Thursday, February 21, 2008

दुनिया का सरताज माइक्रोसाफ्ट कार्पोरेशन विंडो 2008 जारी करेगा

नई दिल्ली। कंप्यूटर साफ्टवेयर की दुनिया का सरताज माइक्रोसाफ्ट कार्पोरेशन बृहस्पतिवार को भारत के 20 शहरों के साथ-साथ दुनिया भर के 800 शहरों में एक साथ अपने नवीनतम साफ्टवेयर विंडो 2008 जारी कर रहा है।
माइक्रोसाफ्ट लर्रि्नग के महाप्रबंधक क्रिस्टोफर पिरि ने बताया कि इस साफ्टवेयर के प्रचार-प्रसार और अन्य जरूरी कार्र्यो के लिए कंपनी ने करीब 15 करोड़ डालर का निवेश किया है। उन्होंने आशा जताई कि विंडो 2008 भी इस श्रृंखला के अन्य संस्करणों की तरह सब का दिल जीतेगा। पिरि ने बताया कि दुनिया भर में इस साफ्टवेयर की 10 लाख कापी उतारी जाएगी। इस साफ्टवेयर को ग्राहकों के कंप्यूटर में सफलतापूर्वक लोड किया जा सके, इसके लिए विश्व में तीन लाख लोगों को प्रशिक्षित किया गया है।

No comments: