Tuesday, June 24, 2008

सचिन-सौरव होड में


सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पाकिस्तान के कराची में 27 जून को प्रदान किए जाने वाले इस साल के ‘कैस्ट्रॉल एशियाई क्रिकेटर’ पुरस्कारों के सबसे प्रबल दावेदारों में हैं।ऐसा पहली बार होगा जब इस पुरस्कार का आयोजन विशेष रूप से एशियाई खिलाड़ियों के लिए किया जाएगा। दोनों भारतीय खिलाड़ियों का मुकाबला तीन श्रीलंकाई खिलाड़ियों कप्तान महेला जयवर्द्धने, कुमार संगकारा और मुथैया मुरलीधरन से कैस्ट्रॉल क्रिकेट पुरस्कार क्रिकेट के तीनों प्रकार के स्वरूपों टेस्ट, एकदिवसीय और 20-20 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार के दावेदारों गेंदबाजों और बल्लेबाजों को कैस्ट्रॉल प्रदर्शन सारिणी के तहत अंक दिए जाएंगे और इन्हीं अंकों के आधार पर पुरस्कार के विजेताओं का चुनाव किया इस पुरस्कार के लिए श्रीलंका, पाकिस्तान और भारत के खिलाड़ी यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, मिस्बाह उल-हक, शोएब मलिक, चामिंडा डी सिल्वा और सनथ जयसूर्या शामिल हैं।एशियाई क्रिकेट पुरस्कार के साथ ही कैस्ट्रॉल सर्वश्रेष्ट पाकिस्तानी खिलाड़ी को भी पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर पाक के हनीफ मोहम्मद को कैस्ट्रॉल पाक जीवन गौरव पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही इस वर्ष का कैस्ट्रॉल पाक क्रिकेटर और कैस्ट्रॉल जूनियर क्रिकेटर का पुरस्कर भी प्रदान किया जाएगा।

No comments: