Tuesday, July 29, 2008

गेल ने कप्तानी से इस्तीफा दिया

क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है और कैरिबियाई बोर्ड के सीईओ डोनाल्ड पीटर्स को भी लंबी छुट्टी पर भेजे जाने से चैंपियंस ट्राफी से पहले कैरिबियाई क्रिकेट में उथल पुथल मच गई है।
त्रिनिदाद एक्सप्रेस ने मंगलवार को कहा, सीईओ डोनाल्ड पीटर्स ने इसकी पुष्टि की है कि वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल ने शनिवार की रात अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसमें कहा गया कि उन्होंने हालांकि इसका ब्यौरा नहीं दिया। गेल वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की चयन नीतियों से खफा थे और आस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में टीम के चयन पर उन्होंने नाराजगी भी जताई थी। इस बीच कैरिबियाई मीडिया ने कहा, पीटर्स को प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया गया है। इसके अलावा बोर्ड की गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में कार्पोरेट सचिव टोनी दयाल को भी हटा दिया गया है। पीटर्स ने हालांकि कहा, मेरी इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है। दयाल ने कहा, मैंने बोर्ड से इसकी सफाई मांगी है और बोर्ड ने कुछ नहीं कहा। किसी ने इसका खंडन या पुष्टि नहीं की है। मुझे पद से हटाए जाने का कोई कारण समझ नहीं आता।

No comments: