Saturday, June 7, 2008

रो पड़ी ऐश

बॉलीवुड की चहेती और जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन को देखकर रो पड़ी। पहले तो सबने यही सोचा कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई कि ऐश्वर्य की आखों में आंसू आ गए, कहीं अभिषेक बच्चन ने तो उन्हें कुछ कह तो नहीं दिया।
लेकिन मामला कुछ और ही निकला। दरअसल, बच्चन परिवार के करीबी सूत्रों की मानें तो मुम्बई के एक एडलैब स्टूडियो में फिल्म ‘सरकार राज’ की खास स्क्रीनिंग चल रही थी, जिसमें ऐश्वर्य राय और अभिषेक बच्चन मौजूद थे। इस फिल्म में अभिषेक का अभिनय देखकर ऐश इतनी प्रभावित हुई कि वह अपने आंसू रोक नहीं पाई।करीबी सूत्र ने यह भी बताया कि, आलम ऐसा था कि फिल्म खत्म होते ही ऐश्वर्य अभिषेक के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगी। इस तरह सार्वजनिक तौर पर सबके सामने फूट-फूट कर रोने का यह सिलसिला पांच मिनट तक चला।
इसे देखकर तो जूनियर बच्चन यानी अभिषेक को भी मानना पड़ेगा कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री ने उनकी अदाकारी की कला को पहचान लिया है। ऐश की इस भावुकता को देखकर सभी यही कहेंगे कि ‘बीवी हो तो ऐसी।’

कैट सबसे सेक्सी महिला


समय-समय पर समाचार पत्रों, वेबसाइट्स और पत्रिकाओं द्वारा लोगों से पूछा जाता है कि विश्व की सबसे सुंदर या सबसे सेक्सी महिला कौन है? हाल ही में एफएचएम इंडिया नामक भारतीय पत्रिका ने एक सर्वेक्षण के जरिये विश्व की 100 सबसे सेक्सी महिलाओं का चुनाव किया। फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने दुनिया की सभी सुंदरियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। हॉलीवुड की एंजलीना जोली, मैडोना, बॉलीवुड की करीना, दीपिका, बिपाशा, सुपरमॉडल एड्रियाना जैसी सुंदरियाँ कैटरीना के मुकाबले पीछे रहीं। इस सूची में मेगान फॉक्स द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि करीना, दीपिका और बिपाशा ने क्रमश: तीसरा, चौथा और पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया। लोगों के इस निर्णय से कैटरीना बेहद प्रसन्न हैं। उनके अनुसार ‘लोगों ने समय निकालकर मुझे वोट दिया और मुझे विशेष होने का मौका दिया। मैं विजयी होकर बेहद खुश हूँ।‘ कुछ दिनों पहले भी कैटरीना को वॉलपेपर क्वीन चुना गया था, क्योंकि एक सर्वेक्षण के मुताबिक उनके वॉलपेपर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाते हैं।

33 साल की हुई शिल्पा


नियमित रूप से संतुलित आहार, व्यायाम व योग से जुड़े रहने वाली बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी रविवार को 33 साल पूरे करने जा रही हैं, लेकिन आज भी उनकी उम्र 16 साल की किशोरी सी ही लगती है।
बालीवुड में 15 साल का सफर पार कर चुकीं शिल्पा शुक्रवार को राजधानी में योग पर आधारित एक वीडियो शिल्पाज योग के लांच के लिए पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि योग दिमाग, शरीर और आत्मा को तंदुरुस्त रखता है। मुझे गर्दन और रीढ़ की हड्डी में दर्द की शिकायत थी। प्रशिक्षकों की देखरेख में मैंने योग करना शुरू किया और मुझे काफी लाभ हुआ।
शिल्पा ने कहा कि मैं भूखे रहकर दुबले होने में यकीन नहीं रखती। समय से खाती हूं और स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम और योग करना नहीं भूलती। इसका यह अर्थ नहीं है कि मैं हर रोज बटर चिकन और नान खाती रहती हूं। यदि आप मन, शरीर और आत्मा को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो नियमित रूप से योग करें।
पिछले साल इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) समारोह में खास अंदाज में अपना जन्मदिन मनाने के बाद इस साल शिल्पा जन्मदिन परिवार के साथ दुबई में मनाने वाली हैं। शिल्पाज योग वीडियो में शिल्पा नजर तो आ ही रही हैं, इसका निर्माण भी उन्होंने खुद ही किया है। पहले वह इसके अंग्रेजी संस्करण में भी नजर आ चुकी हैं। वह कहती हैं कि पैसे कमाने के लिए मैंने इस वीडियो का निर्माण नहीं किया है, बल्कि अपने जुनून और योग के प्रति विश्वास को प्रशंसकों के साथ बांटने के लिए किया है।
शिल्पा अपने बैनर एस 2 ग्लोबल प्रोडक्शन तले जल्दी ही एक बड़े बजट की फिल्म बना रही हैं जिसमें वह खुद अभिनय भी करेंगी। इसके अलावा फिल्म द मैन में वह एक सीधी-सादी युवती का किरदार निभा रही हैं जबकि हनुमान में वह सीता के किरदार में दिखेंगी। शिल्पा कहती हैं कि फिलहाल शादी का उनका इरादा नहीं है।

Thursday, June 5, 2008

बोल्ड दृश्यों के लिए तैयार : हृषिता भट्ट


हृषिता भट्ट जिस काम के लिए अब तैयार हैं वो करियर के शुरुआत में ही कर लेतीं तो हो सकता है कि वे कामयाब नायिकाओं में से एक होतीं। अपने आरंभिक दौर में हृषिता ने अंग प्रदर्शन से परहेज किया। निर्माता-निर्देशक उन नायिकाओं को अपनी फिल्मों में लेना पसंद नहीं करते जो अभिनय कम और नखरे ज्यादा दिखाती हों। बॉलीवुड में हृषिता की शुरुआत बेहतरीन तरीके से हुई थी। उन्हें पहली ही फिल्म ‘अशोका’ में शाहरुख खान के साथ काम करने को मिला। ‘शरारत’ में वे अभिषेक की नायिक बनीं, लेकिन इसका फायदा वे नहीं ले सकीं।हालाँकि हृषिता को कुछ फिल्में मिलीं, लेकिन उनके फ्लॉप होते ही वे भी गुमनामी के अँधेरों में खोने लगीं। पढ़ाई के नाम पर वे दो वर्ष गायब रहीं। जब वे बॉलीवुड में आईं तब तक ढेर सारी नई नायिकाएँ आ चुकी थीं। बॉलीवुड में यूँ भी वापसी करना बेहद मुश्किल रहता है और हृषिता पर तो फ्लॉप नायिका का ठप्पा लग चुका था। बॉलीवुड में नायिकाओं का करियर बहुत छोटा रहता है। हृषिता की पहली फिल्म को प्रदर्शित हुए लगभग सात वर्ष हो गए हैं। परिस्थिति को देख हृषिता अंग प्रदर्शन के लिए तैयार हो गईं। उन्होंने सेक्सी अंदाज में कुछ तस्वीरें खिंचवाई हैं, ताकि निर्माताओं का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हो तथा बॉलीवुड में यह संदेश जाए कि वे भी बोल्ड भूमिकाओं के लिए तैयार हैं। वे कहने भी लगी हैं कि कहानी की माँग हो तो वे बोल्ड दृश्यों के लिए तैयार हैं, लेकिन शायद अब देर हो गई है।
IFMहाल ही हृषिता की बहुत दिनों से अटकी फिल्म ‘डॉन मुत्थुस्वामी’ प्रदर्शित हुई और बिना कोई असर छोड़े सिनेमाघरों से बेहद अल्प समय में विदा हो गई। ‘जुगाड़’ नामक फिल्म में वे मनोज वाजपेयी की नायिका बनी हैं। हृषिता हर तरह की भूमिकाओं के लिए तैयार हैं, देखना है कि उनकी इस अदा से कितने निर्माता-निर्देशक प्रभावित होते हैं।