Saturday, June 13, 2009

त्रिशा की हिन्दी फिल्मों में एंट्री


तमिल फिल्मों की मशहूर अदाकारा त्रिषा निर्देशक प्रियदर्शन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘खट्टा मीठा’ के जरिए हिन्‍दी सिनेमा जगत में अपने अभिनय पारी की शुरुआत करेंगी।
इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार उनके के साथ होंगे।
प्रियदर्शन ने बताया कि, "अक्षय फिल्म में कोई नया चेहरा चाहते थे तो मैंने त्रिषा का नाम सुझाया। उन्होंने उसकी कई फिल्में देखीं थी और इस वजह से त्रिषा को फिल्म में लिया गया।"
त्रिषा ने कहा कि, "प्रियदर्शन मेरे लिए सौभाग्यशाली निर्देशक हैं जिन्होंने मुझे तमिल फिल्मों पहली बार मौका दिया। अब वह हिन्‍दी फिल्‍मों में भी मुझे मौका दे रहे हैं।"
गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण अक्टूबर से आरंभ होगा। यह एक हास्‍य प्रधान फिल्म होगी।

भारत हारा

ड्वेन ब्रावो के आलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत को ला‌र्ड्स के मैदान में जमीन पर लाते हुए ट्वंटी 20 विश्व कप सुपर 8 के मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त दी। वेस्टइंडीज की टीम ने 154 रन के लक्ष्य को 18. 4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। ब्रावो ने पहले भारत के चार विकेट चटकाए और फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 गेंद में 66 रन की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के जड़े थे।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिस गेल [22] ने जहीर खान के पहले ओवर में दो चौके जड़े, लेकिन फिर उन्हें कुछ सतर्कता बरतनी पड़ी क्योंकि इरफान पठान ने एंड्रयू फ्लेचर [0] को अपनी दूसरी गेंद में पवेलियन भेज दिया। हरभजन सिंह ने मेडन ओवर से शुरूआत की और गेल को कोई मौका नहीं दिया। इस बांए हाथ के बल्लेबाज ने यूसुफ पठान की गेंद पर शाट लगाने की कोशिश की और बल्ला छुआकर जहीर खान को शार्ट फाइन लेग पर कैच दे बैठे। भारतीय रणनीति में गेल को आउट करना अहम था, लेकिन ब्रावो के बारे में ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन अंत में ब्रावो ने भारत को संकट में डाला। उन्होंने लेंडिल सिमन्स [44] के साथ 58 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने शिवनारायण चंद्रपाल [नाबाद 18] के साथ मैच खत्म किया। सुपर आठ में अब भारतीय टीम की भिड़ंत रविवार को इंग्लैंड से होगी।

इससे पहले युवराज सिंह [67] व यूसुफ पठान [31] की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने सात विकेट पर 153 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मगर टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही उसे रोहित शर्मा [5] के रूप में पहला झटका लगा। तीसरे नंबर पर आए सुरेश रैना से बड़ी उम्मीद थी, मगर वे भी पांच रन के निजी स्कोर पर चलता बने। पांचवें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा, जब गौतम गंभीर [14] ड्वेन ब्रावो के शिकार हुए। गंभीर ब्रावो की शार्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में लेंडल सिमंस को कैच दे बैठे।

धौनी [11] भी 23 गेंद खेलने के बाद पवेलियन लौटे, आंद्रे फ्लेचर ने सीमारेखा के करीब उनका कैच च लपका। फ्लेचर हालांकि अगले ओवर में युवराज का कैच नहीं ले सके वर्ना भारत के लिए हालात और खराब हो सकते थे। वीरेंद्र सहवाग के चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद युवराज ने उपकप्तानी की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और भारत को संकट से उबारा। दूसरे छोर पर यूसुफ भी आक्रामक दिखे। उन्होंने ब्रावो की गेंद पर एक छक्का व चौका लगाकर भारत को जरूरत के समय अपनी मौजूदगी महसूस कराई। वेस्टइंडीज की ओर से ब्रावो ने 38 रन देकर चार और फिदेल एडव‌र्ड्स ने 24 रन पर तीन विकेट चटकाए।

युवी उपकप्तान बने


बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह को ट्वंटी 20 विश्व कप में चोटिल वीरेंद्र सहवाग की जगह भारतीय क्रिकेट टीम का उप कप्तान बनाया गया।

पिछले ट्वंटी 20 विश्व कप में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले 27 बरस के युवराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ ला‌र्ड्स पर सुपर आठ चरण के मैच से पहले यह जिम्मेदारी सौंपी गई। बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा, वीरेंद्र सहवाग की गैर-मौजूदगी में युवराज सिंह इंग्लैंड में आईसीसी ट्वंटी 20 विश्व कप में भारत के उप कप्तान होंगे। युवराज 2007-08 में कुछ समय के लिए भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान रह चुके हैं। युवराज का उप कप्तान बनाया जाना अपेक्षित था क्योंकि टीम के सीनियर सदस्य होने के अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। सहवाग कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

Tuesday, June 9, 2009

सहवाग टी 20 विश्व कप से बाहर

भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब टीम इंडिया के धुआंधार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कंधा चोटिल होने के कारण ट्वंटी 20 विश्व कप से बाहर हो गए। वह कंधे की सर्जरी के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएंगे।

आईपीएल में मैच के दौरान सहवाग का कंधा चोटिल हुआ था। जिसके बाद उन्हें ट्वंटी 20 विश्व कप टीम के साथ यह कहकर ले जाया गया कि वह इस चोट से कुछ समय के बाद उबर जाएंगे। सहवाग ने लंदन में अभी तक न तो कोई अभ्यास मैच खेला है और न ही नेट पर अभ्यास किया है। हालांकि इससे पहले मीडिया में कुछ खबरें भी आई थीं कि सहवाग और टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बीच मतभेदों के चलते उन्हें अभ्यास मैच और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले लीग मैच से बाहर रखा गया।