Friday, September 10, 2010

मेरा इंतजार खत्म हो गया : अभिषेक


आशुतोष गोवारिकर की फिल्म खेलें हम जी जान से की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने दीपिका पादुकोण से कहा कि मुझे तुम्हारा ही इंतजार था। दीपिका इस बात का मतलब नहीं समझ पाईं और सवालिया नजरों से उनकी तरफ देखने लगीं।
दीपिका कुछ और सोचें, उससे पहले अभिषेक ने ही कहा कि अरे, मुझे तुम्हारे जैसी लंबी हीरोइन अब तक नहीं मिली थी। लंबी हीरोइन के साथ काम करने का मेरा इंतजार खत्म हो गया। अभिषेक की पूरी बात सुनने के बाद दीपिका ने राहत महसूस की। उन्हें अभिषेक का मजाकिया अंदाज काफी पसंद आया। तब से वह अभिषेक की तारीफों के पुल बांधती फिर रही है। कहीं इसके पीछे उनका मकसद अभिषेक के साथ कुछ और फिल्में हासिल करने का तो नहीं है?

लायंस ने मुंबई इंडियंस को नौ रन से हराया

जोहांसबर्ग। दक्षिण अफ्रीकी क्लब लायंस ने सलामी बल्लेबाज जोनाथन वांडियार [71] और नील मैकेंजी [नाबाद 56] की धुआंधार अर्धशतकीय पारियों के बाद कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत चैंपियंस लीग ट्वंटी-20 में ग्रुप-बी के शुरुआती मैच में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को नौ रन से हराकर जीत से शानदार आगाज किया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लायंस ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम कप्तान सचिन [69], शिखर धवन [32] और शिखर धवन [30] की शानदार पारियों के बावजूद लक्ष्य से नौ रन दूर रह गए और 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान 177 रन ही बना सके।
बड़े लक्ष्य के जवाब में उतरी मुंबई की टीम को बेहतरीन शुरुआत मिली और पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 83 रन ठोक दिया। मास्टर बल्लेबाज सचिन ने अपना जलवा जारी रखा और 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। दूसरी ओर धवन भी अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आए और 30 गेंदों में 32 रन बनाए जिसमें दो चौके और दो छक्के भी शामिल है। फानगिसो ने धवन को कैमरून के हाथों कैच आउट कराकर पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अंबाती रायुडू भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके नहीं रह सके और रन चुराने के प्रयास में मात्र तीन रन बनाकर रन आउट हो गए।
जल्दी-जल्दी दो विकेट खोने के बाद सचिन ने स्थानीय खिलाड़ी डुमिनी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर स्कोर 131 रन तक पहुचा दिया। लेकिन सचिन 69 रन [42 गेंद, नौ चौका] के निजी स्कोर पर बर्गर की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरी तरफ डुमिनी और केरोन पोलार्ड ने बीच में कुछ करारे शाट लगाकर टीम की आस को बंधाया पर बर्गर ने अपनी आखिरी गेंद पर पोलार्ड को बोल्ड कर मैच का रुख पलट दिया।
इससे पूर्व मुंबई ने टास जीतकर लायंस को बल्लेबाजी का न्यौता दिया, जिसके बाद वांडियार ने 48 गेंद में तीन छक्के जड़कर 71 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी नील मैकेंजी ने भी उन्हीं की तरह आक्रामक रूख अख्तियार करते हुए 30 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए और टीम को 150 रन के स्कोर के पार किया। मैकेंजी और वांडियार ने 64 रन की साझेदारी भी निभाई। एलविरो पीटरसन और वांडियार ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन दोनों के बीच हुई अफरातफरी से मुंबई ने चौथे ओवर में फायदा उठाते हुए रन आउट से पहला विकेट हासिल किया। रिचर्ड कैमरून [9] ने क्रीज पर उतरते हुए मलिंगा की गेंद पर मिड आन पर चौका जड़ा लेकिन वह भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और अली मुर्तजा की गेंद पर मिड आन पर जहीर खान को कैच दे बैठे। वान जार्सवेल्ड और वांडियार ने मिलकर आठवें ओवर तक स्कोर 50 रन तक पहुंचाया।
वांडियार ने हरभजन पर एक और जहीर खान की गेंद पर लगातार चौके जमाए। इस सलामी बल्लेबाज ने डुमिनी के ओवर में लांग आन पर अपना पहला छक्का जड़ा। जार्सवेल्ड [13] ने दूसरे छोर पर वांडियार को पूरा सहयोग देने की कोशिश की और एक दो रन बटोरे, लेकिन मलिंगा ने 11वें ओवर में उन्हें पवेलियन भेज दिया जिससे स्कोर 81 रन पर तीन विकेट हो गया। वांडियार ने 13वें ओवर में एक रन लेकर लायंस की टीम को सैकड़ा पूरा कराया और अगले ओवर में आर. सतीश के ओवर में चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस सलामी बल्लेबाज ने पोलार्ड की गेंद पर चौका लगाने के बाद 17वें ओवर में मलिंगा के ओवर में मिडविकेट पर एक और छक्का जड़ा। लेकिन एक और बड़ा शाट लगाने के प्रयास में वह विकेट गंवा बैठे। तेंदुलकर ने उनका कैच पकड़ा। मलिंगा ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर रोबर्ट फ्राइलिंक [1] को भी अपना शिकार बनाया। मैकेंजी ने 20वें ओवर में जहीर की गेंद पर छक्का और चौका जड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की।

Tuesday, August 31, 2010

आसिफ मलयालम फिल्म से हटाए गए

मैच फिक्सिंग के आरोपों में घिरे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को निर्देशक के.डी नम्बूथिरी की आगामी मलयालम फिल्म से हटा दिया गया है। नम्बूथिरी ने इसकी पुष्टि की है।नम्बूथिरी ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि वह अब आसिफ के साथ इस फिल्म का निर्माण नहीं कर सकते। आसिफ पहली बार किसी मलयालम फिल्म में काम करने जा रहे नम्बूथिरी ने कहा, "अब मैं अपनी फिल्म को आसिफ के साथ आगे नहीं बढ़ा सकता।" नम्बूथिरी ने अपनी आगामी फिल्म को 'मायाविल्लिन अट्टमवरे' नाम दिया है।इस फिल्म का मुख्य अभिनेता एक पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी है, जो केरल में स्थित एक क्रिकेट अकादमी में बतौर गेंदबाजी कोच काम करने आता नम्बूथिरी ने कहा, "मैं अपनी फिल्म में किसी अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल करने का प्रयास करुं गा और अगर संभव नहीं हुआ तो मैं किसी पाकिस्तानी फिल्म अभिनेता के साथ करार करुंगा। अपनी फिल्म के लिए मैं अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से शूटिंग शुरू करने वाला हूं।"

Sunday, June 20, 2010

सायना बनी चैंपियन


भारतीय स्टार सायना नेहवाल ने चीनी ताइपे की जू यिंग तेई को लगातार गेमों में 21-18, 21-15 से हराकर आज सिंगापुर ओपन बैडमिंटन स्पर्धा जीतने के साथ ही नया इतिहास रच दिया। सायना का यह दूसरा सुपर सीरीज खिताब है।विश्व की छठे नंबर की खिलाड़ी सायना को इस स्पर्धा में शीर्ष वरियता मिली थी और उन्होंने अपनी शानदार लय बरकरार रखते हुए अपने खिताबी सफर के दौरान दो चीनी खिलाड़ियों को पराजित किया था।सायना की यह लगातार दूसरी खिताबी जीत है। उन्होंने पिछले सप्ताह चेन्नई में इंडियन ओपन ग्रां प्री खिताब जीता था। सायना ने गत वर्ष इंडोनेशियन ओपन के रूप में अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीता था और अब वह अगले सप्ताह होने वाले इंडोनेशियन ओपन स्पर्धा में अपना खिताब बचाने के लिए बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेंगी।सायना ने अपनी जीत पर कहा, निश्चित रूप से यह एक शानदार जीत है और मुझे अपने प्रदर्शन के बारे में पूरा विश्वास था। 20 वर्षीय सायना इस पूरी स्पर्धा में एक असली चैंपियन की तरह खेंली और विश्व चैंपियन तथा चौथी वरीयता प्राप्त लू लान के खिलाफ सेमीफाइनल में उनकी जीत ने उनके खिताब जीतने के दावे को और मजबूती दे दी थी।