Friday, May 29, 2009

फिर से विश्व कप जीतने का भरोसा

मुंबई में न्यू हेयर स्टाइल में युवराज सिंह और साथ में कप्तान धोनी व जहीर खान
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पांच जून से इंग्लैंड में होने वाले टवेंटी 20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर टीम पर किसी प्रकार के दबाव की खबरों को नकारते हुए विश्वास जताया है कि भारत दुबारा यह खिताब जीतेगा।टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले संवाददाताओं से बात करते हुए धोनी ने कहा कि उनकी टीम विश्व कप के लिए हर तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि टीम में कई अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. साथ ही “पार्ट टाइम” गेंदबाजों की मौजूदगी से और भी विकल्प खुल गए हैं।उन्होंने साथी खिलाडियों को सावधान करते हुए कहा “ इस खेल में बंगलादेश और आयरलैंड जैसी टीमें भी बडी टीमों को हरा सकती हैं इसलिए किसी को हल्के में लेने की बजाय टीम को पूरी क्षमता का प्रदर्शन करना होगा।” विजेता होने के दबाव से इंकार करते हुए धोनी ने कहा “आईपीएल में नये खिलाडियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव मिला और इन्होंने दबाव झेलना सीख लिया है। यह हमारे लिए सकारात्मक संकेत है। हमने किसी भी टीम से ज्यादा ट्वेंटी- 20 मैच खेले हैं यह हमारे खिलाडियों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।” भारतीय कप्तान ने कहा कि थकान उनकी टीम के लिए नयी बात नहीं है। लंबे समय से उनके खिलाडी इस समस्या का सामना करते रहे हैं। उन्होंने कहा –“हम थकान के आदी हो चुके हैं। अब तक हमारे खिलाडी इसका मुकाबला बेहतर ढंग से करते आए हैं। इससे फिटनेस के प्रति खिलाडियों की जागरूकता बढी है।” धोनी ने कहा कि भारतीय क्रिकेटरों को हर जीत या हार पर प्रशंसकों की चरम प्रतिक्रिया झेलने के लिए तैयार रहना पड़ता है। उन्होंने कहा “यह सब खेल का हिस्सा है। हम ज्यादा से ज्यादा से इतना कर सकते हैं कि अभ्यास और खेल के दौरान अपनी पूरी ताकत से खेलेंगे तभी मनमुताबिक परिणाम आ सकते हैं।” भारतीय टीम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि टीम में अच्छे खिलाड़ियों की मौजूदगी से उन पर से कप्तानी का दबाव कम हो गया है। उन्होंने कहा “मैं सौभाग्यशाली हूं कि पिछले ट्वेंटी- 20 विश्व कप से अब तक हर मैच में हमारी टीम के खिलाड़ी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं। ” इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तारीफ करते हुए धोनी ने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट और खिलाड़ियों के हित में है। उन्होंने कहा कि ओपनर खिलाड़ियों का फार्म में न होना चिंता की बात नहीं है और वह कभी भी फार्म में लौट सकते हैं।गेंदबाजी के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा “हमारी टीम में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का अच्छा मिश्रण है । उनका साथ देने के लिए अच्छे आलराउंडर हैं। इस कारण हम बाकी टीमों के मुकाबले ज्यादा मजबूत हैं।” धोनी ने कहा कि विश्व कप शुरू होने के पहले सभी टीमों को अभ्यास मैच खेलने होंगे इसलिए अभ्यास शिविर नहीं आयोजित होने से टीम की तैयारी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

No comments: