Monday, October 13, 2008

पहला टेस्ट ड्रॉ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा पहला क्रिकेट टेस्ट मैच हार-जीत के फैसले के बगैर खत्म हो गया है। आज पांचवें और आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 299 रनों की जरूरत थी लेकिन वह चार विकेट के नुकसान पर सिर्फ 177 रन ही बना सका। चायकाल के बाद खराब रोशनी के कारण मैच को दो बार रोकना पड़ा। आखिरकार दोनों कप्तानों ने मैच ड्रा करने पर अंपायरों को अपनी सहमति दे दी। मैच समाप्ति के समय वीवीएस लक्ष्मण 42 और सौरव गांगुली 26 रन बनाकर क्रीज पर थे। गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले जहीर खान को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। भारत की ओर से इस मैच की पहली पारी में जहीर ने सर्वाधिक 57 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में एक विकेट लिया था।। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रैट ली, स्टुअर्ट क्लार्क, मिशेल जॉनसन और कैमरुन व्हाइट ने एक-एक विकेट लिया। वहीं भारत की दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर 49 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का अगला मैच 17 अक्टूबर से मोहाली में खेला जाएगा। सचिन रिकॉर्ड बनाने से चूके- सचिन तेंदुलकर (49) के आउट होने से बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन के आखिरी सत्र में भारत की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सचिन के रूप में अपना अहम विकेट चायकाल के तुरंत बाद गंवा दिया। अब भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 144 रन बना हो गए हैं और उसे मैच जीतने के लिए अभी 155 रनों की और जरूरत हैं और उसके छह विकेट शेष हैं। वीवीएस लक्ष्मण 34 और सौरव गांगुली छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। दिन का खेल खत्म होने में अभी 28 ओवर बाकी हैं।सचिन न केवल अपने 49वें अर्धशतक से सिर्फ एक रन से चूके बल्कि टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा के सर्वाधिक 11,953 टेस्ट रनों का रिकॉर्ड तोड़ने से भी 16 रन से दूर रह गए। अपनी इस पारी में 126 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से 49 रन बनाये। स्पिनर कमरुन व्हाइट में उन्हें माइकल क्लार्क के हाथों कवर पर कैच करवाया। सचिन और लक्ष्मण के बीच चौथे विकेट के लिए 61 रनों की अहम साझेदारी हुई।वीरेंद्र सेहवाग और राहुल द्रविड़ के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद मुश्किल में फंसी भारतीय पारी लड़खड़ाती नजर आ रही है।

No comments: