Friday, October 16, 2009
दिवाली मनाये 'ऑल द बेस्ट' के संग
बॉलिवुड में कॉमिडी एक ऐसा सदाबहार और बॉक्स ऑफिस पर हमेशा कमाई वाला सब्जेक्ट माना जाता है , जिसके नाकाम होने की गुजांइश बेहद कम ही रहती है। शायद यहीं वजह है कि यहां अगर प्रियदर्शन या फिर अक्षय कुमार अपने इस ट्रैक से हटकर कुछ नया करने की चाह में अलग करते है तो बॉक्स ऑफिस पर दर्शक इन्हें नकार देते हैं। लगता है , ' यू मी और हम ' जैसी कुछ अलग टेस्ट और फैमिली क्लास फिल्म बना चुके एक्टर से प्रडयूसर बने अजय देवगन को भी बॉलिवुड का यह गणित अब समझ में आ गया होगा। अजय की बतौर निर्माता इस फिल्म में आपको ऐसा हर फॉर्म्युला मिल जाएगा जो निर्माता , वितरकों और सिनेमा मालिकों की तिजोरी भर सकता है। इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित अजय के खास और पुराने दोस्तों में हैं। इसी चलते अजय ने जब इस फिल्म को बनाने की प्लनानिंग की तो , उन्हें सबसे पहले उन्हीं की याद आई। दरअसल इससे पहले अजय के साथ 2 सुपर हिट कॉमिडी फिल्में गोलमाल और गोलमाल रिटर्न्स बना चुके थे। इसलिए रोहित जानते थे कि अजय से अच्छी कॉमिडी करवाई जा सकती है। अजय ने जब इस प्रोजेक्ट को फाइनल किया तो जहां फाइनैंस की जिम्मेदारी कुमार मंगत को सौंपी , तो वहीं रोहित को डायरेक्शन की कमान सौंपते हुए कह दिया कि उन्हें जो कुछ भी करना है उसका फैसला वह खुद करें। अजय की यह स्टाइल काम आई और इस बार रोहित ने अपनी पिछली दोनों फिल्मों के मुकाबले ज्यादा मनोरंजक और हंसा - हंसा कर लोटपोट करने वाली फिल्म बनाई। ऐसा नहीं कि रोहित शुरू से आखिरी तक दर्शकों को सीट से बांधे रखने और हंसाने में पूरी तरह कामयाब रहे हों। शुरू के 20 मिनट तक फिल्म में कुछ निरसता दिखेगी , जैसे ही वीर ( फरदीन खान ) के उनके बड़े भाई धर्म कपूर ( संजय दत्त ) की ऐंट्री होती है कि आप फिल्म से बंध जाते हैं। पूरी फिल्म में अजय , फरदीन और संजय की केमिस्ट्री गजब की है। खासकर प्रेम चोपड़ा के रोल में अजय और धर्म कपूर बने संजय दत्त का तो जवाब नहीं। जॉनी लीवर और संजय मिश्रा जिस सीन में भी आए हंसा गए। वहीं बिपाशा और मुग्धा के करने के लिए कुछ खास नहीं था , बस शोपीस बनकर दोनों ने अपनी भूमिका निभा दी। प्रीतम का संगीत सिक्रप्ट पर फिट है। फिल्म का टाइटिल सॉन्ग अच्छा है। हां , इस कॉमिडी के बीच तेज रफ्तार दौड़ती कारों के अलावा गोवा बीच पर अजय , संजय और फरदीन पर फिल्माए फाइट सीन में एक्शन डायरेक्टर जय सिंह ने जान डाल दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment