Saturday, June 28, 2008

मैं रेखा के साथ काम नही कर रहा हूं


बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने उन सभी रिपोर्टो को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वे और अभिनेत्री रेखा डिज्नी द्वारा बनाई जा रही फिल्म मर्म योगी में साथ काम कर रहे हैं।
अमिताभ ने बताया, मुझे नहीं मालूम कि आप लोग किस फिल्म के बारे में बात कर रहें हैं, यह एकदम बकवास है। यह कहकर अमिताभ ने इस तरह की सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।
गौरतलब है कि फिल्म दो अनजाने और सिलसिला में शानदार अभिनय से दर्शकों को चमत्कृत करने वाले इन दोनों कलाकारों को एक साथ देखना अब लगभग असंभव हो गया है।

Friday, June 27, 2008

दादा एशिया का दादा

पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को टीम इंडिया में शानदार वापसी करने के लिए कैस्ट्रॉल एशियन क्रिकेट अवॉर्ड में एशियन क्रिकेटर और बेस्ट बल्लेबाज़ आंका गया। सचिन तेंडुलकर बेस्ट बैट्समेन, जबकि गौतम गंभीर को यह सम्मान टी-20 के लिए दिया गया। श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगकारा को बेस्ट टेस्ट बैट्समैन के अवॉर्ड के लिए चुना गया, जबकि उनके हमवतन फरवेज़ महरूफ को वनडे का सर्वश्रेष्ठ एशियाई गेंदबाज़ आंका गया। पाकिस्तान के उमर गुल टी-20 के बेस्ट बोलर चुने गए। श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को सर्वश्रेष्ठ बोलर चुना गया है। लेकिन सबसे हैरानी वाली बात खराब फॉर्म की वजह से एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे कामरान अकमल को बेस्ट फील्डर के पुरस्कार के लिए चुना जाना रहा। पाकिस्तान के पूर्व पेसर वसीम अकरम ने कहा कि अकमल का पिछले दो साल के समूचे प्रदर्शन के आधार पर चयन किया है। अकरम ने ही श्रीलंकाई बल्लेबाज़ सनत जयसूर्या और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ विजेताओं को चुना है। गांगुली समारोह में मौजूद नहीं थे, लिहाज़ा उनकी पत्नी डोना यह पुरस्कार ग्रहण किया। डोना ने कहा, 'मुझे उनकी पत्नी होने पर गर्व और खुशी है। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें खुद को साबित करने के लिए अब कड़ी मेहनत की दरकार है। लेकिन उन्होंने साबित कर दिया है और जब वह कुछ हासिल करना चाहते हैं, तो उसे पा लेते हैं। लिहाज़ ये पुरस्कार मुझे उनकी पत्नी होने पर गर्व की अनुभूति करवाते हैं।' बहरहाल, डोना ने इस पुरस्कार को 2006 में गांगुली को टीम इंडिया से निकाले जाने और कप्तानी से हटाए जाने की भरपाई मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'मैं इसे उस तरीके से नहीं देख रही हूं। मैं सिर्फ यह जानती हूं कि वह जो भी चाहते हैं, उसे पा लेते हैं।' पाकिस्तान के मोहम्मद हनीफ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।

Thursday, June 26, 2008

मैं बिपाशा से शादी करना चाहता हूं


मियामी में करण जौहर की फिल्म दोस्ताना के कुछ दृश्यों की शूटिंग करने के बाद जॉन अब्राहम मुंबई लौट आए हैं। यहां पत्रकारों से भेंट होते ही उन्हें हमेशा की तरह बिपाशा से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बार जान ने जवाब थोड़े अलग अंदाज में दिया।
जॉन अब्राहम ने कहा कि मेरे और बिपाशा के बारे में काफी कुछ कहा-लिखा जा चुका है। मैं बस इतना ही कहूंगा कि मैं बिपाशा से शादी करना चाहता हूं और भविष्य में उसके बच्चों का पिता बनना चाहता हूं। लेकिन फिलहाल हम दोनों अपने-अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। इस तरह जॉन ने बिपाशा के साथ अपने संबंधों में दरार की तमाम अटकलों को झटके में खारिज कर दिया।
जॉन ने कहा कि बिपाश पर्दे पर भले ही बेहद सेक्सी दिखती हों, लेकिन वैसे वह बेहद साधारण, आत्मविश्वासी और समझदार हैं। जॉन ने कहा कि बिपाशा एक सुघड़ गृहिणी साबित होंगी। जॉन ने परोक्ष रूप से मीडिया को भी आड़े हाथों ले ही लिया। उन्होंने कहा कि हर सुबह मैं और बिपाशा अखबारों में अपने बारे में लिखी गई बातें पढ़ते हैं और यही सोचते हैं कि मीडिया को हमारे बारे में इस तरह नहीं लिखना चाहिए था। लेकिन फिर हम दोनों इस बारे में बेफिक्र भी हो जाते हैं।

कराची में सहवाग का तूफान


टीम इंडिया ने कुछ दिन पहले ढाका में ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का मुकम्मल बदला कराची में ले लिया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तानी बोलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाते हुए महज 42.1 ओवर में चार विकेट खोकर 301 रन बना लिए। टीम इंडिया को जीत कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शानदार सिक्सर से मिली। इससे पहले गौतम गंभीर के जल्द आउट होने के बाद नंबर तीन पर बैटिंग करने भेजे गए सुरेश रैना ने धोनी को निराश नहीं किया और ओपनर वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 198 रनों की पार्टरनशिप कर पाकिस्तानी मंसूबों पर पानी फेर दिया। चौथे विकेट के रूप में युवराज सिंह 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सोहेल तनवीर ने आउट किया। सहवाग कराची में जीत के लिए 300 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने तीसरा विकेट खो दिया है, सहवाग 95 गेंदों में 119 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल कर आउट हुए। दूसरे विकेट के रूप में सुरेश रैना आउट हुए। सुरेश ने 69 गेंदों में 84 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्हें इफ्तिखार की गेंद पर फवाद ने आसान सा कैच लेकर पविलियन लौटाया। गौतम गंभीर के आउट होने के बाद वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना जबर्दस्त बैटिंग का मुजाहिरा किया और पाकिस्तानी बोलिंग को चित कर दिया। टीम इंडिया ने तीसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया था। गंभीर 9 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले कैप्टन शोएब मलिक की जबर्दस्त सेंचुरी की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 299 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 300 रन का टारगेट रखा। टॉस जीत कर पाकिस्तान ने जब बैटिंग शुरू की तो उनकी रन बनाने की रफ्तार काफी धीमी थी लेकिन दोनों ओपनर्स ने अपने-अपने विकेट संभालकर रखे। फिर कैप्टन शोएब मलिक ने हाथ खोलकर शॉट लगाने शुरू कर दिए और जल्द ही स्कोर रेट बढ़ा दिया। दूसरे विकेट के लिए शोएब और यूनुस ने जबरदस्त साझेदारी की। एक ओर विकेट भी नहीं गिरने दिया साथ ही रनों की रफ्तार भी बनी रही। लेकिन इसी बीच शोएब को उनके क्रैंप्स ने परेशान करना शुरू कर दिया और आखिरकार शोएब मलिक को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। शोएब 125 रन बना कर भारी मन से मैदान से बाहर चले गए। उनके जाते ही यूनुस भी आउट हो गए। यूनुस ने 59 रन बनाए। इससे पहले पाकिस्तान ने सलमान बट (35 रन) के रूप में पहला विकेट गंवाया, वह चावला का शिकार बने। मोहम्मद यूसुफ 30 रन बनाकर रनआउट हुए। शाहिद अफरीदी से आतिशी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्हें 8 रन के स्कोर पर आर. पी. सिंह ने चलता कर दिया। मिस्बा-उल-हक ने 26 गेंदों में 30 रन बनाकर तेज रन बनाए आखिरकार पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 299 रन बना लिए।