Monday, February 18, 2008

दिल्ली में हाई अलर्ट

नई दिल्ली। एक खुफिया सूचना के आधार पर राजधानी दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजधानी में खासकर ट्रेनों व बसों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
आईबी की खुफिया जानकारी में कहा गया है कि राजधानी दिल्ली में कभी भी आतंकी हमला हो सकता है। सूचना मिलने के बाद राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ाते हुए चाक-चौबंद कर दिया गया है।
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के संयुक्त सचिव करनैल सिंह ने बताया कि हमें ऐसी सूचना मिली है कि कुछ आतंकी गुट राष्ट्रीय राजधानी में हमले की योजना बना रहे हैं। सिंह ने बताया कि इसमें यह भी कहा गया है कि ये महत्वपूर्ण ठिकानों को भी निशाना बना सकते हैं। इसके बाद हमने सुरक्षा के विशेष उपाय किए हैं। उन्होंने कहा कि हमें जो सूचना मिली है वह सामान्य स्तर की है, लेकिन हमने सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी है क्योंकि हम किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहते।
खुफिया विभाग से मिली चेतावनी के बाद पुलिस आयुक्त वाईएस डडवाल ने राजधानी के सभी प्रमुख बाजारों और अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाकों जैसे शापिंग माल, रेलवे स्टेशन, दिल्ली मेट्रो तथा बस अड्डों आदि स्थानों की कड़ी निगरानी करने का आदेश जारी किया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसे सभी स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दहशत जैसी कोई बात नहीं है। जवानों को सावधान कर दिया गया है। हम इन स्थानों पर कड़ी निगरानी कर रहे हैं। राजधानी के प्रवेश मार्र्गो पर भी निगरानी बढ़ा दी गयी है। दिल्ली पुलिस राजधानी के पड़ोसी राज्यों के अपने समकक्षों के साथ गुप्त रूप से समन्वय स्थापित कर काम कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि साइबर कैफे में भी नजदीक से निगरानी की जा रही है। कैफे के मालिकों को कहा गया है कि वह अपने यहां आने वाले ग्राहकों के बारे में पूरी जानकारी अपने पास रखें। उन्होंने बताया कि मोबाइल कनेक्शन उपलब्ध कराने वाले डीलरों को अपने उपभोक्ताओं के बारे में पूरी जानकारी रखने को कहा गया है।

Sunday, February 17, 2008

प्यार की तलाश में हैं विद्या


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर काफी खुश नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर वह अपने प्यार की खोज में भी लगी हुई हैं।
सलाम ए इश्क, हे बेबी और भूल भुलैया के शानदार प्रदर्शन से विद्या बालन काफी खुश नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि इन फिल्मों में काम करने से उन्हें काफी मजा आया। आस्ट्रेलिया में भूल भुलैया की हुई शूटिंग को आज भी याद कर वे मस्ती में डूब जाती हैं। विद्या ने कहा, फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने काफी मस्ती की। फिल्मों से अलग हटकर यदि उनकी निजी जिंदगी पर बात की जाए तो वह अभी तक अकेली हैं। इस संबंध में उन्होंने मजाक के लहजे में कहा, हां, मैं अकेली हूं और अपने प्यार की खोज में जुटी हुई हूं। जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार भी अब अकेले नहीं रहे, अब तो मुझे अपने जीवन साथी के बारे में गंभीरता से सोचना होगा।
विद्या बालन अभी भी हे बेबी और भूल भुलैया को याद कर मस्ती की दुनिया में लौट जाती हैं। वहीं दूसरी ओर फिल्मों में अपने सह अभिनेताओं के साथ संबंधों को लेकर भी विद्या हमेशा सुर्खियों में होती हैं। लेकिन इन बातों पर वह ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं।

शिक्षकों को चुनाव से दूर रखने की सिफारिश

नई दिल्ली। राष्ट्रीय ज्ञान आयोग की सिफारिशों को अगर सरकार मान लेती है तो चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले शिक्षकों के लिए अब राहत की सांस लेने का समय आ गया है। आयोग ने शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी में नहीं भेजे जाने की सिफारिश की है।
अध्यापकों को बड़े पैमाने पर गैर अध्यापन कार्य में खास तौर से चुनाव ड्यूटी में मतदान केंद्रों पर तैनात किए जाने की राष्ट्रीय ज्ञान आयोग ने जमकर मुखालफत की है। आयोग का मानना है कि अध्यापकों के गैर अध्यापन कार्य में जाने से शिक्षा के समय की बर्बादी होती है।
सैम पित्रोदा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय ज्ञान आयोग ने स्कूली शिक्षा पर एक नोट में कहा है कि इन कार्यो में उन्हीं लोगों को भेजा जाना चाहिए जिन्हें इसके लिए रखा गया है और शिक्षकों के सिर पर से ऐसे बोझ को अवश्य कम किया जाना चाहिए।
आयोग ने अपनी सिफारिश में कहा है कि शिक्षकों को मतदान, सर्वेक्षण तथा डाटा एकत्रित करने जैसे अशैक्षणिक कार्यो में लगाने से अध्यापन कार्य के समय में कटौती हो जाती है। यह शिक्षकों के पेशेवराना महत्व को भी कम कर देता है।
ज्ञान आयोग की यह अनुसंशा ऐसे समय में आई है जब दस प्रदेशों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले वर्ष के शुरुआत में लोक सभा चुनाव भी कराया जाएगा। ज्ञान आयोग ने बेरोजगार स्थानीय युवकों तथा जहां तक संभव हो सके हाल ही में नौकरी से अवकाश प्राप्त लोगों को ऐसे कामों में लगाने की अनुसंशा की है।
इधर, चुनाव आयोग ने कहा चुनावी गतिविधि में शिक्षकों को शामिल किया जाना अवश्यंभावी है। आयोग ने कहा कि स्कूली शिक्षा के महत्व को एक व्यवसाय के रूप में बहाल करना चाहिए। आयोग ने यह भी सिफारिश की है कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यह अत्यावश्यक है कि बेहतर शिक्षकों की भर्ती की जाए। वह अच्छा काम कर सके इसके लिए उन्हें उचित सुविधाएं प्रदान की जाए।
अपने एक अन्य महत्वपूर्ण सिफारिश में आयोग ने कहा कि सरकारी और निजी स्कूलों को राष्ट्रीय इकाई की निगरानी में रखा जाना चाहिए ताकि शिक्षा की गुणवत्ता एवं उनके न्यूनतम मानदंडों का पालन किया जा सके। इसने कहा है कि स्कूलों की गुणवत्ता के आकलन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक जांच इकाई की आवश्यकता है। परिणाम आधारित निगरानी ढांचा बनाए जाने की जरूरत है। अपनी अनुसंशा में आयोग ने कहा है कि निजी स्कूलों में नामांकन में पारदर्शिता बरती जानी चाहिए। शुल्क के ढांचे का गठन होना चाहिए। उसने शिक्षा के न्यूनतम स्तर की गुणवत्ता तथा बुनियादी ढांचे पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत बताई है।

भारत हारा

एडिलेड। आस्ट्रेलिया ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए भारत को त्रिकोणीय सीरीज के सातवें वनडे मैच में 50 रन से हरा दिया। आस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम सिर्फ 41.2 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से महेद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 37 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल जॉनसन ने 42 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
इससे पहले इरफान पठान की अगुवाई में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने त्रिकोणीय सीरीज के सातवें मैच में आस्ट्रेलिया को निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 203 रन ही बनाने दिए। आस्ट्रेलिया के लिए माइकल क्लार्क ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। भारत की ओर से पठान ने चार विकेट लिए जबकि ईशांत शर्मा को दो व मुनफ पटेल व हरभजन सिंह को एक-एक कामयाबी मिली।
एक समय आस्ट्रेलिया के छह विकेट महज 112 रन पर गिर गए थे लेकिन क्लार्क ने ब्रैड हॉग [32] के साथ सातवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को बिखरने से बचा लिया। हॉग 52 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 32 रन बनाकर 45वें ओवर में रन आउट हुए। इसके अगले ही ओवर में क्लार्क भी चलते बने। उन्हे पठान ने ईशांत के हाथों कैच करवाया। क्लार्क ने अपनी पारी में 108 गेंदों का सामना किया और छह चौके जमाए।
इससे पहले आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने एडिलेड ओवल मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कंगारुओं को पहला झटका एडम गिलक्रिस्ट के रूप में लगा। उन्हे इस दौरे की भारतीय खोज कहे जाने वाले ईशांत शर्मा ने बोल्ड आउट किया। रिकी पोंटिंग का खराब फार्म इस मैच में भी बदस्तूर जारी रहा और वह सिर्फ 10 रन के निजी स्कोर पर मुनफ पटेल की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। आस्ट्रेलिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने आज क्रीज पर टिकने की पुरजोर कोशिश की लेकिन इरफान पठान की गेंद को कट करने के प्रयास में उन्होंने विकेटकीपर महेद्र सिंह धोनी को कैच थमा दिया। हेडन ने 34 गेंदों पर 13 रन बनाए। दूसरे स्पैल में गेंदबाजी के लिए लाए गए ईशांत ने खतरनाक एंड्रयू सायमंड्स [3] को पवेलियन की राह दिखाई।
भारत के खिलाफ मेलबर्न में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले माइक हसी इस बार कोई खास कमाल नहीं कर सके और पांच रन बनाकर इरफान पठान का शिकार बने। इसके बाद क्लार्क ने जेम्स होप्स के साथ मिलकर आस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश की। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इस साझेदारी को हरभजन सिंह ने होप्स को विकेटकीपर धोनी के हाथों स्टंप आउट करवाकर तोड़ा। हॉग के अलावा आस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सके।
स्कोर बोर्ड
आस्ट्रेलिया 50 ओवर में नौ विकेट पर 203 रन
गिलक्रिस्ट बो ईशांत 15
हेडन का धोनी बो पठान 13
पोंटिंग का रोहित बो मुनफ 10
क्लार्क का ईशांत बो पठान 79
सायमंड्स का उथप्पा बो ईशांत 3
हसी का धोनी बो पठान 5
होप्स स्टं धोनी बो हरभजन 18
हॉग रन आउट 32
जॉनसन नाबाद 9
ब्रेकन का धोनी बो पठान 0
एस क्लार्क नाबाद 8
अतिरिक्त: 10
विकेट पतन: 1-25, 2-41, 3-43, 4-50, 5- 73, 6-112, 7-184, 8-187, 9-187
गेंदबाजी
श्रीसंथ 8-0-35-0
ईशांत 9-1-32-2
मुनफ 9-1-31-1
पठान 10-1-41-4
हरभजन 10-0-40-1
युवराज 4-0-22-0
भारत 41.2 ओवर में 153 रन
गंभीर का पोंटिंग बो जॉनसन 34
सचिन एलबीडब्ल्यू बो ब्रेकन 5
पठान का हेडन बो होप्स 14
रोहित का गिलक्रिस्ट बो होप्स 1
युवराज का क्लार्क बो हॉग 26
धोनी रन आउट 37
उथप्पा का गिलक्रिस्ट बो जॉनसन 18
हरभजन का गिलक्रिस्ट बो जॉनसन 4
श्रीसंथ स्ट गिलकिस्ट बो हॉग 1
ईशांत नाबाद 2
मुनफ का गिलक्रिस्ट बो ब्रेकन 0
अतिरिक्त: 11 रन
विकेट पतन: 1-20, 2-55, 3-59, 4-59, 5-115, 6-134, 7-141, 8-150, 9-152।
गेंदबाजी
ब्रेकन 7.2-1-21-2
एस क्लार्क 8-1-33-0
जॉनसन 10-1-42-3
होप्स 6-3-16-2
हॉग 8-1-30-2
सायमंड्स 2-0-9-0