Thursday, June 26, 2008
कराची में सहवाग का तूफान
टीम इंडिया ने कुछ दिन पहले ढाका में ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का मुकम्मल बदला कराची में ले लिया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तानी बोलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाते हुए महज 42.1 ओवर में चार विकेट खोकर 301 रन बना लिए। टीम इंडिया को जीत कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शानदार सिक्सर से मिली। इससे पहले गौतम गंभीर के जल्द आउट होने के बाद नंबर तीन पर बैटिंग करने भेजे गए सुरेश रैना ने धोनी को निराश नहीं किया और ओपनर वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 198 रनों की पार्टरनशिप कर पाकिस्तानी मंसूबों पर पानी फेर दिया। चौथे विकेट के रूप में युवराज सिंह 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सोहेल तनवीर ने आउट किया। सहवाग कराची में जीत के लिए 300 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने तीसरा विकेट खो दिया है, सहवाग 95 गेंदों में 119 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल कर आउट हुए। दूसरे विकेट के रूप में सुरेश रैना आउट हुए। सुरेश ने 69 गेंदों में 84 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्हें इफ्तिखार की गेंद पर फवाद ने आसान सा कैच लेकर पविलियन लौटाया। गौतम गंभीर के आउट होने के बाद वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना जबर्दस्त बैटिंग का मुजाहिरा किया और पाकिस्तानी बोलिंग को चित कर दिया। टीम इंडिया ने तीसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया था। गंभीर 9 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले कैप्टन शोएब मलिक की जबर्दस्त सेंचुरी की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 299 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 300 रन का टारगेट रखा। टॉस जीत कर पाकिस्तान ने जब बैटिंग शुरू की तो उनकी रन बनाने की रफ्तार काफी धीमी थी लेकिन दोनों ओपनर्स ने अपने-अपने विकेट संभालकर रखे। फिर कैप्टन शोएब मलिक ने हाथ खोलकर शॉट लगाने शुरू कर दिए और जल्द ही स्कोर रेट बढ़ा दिया। दूसरे विकेट के लिए शोएब और यूनुस ने जबरदस्त साझेदारी की। एक ओर विकेट भी नहीं गिरने दिया साथ ही रनों की रफ्तार भी बनी रही। लेकिन इसी बीच शोएब को उनके क्रैंप्स ने परेशान करना शुरू कर दिया और आखिरकार शोएब मलिक को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। शोएब 125 रन बना कर भारी मन से मैदान से बाहर चले गए। उनके जाते ही यूनुस भी आउट हो गए। यूनुस ने 59 रन बनाए। इससे पहले पाकिस्तान ने सलमान बट (35 रन) के रूप में पहला विकेट गंवाया, वह चावला का शिकार बने। मोहम्मद यूसुफ 30 रन बनाकर रनआउट हुए। शाहिद अफरीदी से आतिशी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्हें 8 रन के स्कोर पर आर. पी. सिंह ने चलता कर दिया। मिस्बा-उल-हक ने 26 गेंदों में 30 रन बनाकर तेज रन बनाए आखिरकार पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 299 रन बना लिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment