Friday, June 27, 2008

दादा एशिया का दादा

पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को टीम इंडिया में शानदार वापसी करने के लिए कैस्ट्रॉल एशियन क्रिकेट अवॉर्ड में एशियन क्रिकेटर और बेस्ट बल्लेबाज़ आंका गया। सचिन तेंडुलकर बेस्ट बैट्समेन, जबकि गौतम गंभीर को यह सम्मान टी-20 के लिए दिया गया। श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगकारा को बेस्ट टेस्ट बैट्समैन के अवॉर्ड के लिए चुना गया, जबकि उनके हमवतन फरवेज़ महरूफ को वनडे का सर्वश्रेष्ठ एशियाई गेंदबाज़ आंका गया। पाकिस्तान के उमर गुल टी-20 के बेस्ट बोलर चुने गए। श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को सर्वश्रेष्ठ बोलर चुना गया है। लेकिन सबसे हैरानी वाली बात खराब फॉर्म की वजह से एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे कामरान अकमल को बेस्ट फील्डर के पुरस्कार के लिए चुना जाना रहा। पाकिस्तान के पूर्व पेसर वसीम अकरम ने कहा कि अकमल का पिछले दो साल के समूचे प्रदर्शन के आधार पर चयन किया है। अकरम ने ही श्रीलंकाई बल्लेबाज़ सनत जयसूर्या और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ विजेताओं को चुना है। गांगुली समारोह में मौजूद नहीं थे, लिहाज़ा उनकी पत्नी डोना यह पुरस्कार ग्रहण किया। डोना ने कहा, 'मुझे उनकी पत्नी होने पर गर्व और खुशी है। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें खुद को साबित करने के लिए अब कड़ी मेहनत की दरकार है। लेकिन उन्होंने साबित कर दिया है और जब वह कुछ हासिल करना चाहते हैं, तो उसे पा लेते हैं। लिहाज़ ये पुरस्कार मुझे उनकी पत्नी होने पर गर्व की अनुभूति करवाते हैं।' बहरहाल, डोना ने इस पुरस्कार को 2006 में गांगुली को टीम इंडिया से निकाले जाने और कप्तानी से हटाए जाने की भरपाई मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'मैं इसे उस तरीके से नहीं देख रही हूं। मैं सिर्फ यह जानती हूं कि वह जो भी चाहते हैं, उसे पा लेते हैं।' पाकिस्तान के मोहम्मद हनीफ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।

No comments: