Thursday, February 21, 2008

लड़कियां धूम्रपान करने वाले लड़कों के साथ डेट पर जाना पसंद नहीं करतीं

मुंबई। धूम्रपान करने वालों सावधान। यह आपकी सेहत को नुकसान तो पहुंचाता ही है लड़कियों को भी आपसे दूर भगाता है।
गैर सरकारी संगठन सलाम बांबे फाउंडेशन की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार कम से कम 75 फीसदी लड़कियां धूम्रपान करने वाले लड़कों से विवाह करना पसंद नहीं करती। इसके अलावा कम से कम 67 फीसदी लड़कियां धूम्रपान करने वाले लड़कों के साथ डेट पर जाना पसंद नहीं करतीं। आर्मेक्स कंसल्टेंट्स द्वारा किए गए इस अध्ययन का विषय था धूम्रपान और तंबाकू सेवन पर युवाओं का अपने और अपने जीवनसाथी के प्रति रवैया। फाउडेंशन की परियोजना निवेशक देविका चड्ढा ने बताया कि 47 फीसदी युवा धूम्रपान या तंबाकू का सेवन करने वालों को अपने आसपास भी फटकने नहीं देना चाहते।
अध्ययन के अनुसार धूम्रपान की आदत लगने के कारणों में 46.4 फीसदी धूम्रपान करने वाले दोस्तों, सहकर्मियों से लगती है जबकि 30 फीसदी धूम्रपानकर्ताओं ने कहा कि वे तनाव दूर करने के लिए इसका सेवन करते हैं।

No comments: