Wednesday, June 25, 2008

धोनी, रैना और सहवाग ने मचाया धमाल

नैशनल स्टेडियम कराची में टीम इंडिया ने हॉन्गकॉन्ग को 256 रनों से हराकर एशिया कप 2008 में शानदार आगाज़ किया। 375 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी हॉन्गकॉन्ग की टीम ने टीम इंडिया के सामने सरेंडर कर दिया और पूरी टीम 36.5 ओवर्स में 118 रन बनाकर आउट हो गई। पूरे मैच में हॉन्गकॉन्ग की टीम बैटिंग या बोलिंग किसी भी क्षेत्र में टीम इंडिया को टक्कर देना तो दूर उसके आसपास भी नहीं फटक पाई। बैटिंग में धोनी, रैना और सहवाग ने धमाल मचाया, तो बोलिंग में चावला का जलवा रहा। हॉन्गकॉन्ग की तरफ से इरफान अहमद ने 25, एटकिंस ने 23 और कप्तान तबारक डार ने 21 रन बनाए। इससे पहले नैशनल स्टेडियम कराची में धोनी,रैना, सहवाग और गंभीर ने चौकों व छक्कों की जमकर बरसात की और लोगों का भरपूर एंटरटेनमेंट किया। रैना और धोनी ने धमाकेदार सेंचुरी लगाई। रैना ने 101 और धोनी ने 109 रनों की नॉट आउट पारी खेली। धोनी ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के लगाए तो रैना भला उनसे पीछे क्यों रहते। उन्होंने धोनी से एक अधिक मतलब 7 छक्के लगाए। दोनों ने चौथे विकेट की पार्टनरशिप में 166 रन जोड़े। रॉबिन उथप्पा 15 रन बनाकर नॉट आउट रहे। हॉन्गकॉन्ग की तरफ से नजीब डार ने 2 विकेट लिए। इससे पहले भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग का फैसला किया। भारत की ओर से सहवाग और गंभीर ने ओपनिंग की। दोनों ने तेजी से रन बनाए और भारत को बेहतरीन शुरुआत दी। टीम का स्कोर जब 127 था तभी सहवाग आउट हो गए। उन्होंने सिर्फ 44 बॉल पर 78 रन बनाए। सहवाग ने 13 चौके और 2 शानदार छक्के भी लगाए। इसके बाद गौतम गंभीर आउट हुए। उन्होंने ने भी हाफ सेंचुरी लगाई। गंभीर को भी नजीब डार ने ही पविलियन भेजा। उनके बाद रोहित शर्मा के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। वे नदीम अहमद के थ्रो पर आउट हो गए। रोहित ने सिर्फ 11 रन बनाए।

No comments: