Tuesday, June 23, 2009

चोट छुपाये नही : धोनी

ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप में थकान और चोट के कारण खराब प्रदर्शन कर खिताब की होड़ से बाहर होने वाली भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में अपने टीम के खिलाड़ियों को चोट नहीं छुपाने की चेतावनी दी सूत्रों के अनुसार धोनी ने यहां आयोजित टीम बैठक में खिलाड़ियों से पूरी तरह फिट होने पर ही खेलने को कहा है। उन्होंने कहा, “मेरे लिए टीम पहले है और व्यक्ति बाद में और मैं अपने सभी साथियों से भी यही उम्मीद कर रहा हूं। घायल खिलाड़ी टीम को जीत नहीं दिला सकते हैं।”खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम करने की सलाह देते हुए धोनी ने कहा कि आप थकान और चोट से निपटने के लिए पूरा आराम करें। उन्होंने कहा, “अगर आराम से चोट ठीक हो जाती है तो ऐसे में खिलाड़ियों को यही करना चाहिए। क्योंकि मर्ज को बड़ा होने से ज्यादा अच्छा है कि कुछ दिन विश्राम कर लिया जाए।”भारतीय कप्तान ने वरिष्ठ खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन करने का आग्रह करते हुए कहा, “अब हम सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। इसके अलावा जूनियर खिलाड़ी भी अपनी जिम्मेदारी समझें। वरिष्ठ खिलाड़ियों से मैं टीम की बेहतरी के लिए जूनियर खिलाड़ियों को नुस्खे देने का आग्रह करता हूं। हम सबको यह याद रखने की जरूरत है कि जीतना आदत होती है, हार एक प्रक्रिया है और खराब परिणाम बड़ी आफत नहीं होती है। बस यह कुछ देर की बात है।”

No comments: