
नई दिल्ली। अपने अभिनय के जलवे बिखेरने वाले गोविंदा के बारे में सुना है कि वे आजकल ‘मैडम एम’ यानी मल्लिका शेरावत की शरण में जाना चाहते हैं। गोंविदा मल्लिका के साथ फिल्म में काम करना चाहते हैं। इसके लिए गोविंदा ने पहले उन्हें फोन किया। जब मल्लिका ने फोन नहीं उठाया, तो गोविंदा उन्हें दनादन एसएमएस करने लगे। कहा जा रहा है कि मल्लिका इससे काफी परेशान हो गई है।एक अखबार के मुताबिक अपने मन की बात जब गोविंदा ने मल्लिका के सामने रखी तो ‘मैडम एम’ ने मुंह बिचका लिया। मल्लिका ने गोविंदा से मिलने का वादा तो किया लेकिन मिलने नहीं आईं। गोविंदा भी कहां रुकने वाले थे वे लगातार मल्लिका को फोन करते रहे, लेकिन मल्लिका के नखरे भी तो किसी से कम मल्लिका ने गोविंदा का फोन ही उठाना बंद कर दिया। अब गोविंदा ने एसएमएस का सहारा लिया और दनादन मेसेज भेज कर अपने दिल की बात कहने लगे।इसके बाद भी मल्लिका ने गोविंदा को अपने आस-पास भी फटकने नही दिया। अखबार के मुताबिक गोविंदा ने कुछ इस तरह के एसएमएस भी लिखे-‘मल्लिकाजी, मैं गोविंदा नाम का एक छोटा-सा अभिनेता हूं, आप मुझे मिलने का एक मौका दीजिए।’ लेकिन मल्लिका के कान पर जूं तक न रेंगी। अब मल्लिका के इस रवैए से गोविंदा परेशान तो हुए ही होंगे पर यह हैरानी वाली बात है कि बॉलीवुड में इतनी सारी शीर्ष की अभिनेत्रियां होते हुए गोविंदा मल्लिका के साथ ही क्यों काम करना चाहते हैं?
No comments:
Post a Comment