश ने मैदान को बुरी तरह खराब कर दिया था और इसे सुधारने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment