Monday, June 23, 2008
रोजर फेडरर की आसान जीत
रोजर फेडरर ने रिकॉर्ड लगातार छठे खिताब के अपने अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए सोमवार को यहाँ आसान जीत के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई, जबकि सेरेना विलियम्स को जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा। स्विस खिलाड़ी फेडरर ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की और स्लोवानिया के डोमिनिक हर्बटी को 6-3, 6-2, 6-2 से रौंदने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ने इसके साथ ही ग्रास कोर्ट पर लगातार 60वीं जीत भी दर्ज की। फेंच ओपन के फाइनल में राफेल नडाल से करारी शिकस्त झेलने वाले फेडरर ने इसके साथ दिखा दिया कि ऑल इंग्लैंड क्लब के घसियाले कोर्ट पर आते ही उनका सारा मानसिक दबाव समाप्त हो जाता है, जहाँ वह पिछले छह साल से कोई मैच नहीं हारे हैं। फेडरर ने कहा कि मैंने वास्तव में बहुत अच्छा खेल दिखाया और टूर में अपने सबसे अच्छे साथी के खिलाफ मैंने खेल का पूरा लुत्फ उठाया। शीर्ष वरीयता प्राप्त फेडरर ने इससे पहले हर्बटी के खिलाफ दोनों मैच गँवाए थे, लेकिन इनमें से आखिरी मैच 2004 में खेला गया था, तब स्लोवाकियाई खिलाड़ी की रैंकिंग 12 थी जबकि अभी वह 272वें नंबर पर हैं। केवल 79 मिनट में जीत दर्ज करने वाले फेडरर अगले दौर में स्वीडन के रॉबिन सोडरलिंग से भिड़ेंगे, जिन्होंने अमेरिका के केविन किम को 7-5, 0-6, 6-3, 6-4 से हराया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment