Sunday, May 2, 2010
भारत का जीत के साथ आगाज किया
भारत ने ट्वेंटी-20 विश्व कप में शनिवार को जीत के साथ आगाज किया। ग्रास इस्लेट के ब्यूसजर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को सात विकेट से पराजित कर दिया। अफगानिस्तान की ओर से जीत के लिए रखे गए 116 रनों के लक्ष्य को भारत ने 31 गेंद रहते ही हासिल कर लिया।भारत की ओर से मुरली विजय ने 48, युवराज सिंह ने 23, सुरेश रैना ने 18 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छह गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से 19 रन देकर अफगानिस्तान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया।विजय और गौतम गंभीर ने भारतीय पारी की शुरुआत की। तीसरे ही ओवर में गंभीर के रूप में भारत को पहला झटका लगा। वह महज चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें दौलत अहमदजई ने आउट किया। इसके बाद विजय का साथ देने आए सुरेश रैना भी 18 के निजी योग पर चलते बने। शम्मीउल्लाह शेनवारी ने उन्हें पगबाधा आउट किया।दो अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के बाद विजय ने युवराज सिंह के साथ मिलकर संभल बल्लेबाजी और भारतीय पारी आगे बढ़ाई। 48 रन के निजी योग पर विजय आउट हो गए।इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज नूर अली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवरों में आठ तीन विकेट गंवाकर 115 रन बनाए। अली ने 38 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 50 रन बनाए।असगर स्तानिकजई ने अफगानिस्तान के लिए दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया। उन्होंने 30 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया और तीन छक्के जड़े।अफगानिस्तान की टीम के लिए नूर अली और करीम सादिक ने पारी की शुरुआत की। छह रन के योग पर सादिक के रूप में अफगानिस्तान का पहले विकेट गिरा। उन्हें तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने आउट किया। वह अपना खाता भी नहीं खेल सके।इसके बाद मोहम्मद शहजाद और नवरोज मंगल क्रमश: छह और पांच रन बनाकर चलते बने। शाहजाद को नेहरा ने जबकि मंगल को रवींद्र जडेजा ने आउट किया। इसके बाद नूर अली और स्तानिकजई के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई।भारत की ओर से नेहरा ने तीन, प्रवीण कुमार ने दो खिलाड़ियों को आउट किया जबकि जहीर खान तथा जडेजा को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment