Friday, February 22, 2008

हमारा ध्यान वनडे सीरीज पर: युवराज


सिडनी। इंडियन प्रीमियर लीग [आईपीएल] के आइकन खिलाड़ी युवराज सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि आस्ट्रेलिया में मौजूद भारतीय क्रिकेटर अपना ध्यान नीलामी संबंधी खबरों से आगे बढ़कर त्रिकोणीय सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने पर लगा रहे है।
युवराज ने कहा, 'क्रिकेटरों में आम प्रतिक्रिया थी कि ऐसा तो होगा ही। हमारे लिए मौजूदा वनडे सीरीज काफी अहम है। इसके बाद फाइनल्स व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज है और तब कहीं जाकर आईपीएल का नंबर आएगा।' उन्होंने कहा, 'युवा खिलाड़ी अपने कैरियर की शुरुआत में ही इतनी अच्छी कीमत मिलने से बेहद खुश है।'
युवराज ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में शानदार 76 रन की पारी खेलकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी। उन्होंने कहा कि वह आईपीएल की नीलामी में लाखों डालर की राशि मिलने से खुश है। मोहाली टीम के कप्तान युवराज ने कहा, 'मैंने ट्वंटी 20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए मुझे लगता है कि मैं इस कीमत का हकदार हूं।' युवराज को आईपीएल से 4.31 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी।
युवराज का मानना है कि उनकी मोहाली टीम में विभिन्न देशों के अनुभवी क्रिकेटरों का मिला-जुला संगम है। उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से नीलामी का प्रारूप इस तरह का था कि आप अच्छी गेंदबाजी या फिर बल्लेबाजी ही प्राप्त कर सकते थे। हमारी गेंदबाजी मजबूत है फिर भी हमें उम्मीद है कि घरेलू क्रिकेटरों के अच्छे समूह से हम एक अच्छी टीम बना लेंगे।' मोहाली की टीम को ब्रेट ली और एस श्रीसंत सरीखे गेंदबाजों की सेवाएं मिलेंगी। युवराज ने कहा कि वह अपनी टीम के महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और ब्रेट ली सरीखे अनुभवी खिलाड़ियों से मदद लेंगे। उन्होंने कहा, 'भारतीय क्रिकेटरों के खिलाफ खेलना नई बात नहीं है क्योंकि हम घरेलू प्रतियोगिताओं में ऐसा ही करते है। महेला, ली और संगकारा की मौजूदगी अच्छी होगी क्योंकि जब मैं टीम का नेतृत्व करूंगा तो ये मेरी मदद कर सकते है।'
युवराज ने मोहाली टीम के मालिक प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के काम की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'प्रीति व नेस थोड़े नर्वस जरूर थे लेकिन उन्होंने अच्छा काम किया। मैंने उन्हें कहा कि जब बोली लगाओ तो धैर्य रखो। हालांकि अगर कप्तान व कोच भी वहां मौजूद होते तो अच्छा होता लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि हमारी टीम अच्छी है।'
भारत की वनडे टीम के उप कप्तान युवराज ने आईपीएल में आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की कम बोली पर हैरानी जताते हुए कहा कि लीग के पहले सत्र में उनकी अनुपस्थिति इसका एक कारण हो सकती है। उन्होंने कहा, 'मैं इस पूर हैरान हूं। विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक पोंटिंग को सिर्फ चार लाख डालर में खरीदा गया लेकिन शायद ऐसा सोचा गया हो कि वह पाकिस्तान दौरे पर जा रहे है इसलिए शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।'
पोंटिंग के हमवतन एंड्रयू सायमंड्स के नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी होने का कारण पूछने पर युवराज ने कहा कि उनकी हरफनमौला क्षमता ही उनके पक्ष में गई होगी। युवराज ने कहा, 'सायमंड्स आलराउंडर है। वह स्टेडियम के बाहर गिरने वाले गगनचुंबी छक्के लगा सकते है। शायद उनकी बोली में यह चीज मददगार साबित हुई।'

No comments: