Sunday, June 28, 2009

युवराज बने सात हजारी


शानदार फार्म में चल रहे युवराज सिंह ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान एक दिवसीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए और इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए।
अपना 234वां मैच खेल रहे युवराज ने रवि रामपाल की गेंद पर आठवें ओवर में चौका जड़कर सात हजार वनडे रन पूरे किए। इस मैच से पहले उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 19 रन की जरूरत थी। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर [16,684] के नाम हैं। उनके अलावा भारतीय क्रिकेटरों में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली [11,363], राहुल द्रविड़ [10,585] और मोहम्मद अजहरूद्दीन [9,378] यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।

No comments: