Sunday, March 2, 2008

भारत को जीत दिलाई सचिन ने


सिडनी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे कैरियर के 42वें और आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जमाए गए पहले शतक की बदौलत भारत ने त्रिकोणीय सीरीज ने पहले फाइनल में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से पराजित कर दिया। आस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 240 रन के लक्ष्य को भारत ने 45.5 ओवर में हासिल कर लिया। सचिन 120 गेंदों पर दस चौकों की मदद से 117 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। युवा बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 66 रन की उम्दा पारी खेली।
इससे पहले मैथ्यू हेडन के अर्धशतक [82] की मदद से आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 239 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के स्कोर में माइक हसी ने भी 45 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारत की ओर से प्रवीण कुमार व हरभजन सिंह ने दो-दो विकेट लिए। आज आस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारत के युवा तेज गेंदबाजों के आगे कंगारुओं की शुरुआत एक बार फिर अच्छी नहीं रही।
आस्ट्रेलिया को पहला झटका तीसरे ओवर में एडम गिलक्रिस्ट [7] के रूप में लगा। उन्हे प्रवीण ने युवराज सिंह के हाथों कैच कराया। प्रवीण ने अपने अगले ओवर में आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके अगले ओवर में ईशांत शर्मा एक्शन में आए और माइकल क्लार्क [4] को विकेटकीपर महेद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा दिया। उस समय तक आस्ट्रेलिया का स्कोर सिर्फ 24 रन था।
इसके बाद मैथ्यू हेडन व एंड्रयू सायमंड्स ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को बिखरने से बचा लिया। इस साझेदारी में हेडन खासा आक्रामक रहे। भारत के लिए खतरनाक होती जा रही इस साझेदारी को हरभजन सिंह ने तोड़ा। उन्होंने सायमंड्स [31] को प्रवीण के हाथों कैच कराया। इसके कुछ ही देर बाद हेडन भी 82 रन बनाकर हरभजन का शिकार बन गए। वह इस ऑफ स्पिनर की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में पीयूष चावला को कैच थमा बैठे। हेडन ने अपनी पारी में 10 चौके जमाए।

डर गई मल्लिका!


मुंबई। मल्लिका शेरावत जरा हट कर हैं। तभी तो जहां प्रशंसकों की भीड़ देखकर दूसरे कलाकारों में जोश आ जाता है, वहीं मल्लिका डर जाती हैं। डर भी ऐसा कि वह अपने वैनिटी वैन से बाहर ही नहीं निकलीं और उस दिन की शूटिंग भी छोड़ दी।
अग्ली और पगली फिल्म की शूटिंग के दौरान जब मल्लिका यूनिट पर पहुंची तो वहां उनके सैकड़ों प्रशंसक जमा थे। यह देखकर मल्लिका ने वैनिटी वैन से उतरने से ही मना कर दिया। पूछने पर बताया कि उन्हें डर है कि कहीं उनके प्रशंसक कोई ऐसी-वैसी हरकत नहीं कर दें। मल्लिका ने शूटिंग से ही इनकार कर दिया। बेचारे निर्देशक को केवल हीरो रणवीर शौरी के साथ शूटिंग करनी पड़ी। अगले दिन भी सुरक्षा इंतजामों को लेकर पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही मल्लिका ने सेट पर कदम रखा।

राय व मांकड़ का रिकार्ड महत्वपूर्ण: गांगुली

कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ व नील मैकेंजी को पहले विकेट की साझेदारी का नया विश्व रिकार्ड बनाने पर बधाई देते हुए कहा कि पंकज राय और वीनू मांकड़ की भारतीय जोड़ी का पिछला रिकार्ड अधिक महत्वपूर्ण था क्योंकि उन्होंने इसे न्यूजीलैंड सरीखी मजबूत टीम के खिलाफ बनाया था।
गांगुली ने यहां कहा, 'रिकार्ड टूटने के लिए बनते है। यह सामान्य बात है लेकिन मैं भारतीय जोड़ी के रिकार्ड को अधिक महत्व दूंगा क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस तरह की बड़ी भागीदारी निभाई थी।' स्मिथ व मैकेंजी ने चटगांव में आज बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए 415 रन की साझेदारी कर पंकज राय व वीनू मांकड़ द्वारा 52 साल पहले बनाए गए 413 रन के रिकार्ड को तोड़ दिया।
पंकज राय के पुत्र और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर प्रणब राय ने कहा कि उन्हें खुशी होती अगर किसी भारतीय जोड़ी ने यह रिकार्ड तोड़ा होता। इस संदर्भ में उन्होंने वीरेद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ की पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में लाहौर में 410 रन की भागीदारी का जिक्र भी किया। प्रणब ने कहा, 'मुझे लगता है कि सहवाग और द्रविड़ को यह रिकार्ड बनाना चाहिए था जिससे यह भारत के नाम ही रहता लेकिन वह तीन रन से चूक गए।' उन्होंने कहा, 'मेरे पिता इस रिकार्ड का हिस्सा थे और इसलिए मुझे अच्छा नहीं लग रहा है लेकिन उनके नाम पर यह रिकार्ड 52 वर्ष तक रहा और यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।'

युवा विश्व कप में भारत सस्ते में सिमटा

कुआलालंपुर। भारत अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के सामने बड़ी चुनौती नहीं रख सका है। दक्षिण अफ्रीका की कसी गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के आगे भारतीय टीम 45.4 ओवर में 159 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की ओर से तन्मय श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए डब्ल्यू पर्नेल, एम अर्नोल्ड और आर एडम्स ने दो-दो विकेट हासिल किए।