भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा तीन सेट के कड़े संघर्ष के बाद मंगलवार को कोलंबिया की कैटलिना कास्टानो को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गईं। सानिया ने दो घंटे 16 मिनट तक चले मैच में 7-6, 3-6, 6-4 से जीत दर्ज की। सानिया पिछले साल भी दूसरे दौर तक पहुंची थीं। अब उनका अगला मुकाबला स्पेन की मारिया जोन्स मार्तिनेज सांचेज से होगा। सांचेज ने जर्मनी की मार्टिना मुलर को आसानी से 6-1, 6-1 से हरा दिया। घायल होने के कारण दो महीने तक कोर्ट से बाहर रहने के बाद विंबलडन के अभ्यास टूर्नामेंटों में लचर प्रदर्शन करने वाली 32वीं वरीयता प्राप्त सानिया को कास्टानो की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। पहले सेट में दोनों खिलाडि़यों ने दो-दो ब्रेक पॉइंट लिए जिससे मैच टाईबेकर तक चला गया। सानिया ने यहां अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल किया और दुनिया में 146 वीं रैंकिंग की कास्टानो से टाईब्रेकर 7-3 से जीतकर एक सेट की बढ़त बनाई। भारतीय स्टार को हालांकि इसके बाद अपनी सर्विस से जूझना पड़ा जिसका कास्टानो ने पूरा फायदा उठाया। सानिया ने दूसरे सेट में एक ब्रेक पॉइंट लिया लेकिन चार डबल फॉल्ट करने के कारण उन्होंने तीन बार अपनी सर्विस गंवाईं। कोलंबियाई खिलाड़ी ने केवल 47 मिनट में यह सेट जीतकर स्कोर बराबर कर दिया। सानिया को तीसरे सेट के बीच में भी कास्टानों के आक्रामक खेल से रू-ब-रू होना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों ने इस सेट के शुरू में ही एक-दूसरे की सर्विस तोड़कर स्कोर बराबर कर दिया। सानिया ने पांचवें गेम में फिर से ब्रेक पॉइंट लिया। इसके बाद उन्होंने अगले गेम में अपनी सर्विस बचाने के अलावा सातवें गेम में फिर से ब्रेक पॉइंट हासिल करके 5-2 की बढ़त बना ली। सानिया जब मैच के लिए सर्विस कर रही थीं तब कास्टनो ने ब्रेक पॉइंट लेकर अपनी उम्मीद बनाए रखी। लेकिन सानिया ने अपनी अगली सविर्स बचाकर मैच में किसी उलटफेर की संभावना नहीं बनने दी। सानिया यदि दूसरे दौर में जीत दर्ज करती हैं तो तीसरे दौर में उनका मुकाबला वीनस विलियम्स से हो सकता है, जिन्होंने पहले दौर में ब्रिटेन की नाओमी कावाडे को 7-5, 6-1 से हराया। सानिया को हालांकि अपनी सर्विस पर मेहनत करनी होगी, क्योंकि कास्टनो के खिलाफ उन्होंने 10 डबल फाल्ट किए जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी ने केवल सात डबल फॉल्ट किए।
No comments:
Post a Comment