Saturday, June 13, 2009
युवी उपकप्तान बने
बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह को ट्वंटी 20 विश्व कप में चोटिल वीरेंद्र सहवाग की जगह भारतीय क्रिकेट टीम का उप कप्तान बनाया गया।
पिछले ट्वंटी 20 विश्व कप में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले 27 बरस के युवराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ लार्ड्स पर सुपर आठ चरण के मैच से पहले यह जिम्मेदारी सौंपी गई। बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा, वीरेंद्र सहवाग की गैर-मौजूदगी में युवराज सिंह इंग्लैंड में आईसीसी ट्वंटी 20 विश्व कप में भारत के उप कप्तान होंगे। युवराज 2007-08 में कुछ समय के लिए भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान रह चुके हैं। युवराज का उप कप्तान बनाया जाना अपेक्षित था क्योंकि टीम के सीनियर सदस्य होने के अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। सहवाग कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment