दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2 जुलाई को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए समलैंगिक संबंधों को वैध घोषित कर दिया। इस फैसले से कई लोग खुश हुए, जिनमें से एक सेलिना जेटली भी हैं। समलैंगिक लोगों की लड़ाई में सेलिना हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ रही, भले ही कई लोगों ने उन्हें अपशब्द कहे और धमकी दी। सेलिना उनके आंदोलनों में शरीक हुईं और अपनी वेबसाइट से मुहिम भी चलाई। कोर्ट के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सेलिना कहती हैं ‘आँखों में आँसू और गर्व के साथ मैं ‘गे कम्यूनिटी’ को बधाई देती हूँ। भारत में समलैंगिक संबंध अब वैध है। हमने लंबी लड़ाई लड़कर जीत हासिल की है। अब समलैंगिक गर्व से अपना सिर ऊँचा कर चल सकेंगे।
No comments:
Post a Comment