Tuesday, October 7, 2008

युवराज न ठोकी ताल

नई दिल्ली। विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह को उनके खराब फॉर्म के कारण चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए पूरी तरह नजर अंदाज कर दिया था। लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ समाप्त हुए चार दिवसीय अभ्यास मैच में तूफानी शतक ठोककर भारतीय टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ा दिया।बोर्ड अध्यक्ष एकादश के कप्तान युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को हैदराबाद में ड्रॉ समाप्त हुए अभ्यास मैच में दूसरी पारी मात्र 143 गेंदों पर सात चौकों और सात छक्कों की मदद से 113 रन ठोक डाले थे। युवराज ने इस जोरदार पारी से नई राष्ट्रीय चयन समिति के सामने अपनी दोवदारी पेश कर दी है।
युवराज का हालांकि यह थोड़ा दुर्भाग्य रहा कि यह अभ्यास मैच शुरु होने से एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई थी।टीम में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को उनकी हाल के खराब फॉर्म के बावजूद बरकरार रखा गया जबकि घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने वाले सुब्रमण्यम बद्रीनाथ को टेस्ट टीम में आने का मौका दिया गया।गांगुली को टीम में चुने जाने के बाद बेंगलुरु में अनुकूलन शिविर में शामिल करने के बजाय उन्हें मैच अभ्यास के लिए चेन्नई में न्यूजीलैंड (ए) के खिलाफ मैच में भारत (ए) की तरफ से उतारा गया। लेकिन वे दोनों पारियों में असफल रहे।पहली पारी में वे 14 रन बनाकर रनआउट हो गए और दूसरी पारी में छह रन बनाकर कैच आउट हो गए।

No comments: