Wednesday, July 16, 2008
बदला लेंगे : दादा
टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरभ गांगुली ने कहा है कि टीम इंडिया श्रीलंका को उसी की धरती पर शिकस्त देकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मिली हार का बदला लेने को बेकरार है। गांगुली ने कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि हम जीत के साथ स्वदेश रवाना होंगे। हमारे खिलाड़ी एशिया कप में मिली हार का बदला लेने को बेकरार हैं।' बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज गांगुली ने 2001 में श्रीलंका के हाथों टेस्ट सीरीज़ में मिली हार के बारे में याद दिलाने पर कहा कि वह पिछले रेकॉर्ड को अधिक तवज्जो नहीं देते हैं। उन्होंने कहा, 'पिछला रेकॉर्ड कोई मायने नहीं रखता है। हमारे पास अच्छी टीम है, जिसने हर टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसलिए हमें यहां जीत का पूरा विश्वास है।' भारत को श्रीलंका में तीन टेस्ट और पांच वन डे खेलने हैं।' पहला टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होगा। टीम इंडिया शुक्रवार से श्रीलंका बोर्ड एकादश के साथ यहां एनसीसी स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में तीन दिन का एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी।
जंबो की लंका में जंग
भारत का श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट रेकॉर्ड हालांकि काफी शानदार है। लेकिन भारत ने 2001 में श्रीलंका के पिछले दौरे में टेस्ट सीरीज़ गंवा दी थी। श्रीलंका की टीम इस समय जिस मजबूती के साथ खेल रही है उसे देखते हुए यह सवाल उठा खड़ा हुआ है कि अनिल कुंबले के अगुवाई में टीम इंडिया क्या इस बार श्रीलंका जंग जीत पाएगी? भारत का यह पांचवां श्रीलंका दौरा है, इन पांचों दौरों में हर बार भारत टीम की कप्तानी अलग-अलग हाथों में रही है। कुंबले से पहले श्रीलंका के दौरों में कपिल देव, मोहम्मद अजहरूद्दीन. सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली ने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी। भारतीय टीम श्रीलंका में तीन टेस्टों की सीरीज़ खेलने के लिए मंगलवार को रवाना हो गई है। भारत ने पहली बार 1985 में वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल के नेतृत्व में श्रीलंका का दौरा किया था। तब श्रीलंका के कप्तान दिलीप मेंडिस थे। श्रीलंका ने सभी पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए तीन टेस्टों की यह सीरीज़ 1-0 से जीतकर सभी को चौंका दिया था। इसके आठ साल बाद भारत ने करिश्माई बल्लेबाज अजहरूद्दीन की कप्तानी में 1993 में श्रीलंका का दौरा किया। उस समय श्रीलंका के कप्तान अर्जुन रणातुंगा थे। भारत ने तीन टेस्टों की यह सीरीज़ 1-0 से जीती थी। भारत ने तीसरी बार 1997 में जब श्रीलंका का दौरा किया तो भारतीय टीम की कप्तानी मास्टर ब्लास्टर सचिन के हाथ में थी। इस सीरीज़ में श्रीलंका के कप्तान फिर से रणातुंगा थे। रणातुंगा इससे एक साल पहले 1996 में अपनी कप्तानी में श्रीलंका को पहली बार वर्ल्ड कप दिला चुके थे। दो टेस्टों की यह सीरीज़ ड्रॉ रही थी। भारत ने अगला दौरा कप्तान गांगुली की अगुवाई में किया। इस सीरीज़ में श्रीलंका के कप्तान सनत जयसूर्या थे। श्रीलंका ने तीन टेस्टों की यह सीरीज़ 2-1 से जीतकर भारत को करारा झटका दिया था। भारतीय टीम कुंबले के नेतृत्व में पांचवीं बार श्रीलंका के दौरे पर रवाना हुई है। कुंबले ने श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले विश्वास व्यक्त किया था कि टीम इंडिया इस दौरे में तीन टेस्टों की सीरीज़ में विजयी होगी।
Sunday, June 29, 2008
सुष्मिता छोटे पर्दे पर
सुष्मिता के बारे में चर्चा चल रही है। उनके चाहने वालों को चिंता हो रही हैं कि आखिर एक्स मिस यूनिवर्स कहां हैं ? गौरतलब है कि पिछले दिनों अपनी पहली होम प्रॉडक्शन फिल्म रानी लक्ष्मीबाई अनाउंस करने के बाद सुष्मिता गायब चल रही हैं। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि सुष्मिता ने संन्यास ले लिया है , तो आपकी सोच बिल्कुल गलत है। खबर है कि उन्होंने अब छोटे पर्दे का रुख कर लिया है। वह जल्द ही एक रीयलिटी शो की जज बन कर सामने आने वाली हैं। यह एक डांस रीयलिटी शो होगा। इस शो में सुष के साथ पाकिस्तान के जाने - माने पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम भी मौजूद होंगे। इस शो का सबसे खास पहलू इसमें भाग लेने वाले होंगे। पहले शो में 6 क्रिकेटर और 6 ऐक्ट्रेस साथ डांस करते नजर आएंगे। शो के प्रॉडक्शन से जुड़े सूत्रों ने बताया , ' यह शो जुलाई के दूसरे हफ्ते में नए चैनल ' कलर्स ' पर ऑन एयर होगा। गौरतलब है कि यही चैनल अक्षय कुमार का बहुचर्चित रीयलिटी शो ' खतरों का खिलाड़ी ' भी प्रसारित करेगा। सुष्मिता जल्द ही इसके लिए शूटिंग शुरू करने वाली हैं। हमारे शो में बैट्समैन रोहित शर्मा , विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और फॉस्ट बॉलर इंशात शर्मा जैसे क्रिकेटर दिखाई देंगे। ' अभी तक दर्शक रीयलिटी शो के जजों के रूप में अनु मलिक , फराह खान , करण जौहर , मधुर भंडारकर और सोनाली बेंद्रे जैसे सितारों को देख चुके हैं , लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब सुष्मिता किसी डांस रीयलिटी शो की जज बन कर आ रही हैं
सचिन दूसरे पायदान पर
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर बैठे सचिन तेंडुलकर आईसीसी वन डे रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पहुंच गए हैं, जबकि मौजूदा एशिया कप में दो नॉटआउट पारी खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने पांच पायदान की छलांग लगाकर चौथे नंबर पर जगह बनाई है। तेंडुलकर के 758 पॉइंट्स हैं और वह साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रेम स्मिथ (792 पॉइंट्स) से ही पीछे हैं। एशिया कप में अब तक 135 रन बनाने वाले धोनी 750 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलियाई रिकी पॉन्टिंग और माइक हसी के साथ चौथे स्थान पर हैं। टॉप 20 में शामिल दूसरे भारतीयों में युवराज सिंह 14वें और गौतम गंभीर 20वें पायदान पर हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)