Thursday, July 17, 2008
पड़ोसी से परेशान : अंतरा
‘कंपनी’, ‘रोड़’ और ‘नाच’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री अंतरा माली इन दिनों अपने एक पड़ोसी से बेहद परेशान हैं।अंतरा ने अपने पड़ोसी 65 वर्षीय बेंजामिन डिसूजा पर आरोप लगाया है कि वे उनकी छवि खराब कर रहे हैं। डिसूजा पर आरोप हैं कि वे अंतरा माली की तस्वीरों पर अश्लील बातें लिखकर पूरी कॉलोनी में बांटते हैं।पहले इस मामले की शिकायत माहिम पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। आरोपी बेंजामिन को अदालत से बर्ताव सुधारने की हिदायत के साथ जमानत भी मिल गई है।
Wednesday, July 16, 2008
सेलिना का आयटम डांस

सेलिना जेटली इन दिनों ऐसा काम कर रही हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया। आश्चर्य की बात है कि इस सेक्सी नायिका को कभी किसी निर्माता या निर्देशक ने आयटम नंबर करवाने की नहीं सोची। सेलिना बालाजी मोशन पिक्चर्स की फिल्म ‘सी कंपनी’ में आयटम नंबकर करती हुई दिखाई देंगी। यह एक पंजाबी नंबर होगा, जिसे आनंदराज आनंद ने संगीतबद्ध और गाया है। सेलिना की पंजाबी नंबर करने की अरसे से इच्छा भी थी जो अब पूरी हो रही है। एकता कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म में उनके भाई तुषार कपूर के अलावा रायमा सेन, मिथुन चक्रवर्ती, राजपाल यादव और अनुपम खेर ने प्रमुख भूमिकाएँ निभाई हैं। फिल्म जल्दी ही प्रदर्शित होने वाली है।
बदला लेंगे : दादा
टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरभ गांगुली ने कहा है कि टीम इंडिया श्रीलंका को उसी की धरती पर शिकस्त देकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मिली हार का बदला लेने को बेकरार है। गांगुली ने कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि हम जीत के साथ स्वदेश रवाना होंगे। हमारे खिलाड़ी एशिया कप में मिली हार का बदला लेने को बेकरार हैं।' बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज गांगुली ने 2001 में श्रीलंका के हाथों टेस्ट सीरीज़ में मिली हार के बारे में याद दिलाने पर कहा कि वह पिछले रेकॉर्ड को अधिक तवज्जो नहीं देते हैं। उन्होंने कहा, 'पिछला रेकॉर्ड कोई मायने नहीं रखता है। हमारे पास अच्छी टीम है, जिसने हर टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसलिए हमें यहां जीत का पूरा विश्वास है।' भारत को श्रीलंका में तीन टेस्ट और पांच वन डे खेलने हैं।' पहला टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होगा। टीम इंडिया शुक्रवार से श्रीलंका बोर्ड एकादश के साथ यहां एनसीसी स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में तीन दिन का एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी।
जंबो की लंका में जंग
भारत का श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट रेकॉर्ड हालांकि काफी शानदार है। लेकिन भारत ने 2001 में श्रीलंका के पिछले दौरे में टेस्ट सीरीज़ गंवा दी थी। श्रीलंका की टीम इस समय जिस मजबूती के साथ खेल रही है उसे देखते हुए यह सवाल उठा खड़ा हुआ है कि अनिल कुंबले के अगुवाई में टीम इंडिया क्या इस बार श्रीलंका जंग जीत पाएगी? भारत का यह पांचवां श्रीलंका दौरा है, इन पांचों दौरों में हर बार भारत टीम की कप्तानी अलग-अलग हाथों में रही है। कुंबले से पहले श्रीलंका के दौरों में कपिल देव, मोहम्मद अजहरूद्दीन. सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली ने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी। भारतीय टीम श्रीलंका में तीन टेस्टों की सीरीज़ खेलने के लिए मंगलवार को रवाना हो गई है। भारत ने पहली बार 1985 में वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल के नेतृत्व में श्रीलंका का दौरा किया था। तब श्रीलंका के कप्तान दिलीप मेंडिस थे। श्रीलंका ने सभी पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए तीन टेस्टों की यह सीरीज़ 1-0 से जीतकर सभी को चौंका दिया था। इसके आठ साल बाद भारत ने करिश्माई बल्लेबाज अजहरूद्दीन की कप्तानी में 1993 में श्रीलंका का दौरा किया। उस समय श्रीलंका के कप्तान अर्जुन रणातुंगा थे। भारत ने तीन टेस्टों की यह सीरीज़ 1-0 से जीती थी। भारत ने तीसरी बार 1997 में जब श्रीलंका का दौरा किया तो भारतीय टीम की कप्तानी मास्टर ब्लास्टर सचिन के हाथ में थी। इस सीरीज़ में श्रीलंका के कप्तान फिर से रणातुंगा थे। रणातुंगा इससे एक साल पहले 1996 में अपनी कप्तानी में श्रीलंका को पहली बार वर्ल्ड कप दिला चुके थे। दो टेस्टों की यह सीरीज़ ड्रॉ रही थी। भारत ने अगला दौरा कप्तान गांगुली की अगुवाई में किया। इस सीरीज़ में श्रीलंका के कप्तान सनत जयसूर्या थे। श्रीलंका ने तीन टेस्टों की यह सीरीज़ 2-1 से जीतकर भारत को करारा झटका दिया था। भारतीय टीम कुंबले के नेतृत्व में पांचवीं बार श्रीलंका के दौरे पर रवाना हुई है। कुंबले ने श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले विश्वास व्यक्त किया था कि टीम इंडिया इस दौरे में तीन टेस्टों की सीरीज़ में विजयी होगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)