Thursday, February 21, 2008

खलनायक बना शिक्षक छात्रा डेढ़ माह से अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के एक स्कूल में शिक्षक की पिटाई से चोटग्रस्त होकर पिछले डेढ़ माह से अस्पताल में भर्ती दसवीं की एक छात्रा अब शायद ही वह इस वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा में शामिल हो पाए।
हालांकि पंद्रह वर्षीय इस छात्रा की हालत में सुधार हो रहा है लेकिन अगले माह होने वाली दसवीं की परीक्षा में शामिल होना उसके लिए नामुमकिन है। शिक्षक की इस क्रूर दास्तान को दिल्ली सरकार ने गंभीरता से लेते हुए बुधवार को इस मामले की जांच शिक्षा विभाग के एक उपनिदेशक की अगुवाई में गठित एक समिति से कराने का निर्देश दिया। विभाग ने इस बाबत स्कूल प्रशासन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
यह घटना पूर्वी दिल्ली इलाके के दिनकर नेशनल पब्लिक स्कूल की है जहां शिक्षक धीरेंद्र कुमार दिनकर ने महज ट्यूशन पढ़ने से इनकार करने पर अपने स्कूल की छात्रा रिंकी कौशिक की इस कदर पिटाई कर दी कि उसे सात जनवरी को राजधानी के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां उसका अभी भी इलाज चल रहा है।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि रिंकी के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है लेकिन मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना शायद ही संभव होगा। इस बीच दिल्ली के शिक्षामंत्री अरविंदर सिंह लवली ने बुधवार को अस्पताल जाकर छात्रा के हालात का जायजा लिया तथा मामले की जांच का निर्देश दिया। लवली ने कहा कि छात्र-छात्राओं के साथ इस तरह का बर्ताव बिलकुल ठीक नहीं है और सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है।
हालांकि दिल्ली के अभिभावकों में इस बात की गहरी नाराजगी है कि डेढ़ माह बाद मीडिया में मची हायतौबा के बाद सरकार का इस ओर ध्यान गया। बहरहाल स्कूल प्रशासन इस घटना पर अभी भी मौन धारण किए हुए हैं।

No comments: