Thursday, March 31, 2011

शाकाहार क्लब में मुग्धा भी




करीना कपूर, जॉन अब्राहम और शाहिद कपूर की तरह मुग्धा गोडसे भी शाकाहारी हो गई हैं। उन्होंने माँस और मछली खाना बंद कर दिया है और अब काफी बेहतर महसूस कर रही हैं।गौरतलब है कि मुग्धा नॉन वेज खाए बिना रह नहीं पाती थीं। खासतौर पर उन्हें चिकन बहुत अच्छा लगता है। अचानक मुग्धा शाकाहारी क्यों हो गई?मुग्धा के मुताबिक वे इन दिनों आष्टांग योग कर रही हैं। फुर्सत जो है। खैर, इस योग को करते-करते उन्हें पता चला कि ‍यदि वे शाकाहार भोजन को अपना ले तो ये उनके लिए फायदेमंद होगा।मुग्धा ने भारी मन से यह निर्णय लिया। आखिर मनपसंद भोजन छोड़ना आसान नहीं होता। कुछ दिनों बाद मुग्धा को हरी सब्जियों में भी आनंद आने लगा। वे अब काफी हल्का और बेहतर महसूस करने लगी हैं।हालाँकि मुग्धा ये जोड़ना नहीं भूलती हैं कि ये सब कब तक चलेगा, वे नहीं जानती।

No comments: