Friday, June 26, 2009

युवी की तूफानी पारी, इंडिया जीता

102 गेंदों में युवराज सिंह के धमाकेदार 131 रन और आशीष नेहरा तथा यूसुफ पठान के तीन- तीन विकेट लेने की गेंदबाजी की बदौलत, भारत ने कल यहां खेले गए श्रृंखला के पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज को आसानी से 20 रन से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 339 रन बनाए थे। इनमें युवराज सिंह का धमाकेदार शतक भी शामिल था जिसमें उन्होंने सिर्फ 102 गेंदों पर 131 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और सात छक्के मारे। वेस्ट इंडीज की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन भारत का विशाल स्कोर पार नहीं कर पाई और जब 11 गेंद शेष थीं तभी उनकी पूरी टीम 319 रन पर आउट हो गई। शिवनारायण चंद्रपॉल ने 59 गेंदों पर 63 रन बनाए। बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने सितंबर 2005 के बाद अपना पहला एकदिवसीय मैच खेलते हुए बढ़िया गेंदबाजी की और 49 रन देकर तीन विकेट झटके, जिनमें आखिरी विकेट भी शामिल था। ऑफ स्पिनर यूसुफ पठान ने भी 56 रन देकर तीन विकेट लिए। भारतीय बल्लेबाजी: वेस्टइंडीज के साथ शुक्रवार को स्थानीय सबीना पार्क क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने युवराज सिंह के शानदार 131 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 339 रन बनाकर वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 339 रन बनाए। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने अपने दो विकेट सस्ते में गंवा दिए। भारत को पहला झटका 25 रन के कुल योग पर लगा। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर 13 रन बनाकर जेरोम टेलर की गेंद पर ड्वेन ब्रावो के हाथों लपके गए।गंभीर का विकेट गिरने के बाद अभी भारतीय टीम संभल भी नहीं सकी थी कि रोहित शर्मा भी पेवेलियन लौट गए। रोहित का विकेट 32 रन के कुल योग पर गिरा। रोहित सिर्फ चार रन बना सके।पारी की शुरुआत करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 77 गेंदों पर 67 रन बनाकर आउट हुए ,जबकि युवराज सिंह ने 102 गेंदों पर 131 रन बनाए। कार्तिक को बर्नाड की गेंद पर रामदीन ने लपका। युवराज भी ब्रावो की गेंद पर रामदीन को कैच दे बैठे। रवींद्र जडेजा ब्रावो की गेंद पर बिना खाता खोले रामदीन को कैच देकर पैवेलियन वापस लौट गए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 41 रन बनाकर रन आउट हो गए। यूसुफ पठान 38 गेंदों पर 40 और हरभजन सिंह 13 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
दोनों टीमें चार मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेंगी। श्रृंखला का दूसरा मैच इसी मैदान पर 28 जून को खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच तीन जुलाई को सेंट लूसिया में और चौथा मैच भी इसी मैदान पर पांच जुलाई को खेला जाएगा।

Tuesday, June 23, 2009

इस बार 99 छक्के कम लगे


इंग्लैंड में इस साल खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप के दूसरे संस्करण में दो साल पहले दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट के पहले संस्करण की तुलना में 99 छक्के कम लगे। पहले संस्करण में बल्लेबाजों ने कुल 265 छक्के उड़ाए थे जबकि इस बार उनके बल्लों से सिर्फ 165 छक्के टीमों की बात करें तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने सात मैचों में सर्वाधिक 21 छक्के लगाए जबकि भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के बल्लों से 19-19 छक्के निकले। युवराज सिंह 2009 विश्व कप में सबसे अधिक नौ छक्के लगाने वाले बल्लेबाज टूर्नामेंट में इस साल कुल 668 चौके लगे। इसमें से 121 चौके श्रीलंकाई बल्लेबाजों के नाम हैं जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम 87 चौकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। दो साल पहले पहले संस्करण के दौरान 659 चौके लगे श्रीलंका और वेस्टइंडीज ऐसी टीमें हैं जिनके खिलाफ सबसे अधिक छक्के लगे। दोनों टीमों के गेंदबाजों ने 21-21 छक्के लुटाए जबकि पाकिस्तानी गेंदबाजों ने सात मैचों में सबसे कम 13 छक्के दिए।

चोट छुपाये नही : धोनी

ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप में थकान और चोट के कारण खराब प्रदर्शन कर खिताब की होड़ से बाहर होने वाली भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में अपने टीम के खिलाड़ियों को चोट नहीं छुपाने की चेतावनी दी सूत्रों के अनुसार धोनी ने यहां आयोजित टीम बैठक में खिलाड़ियों से पूरी तरह फिट होने पर ही खेलने को कहा है। उन्होंने कहा, “मेरे लिए टीम पहले है और व्यक्ति बाद में और मैं अपने सभी साथियों से भी यही उम्मीद कर रहा हूं। घायल खिलाड़ी टीम को जीत नहीं दिला सकते हैं।”खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम करने की सलाह देते हुए धोनी ने कहा कि आप थकान और चोट से निपटने के लिए पूरा आराम करें। उन्होंने कहा, “अगर आराम से चोट ठीक हो जाती है तो ऐसे में खिलाड़ियों को यही करना चाहिए। क्योंकि मर्ज को बड़ा होने से ज्यादा अच्छा है कि कुछ दिन विश्राम कर लिया जाए।”भारतीय कप्तान ने वरिष्ठ खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन करने का आग्रह करते हुए कहा, “अब हम सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। इसके अलावा जूनियर खिलाड़ी भी अपनी जिम्मेदारी समझें। वरिष्ठ खिलाड़ियों से मैं टीम की बेहतरी के लिए जूनियर खिलाड़ियों को नुस्खे देने का आग्रह करता हूं। हम सबको यह याद रखने की जरूरत है कि जीतना आदत होती है, हार एक प्रक्रिया है और खराब परिणाम बड़ी आफत नहीं होती है। बस यह कुछ देर की बात है।”

16 से शादी करुँगी : राखी


राखी सावंत एक नहीं दो नहीं पूरे 16 लड़को से शादी करना चाहती हैं और ये कोई और नहीं एक रियलिटी टीवी शो के अंतिम राउंड में पहुंचे प्रतिभागी हैं, जिसमें से किसी एक से राखी शादी करने वाली हैं।
आइटम गर्ल के नाम से मशहूर राखी ने अपने बिंदास अंदाज में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह नए जमाने की द्रौपदी बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि इस शो में शामिल सभी सोलह प्रतिभागियों से शादी करूं क्योंकि ये सभी बहुत अच्छे लोग हैं। राखी सावंत ने कहा कि उन्हें टीवी शो राखी सावंत का स्वंयवर में काफी आनंद आया है। इस दौरान मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं उदयपुर की राजकुमारी हूं, यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभव है।
गौरलतब है कि 28 वर्षीय अभिनेत्री अपने लिए हजारों में से एक दूल्हा चुनने वाली हैं। इन सोलह प्रतिभागियों को उन्होंने 12,515 लड़को में से चुना है और वे अब इनमें से किसी एक के साथ स्वयंवर रचाने वाली है।