Friday, March 12, 2010
वीरू के तूफान में डूबी राजस्थान रोयल्स
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने 17.1 ओवर में 142 रन बना लिए। इसी के साथ आईपीएल सीजन-3 में दिल्ली की ये लगातार दूसरी जीत है और राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी हार। मैच के हीरो रहे दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, उन्होंने मात्र 34 गेंदों में 75 रन की पारी खेली। पहली पारी -राजस्थान रॉयल्स अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पारी के शुरुआत करने उतरे ग्रेम स्मिथ और स्वपनिल आस्नोदकर टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और पहला विकेट 14 रन के स्कोर पर गिरा। डर्क नेनेस ने स्वपनिल (5) को दिलशान के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद नमन ओझा ने ग्रेम स्मिथ मिलकर 31 रनों की साझेदारी निभाई और वे 24 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर अमित मिश्रा के फिरकी जाल में फंस कर बोल्ड हो गए। राजस्थान को तीसरा झटका यूसुफ पठान के रुप में लगा, वे आज शून्य पर आउट हो गए। उनका विकेट परवेज़ महरुफ ने लिया। तेज गति से रन बनाने के दबाव में ग्रेम स्मिथ प्रदीप सागवान की गेंद पर आउट हो गए। टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज अभिषेक झुनझुनवाला ने 45 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। उन्होंने प्रवीण डोगरा (29) के साथ 60 रन की पार्टनरशिप की। ऑलराउंडर दमित्रि मेस्केरेनहास बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। दिल्ली की ओर से प्रदीप सागवान, अमित मिश्रा, परवेज महरुफ और डर्क नेनेस ने 1-1 विकेट लिए। दूसरी पारी-दिल्ली डेयरडेविल्स-142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। उनके बीच 21 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को दमित्रि मेस्केरेनहास ने पारी के चौथे ओवर में तोड़ा। उन्होंने उसी ओवर के अगली गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान का भी विकेट लिया। लेकिन आज वीरेंद्र सहवाग ने आतिशी पारी खेलने का मन बना कर आए थे। जहां दूसरे तरफ बल्लेबाजों के लिए रन बनाना उतना आसान नहीं था, सहवाग बड़ी आसानी से गेंद को बाउंड्री तक पहुंचा रहे थे। उन्होंने 34 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। राजस्थान के कप्तान शेन वार्न के लिए परेशानी का सबब बन चुके वीरेंद्र सहवाग का विकेट मुनाफ पटेल ने लिया। उन्होंने एबी डेवेलियर्स के साथ 57 रनों की साझेदारी निभाई। दिल्ली की ओर से एबी डेविलियर्स, दिनेश कार्तिक और मिथुन मिन्हास ने क्रमशः 15, 23 और 11 रन का योगदान किया। गेंदबाजी में राजस्थान की ओर से किसी भी गेंदबाज ने प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि दमित्रि मेस्केरेनहास ने 2, वार्न और मुनाफ पटेल ने एक-एक विकेट चटके.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment