Friday, June 17, 2011

पूनम पांडे का एमएमएस

पूनम पांडे कि किस्मत कहें या उनके दिमाग की खुराफात, लगातार वे चर्चाओं में किसी ना किसी कारण से बनी रहती हैं। यू ट्यूब पर पूनम पांडे का एमएमएस लोड किया गया और इसे देखने के लिए लोगों में होड़ मच गई। एक फोटो शूट के लिए वे कास्ट्यूम चेंज कर रही हैं और उनकी इस क्रिया को किसी ने चुपके से शूट कर अपलोड कर दिया।
पूनम को भी यह बात पता चली तो ना केवल उन्होंने ट्विटर पर लिंक दी बल्कि अपने फेसबुक के पेज पर भी इसे डाल दिया। इंटरनेट पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली मॉडल पूनम का कहना है ‘मुझे समझ में नहीं आता कि चुपचाप से एमएमएस शूट कर लोगों को क्या मजा आता है... मैं शूट में हिस्सा ले रही थी और उस दौरान यह सब किया गया।‘
गौरतलब है कि पूनम ने अब तक अपना न्यूड होने का वादा नहीं निभाया। उन्होंने कहा था कि यदि भारतीय टीम विश्व कप जीतती है तो वे सारे कपड़ें उतार देंगी।

No comments: