एडिलेड। आस्ट्रेलिया ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए भारत को त्रिकोणीय सीरीज के सातवें वनडे मैच में 50 रन से हरा दिया। आस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम सिर्फ 41.2 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से महेद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 37 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल जॉनसन ने 42 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
इससे पहले इरफान पठान की अगुवाई में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने त्रिकोणीय सीरीज के सातवें मैच में आस्ट्रेलिया को निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 203 रन ही बनाने दिए। आस्ट्रेलिया के लिए माइकल क्लार्क ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। भारत की ओर से पठान ने चार विकेट लिए जबकि ईशांत शर्मा को दो व मुनफ पटेल व हरभजन सिंह को एक-एक कामयाबी मिली।
एक समय आस्ट्रेलिया के छह विकेट महज 112 रन पर गिर गए थे लेकिन क्लार्क ने ब्रैड हॉग [32] के साथ सातवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को बिखरने से बचा लिया। हॉग 52 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 32 रन बनाकर 45वें ओवर में रन आउट हुए। इसके अगले ही ओवर में क्लार्क भी चलते बने। उन्हे पठान ने ईशांत के हाथों कैच करवाया। क्लार्क ने अपनी पारी में 108 गेंदों का सामना किया और छह चौके जमाए।
इससे पहले आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने एडिलेड ओवल मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कंगारुओं को पहला झटका एडम गिलक्रिस्ट के रूप में लगा। उन्हे इस दौरे की भारतीय खोज कहे जाने वाले ईशांत शर्मा ने बोल्ड आउट किया। रिकी पोंटिंग का खराब फार्म इस मैच में भी बदस्तूर जारी रहा और वह सिर्फ 10 रन के निजी स्कोर पर मुनफ पटेल की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। आस्ट्रेलिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने आज क्रीज पर टिकने की पुरजोर कोशिश की लेकिन इरफान पठान की गेंद को कट करने के प्रयास में उन्होंने विकेटकीपर महेद्र सिंह धोनी को कैच थमा दिया। हेडन ने 34 गेंदों पर 13 रन बनाए। दूसरे स्पैल में गेंदबाजी के लिए लाए गए ईशांत ने खतरनाक एंड्रयू सायमंड्स [3] को पवेलियन की राह दिखाई।
भारत के खिलाफ मेलबर्न में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले माइक हसी इस बार कोई खास कमाल नहीं कर सके और पांच रन बनाकर इरफान पठान का शिकार बने। इसके बाद क्लार्क ने जेम्स होप्स के साथ मिलकर आस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश की। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इस साझेदारी को हरभजन सिंह ने होप्स को विकेटकीपर धोनी के हाथों स्टंप आउट करवाकर तोड़ा। हॉग के अलावा आस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सके।
स्कोर बोर्ड
आस्ट्रेलिया 50 ओवर में नौ विकेट पर 203 रन
गिलक्रिस्ट बो ईशांत 15
हेडन का धोनी बो पठान 13
पोंटिंग का रोहित बो मुनफ 10
क्लार्क का ईशांत बो पठान 79
सायमंड्स का उथप्पा बो ईशांत 3
हसी का धोनी बो पठान 5
होप्स स्टं धोनी बो हरभजन 18
हॉग रन आउट 32
जॉनसन नाबाद 9
ब्रेकन का धोनी बो पठान 0
एस क्लार्क नाबाद 8
अतिरिक्त: 10
विकेट पतन: 1-25, 2-41, 3-43, 4-50, 5- 73, 6-112, 7-184, 8-187, 9-187
गेंदबाजी
श्रीसंथ 8-0-35-0
ईशांत 9-1-32-2
मुनफ 9-1-31-1
पठान 10-1-41-4
हरभजन 10-0-40-1
युवराज 4-0-22-0
भारत 41.2 ओवर में 153 रन
गंभीर का पोंटिंग बो जॉनसन 34
सचिन एलबीडब्ल्यू बो ब्रेकन 5
पठान का हेडन बो होप्स 14
रोहित का गिलक्रिस्ट बो होप्स 1
युवराज का क्लार्क बो हॉग 26
धोनी रन आउट 37
उथप्पा का गिलक्रिस्ट बो जॉनसन 18
हरभजन का गिलक्रिस्ट बो जॉनसन 4
श्रीसंथ स्ट गिलकिस्ट बो हॉग 1
ईशांत नाबाद 2
मुनफ का गिलक्रिस्ट बो ब्रेकन 0
अतिरिक्त: 11 रन
विकेट पतन: 1-20, 2-55, 3-59, 4-59, 5-115, 6-134, 7-141, 8-150, 9-152।
गेंदबाजी
ब्रेकन 7.2-1-21-2
एस क्लार्क 8-1-33-0
जॉनसन 10-1-42-3
होप्स 6-3-16-2
हॉग 8-1-30-2
सायमंड्स 2-0-9-0
No comments:
Post a Comment