Friday, June 26, 2009

युवी की तूफानी पारी, इंडिया जीता

102 गेंदों में युवराज सिंह के धमाकेदार 131 रन और आशीष नेहरा तथा यूसुफ पठान के तीन- तीन विकेट लेने की गेंदबाजी की बदौलत, भारत ने कल यहां खेले गए श्रृंखला के पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज को आसानी से 20 रन से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 339 रन बनाए थे। इनमें युवराज सिंह का धमाकेदार शतक भी शामिल था जिसमें उन्होंने सिर्फ 102 गेंदों पर 131 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और सात छक्के मारे। वेस्ट इंडीज की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन भारत का विशाल स्कोर पार नहीं कर पाई और जब 11 गेंद शेष थीं तभी उनकी पूरी टीम 319 रन पर आउट हो गई। शिवनारायण चंद्रपॉल ने 59 गेंदों पर 63 रन बनाए। बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने सितंबर 2005 के बाद अपना पहला एकदिवसीय मैच खेलते हुए बढ़िया गेंदबाजी की और 49 रन देकर तीन विकेट झटके, जिनमें आखिरी विकेट भी शामिल था। ऑफ स्पिनर यूसुफ पठान ने भी 56 रन देकर तीन विकेट लिए। भारतीय बल्लेबाजी: वेस्टइंडीज के साथ शुक्रवार को स्थानीय सबीना पार्क क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने युवराज सिंह के शानदार 131 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 339 रन बनाकर वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 339 रन बनाए। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने अपने दो विकेट सस्ते में गंवा दिए। भारत को पहला झटका 25 रन के कुल योग पर लगा। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर 13 रन बनाकर जेरोम टेलर की गेंद पर ड्वेन ब्रावो के हाथों लपके गए।गंभीर का विकेट गिरने के बाद अभी भारतीय टीम संभल भी नहीं सकी थी कि रोहित शर्मा भी पेवेलियन लौट गए। रोहित का विकेट 32 रन के कुल योग पर गिरा। रोहित सिर्फ चार रन बना सके।पारी की शुरुआत करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 77 गेंदों पर 67 रन बनाकर आउट हुए ,जबकि युवराज सिंह ने 102 गेंदों पर 131 रन बनाए। कार्तिक को बर्नाड की गेंद पर रामदीन ने लपका। युवराज भी ब्रावो की गेंद पर रामदीन को कैच दे बैठे। रवींद्र जडेजा ब्रावो की गेंद पर बिना खाता खोले रामदीन को कैच देकर पैवेलियन वापस लौट गए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 41 रन बनाकर रन आउट हो गए। यूसुफ पठान 38 गेंदों पर 40 और हरभजन सिंह 13 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
दोनों टीमें चार मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेंगी। श्रृंखला का दूसरा मैच इसी मैदान पर 28 जून को खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच तीन जुलाई को सेंट लूसिया में और चौथा मैच भी इसी मैदान पर पांच जुलाई को खेला जाएगा।

No comments: