Sunday, September 7, 2008
वीरू-धोनी ने मेंडिस को काबू किया
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सुरेश रैना ने एकदिवसीय और 20-20 टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और आक्रामक बल्लेबाज वीरेन्द्र सेहवाग की तारीफ करते हुए कहा है कि ये दोनों बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं।रैना ने यहां कहा कि श्रीलंका दौरे में धोनी और सेहवाग ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अभी तक श्रीलंका के अबूझ स्पिनर माने जा रहे अजंता मेंडिस की इन दोनों बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की।उन्होंने कहा कि अब मेंडिस की गेंदों से भय खाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि टीम ने उनका काट ढूंढ लिया है।रैना ने कहा, “अब मेंडिस की गेंदें हमारी टीम के किसी भी बल्लेबाज के लिए परेशानी का सबब नहीं बन पाएंगी”।रैना ने सेहवाग और धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें इन दोनों बल्लेबाजों से काफी कुछ सीखने को मिला है और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है।हालांकि रैना ने माना कि श्रीलंकाई टीम को उसी की जमीन पर चुनौती देना काफी कठिन काम है।रैना ने कहा कि अब सबकी निगाहें आगामी अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू श्रृंखला पर लगी है।उन्होंने कहा, “मैंने इस घरेलू दौरे के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है”।रैना ने कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा घरेलू मैच खेलना चाहते हैं ताकि आगामी श्रृंखला के लिए पूरी तरह तैयार हुआ जा सके।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment