Sunday, March 23, 2008

सौरव को “यंग एचीवर” पुरस्कार


कोलकाता। भारतीय क्रिकेट में सीनियर और युवा खिलाडियों को लेकर चल रही गर्मागर्म बहस के बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कल यहां “यंग एचीवर्स” पुरस्कार से नवाजा गया।इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) ने गांगुली को “यंग लीडर्स फोरम” का “यंग एचीवर्स अवार्ड” प्रदान किया। पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण करते ही गांगुली ने अपने आलोचकों पर चुटकी लेते हुये कहा “इस पुरस्कार से पहले जुड़ा “यंग” यानी “युवा” शब्द बहुत विशेष है। इससे मुझे निश्चित रूप से भविष्य के लिए प्ररेणा मिलेगी।” गांगुली ने कहा “जिस देश में युवा और अनुभव के बीच इतनी जबरदस्त बहस चल रही हो वहां ऐसा पुरस्कार पाना सुखद अहसास देता है जिसके साथ युवा शब्द जुड़ा हो।”
पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि यदि चयनकर्ता उन्हें मौका देते है तो वह एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैचों में भी खेलने के लिए तैयार है। गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन का विश्वास व्यक्त किया।

अब्बास मस्तान ने दर्शकों को एंटरटेनिंग फिल्म दी है

प्रेम, आपसी संबंध और संबंधों में छल-कपट की कहानियां हमें अच्छी लगती हैं। अगर उनमें अपराध मिल जाए तो कहानी रोचक एवं रोमांचक हो जाती है। साहित्य, पत्रिकाएं और अखबार ऐसी कहानियों से भरे रहते हैं। फिल्मों में भी रोमांचक कहानियों की यह विधा काफी पॉपुलर है। हम इस विधा को सिर्फ थ्रिलर फिल्मों के नाम से जानते हैं। निर्देशक अब्बास मस्तान ऐसी फिल्मों में माहिर हैं। हालांकि उनकी 36 चाइना टाउन और नकाब को दर्शकों ने उतना पसंद नहीं किया था। इस बार वे फॉर्म में दिख रहे हैं।
रणवीर और राजीव सौतेले भाई हैं। ऊपरी तौर पर दोनों के बीच भाईचारा दिखता है, लेकिन छोटा भाई ग्रंथियों का शिकार है। वह अंदर ही अंदर सुलगता रहता है। उसे लगता है कि बड़ा भाई रणवीर हमेशा उस पर तरस खाता रहता है। वह उसके प्रेम को भी उसका दिखावा समझता है। रणवीर घोड़ों के धंधे में है। उसमें आगे रहने की ललक है और वह हमेशा जीतने की कोशिश में रहता है। दूसरी तरफ राजीव को शराब की लत लग गई है। रणवीर की जिंदगी में दो लड़कियां हैं। एक तो उसकी नयी-नयी बनी प्रेमिका सोनिया और दूसरी सोफिया, जो उसकी सेक्रेटरी है। राजीव की नजर सोनिया पर पड़ती है तो वह भाई से वादा करता है कि अगर उसकी शादी सोनिया से हो जाए तो वह शराब छोड़ देगा। रणवीर अपने पनपते प्रेम की कुर्बानी देता है। शादी के बाद भी राजीव की आदतें नहीं बदलतीं। ऐसे में सोनिया और रणवीर करीब आ जाते हैं। राजीव को इसकी भनक लगती है और फिर नए नाटकीय मोड़ आते हैं। इस दरम्यान एक हत्या भी हो जाती है। उस हत्या की गुत्थी सुलझाने आरडी और मिनी आते हैं। उनके आने के बाद फिल्म में हंसी के पल आते हैं। ऊपरी तौर पर वर्णित इस कहानी के कई पेंच हैं। चूंकि यह थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री है, इसलिए कहानी बता देना उचित नहीं होगा। बस यों समझिए कि हर किरदार दूसरे के खिलाफ साजिश रचने में लगा है। लेखक शिराज अहमद ने पटकथा को इतना चुस्त और रहस्यपूर्ण रखा है कि हर सिक्वेंस के बाद शक की सूई किसी और दिशा में घूम जाती है। थ्रिलर फिल्मों का यही आनंद है कि अंत-अंत तक दर्शक असमंजस में रहें। अब्बास मस्तान रेस में दर्शकों का असमंजस बनाए रखते हैं।
सैफ अली खान की निजी जिंदगी में जो भी चल रहा हो, बतौर एक्टर वे ग्रो कर रहे हैं। उन्होंने कूल अंदाज में इस किरदार को निभाया है। अक्षय खन्ना असुरक्षित और कायर भाई के रूप में अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय करते हैं। उनकी प्रतिभा का फिल्मों में सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। अनिल कपूर एक बार फिर साबित करते हैं कि वे हर तरह के रोल में जंचते हैं। अभिनेत्रियों में बेवकूफ मिनी के रोल में समीरा रेड्डी अपनी भावमुद्राओं से हंसने का मौका देती हैं। बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ का उपयोग ग्लैमर के लिए किया गया है। उन्हें थोड़े भावपूर्ण दृश्य भी दिए गए हैं, जिनमें दोनों अभिनय करने की कोशिश करती दिखती हैं।
फिल्म का तकनीकी पक्ष उपयुक्त और उत्तम है। चेज के दृश्य हों या रोमांचक एक्शन के सिक्वेंस ़ ़ ़कैमरामैन ने उन्हें खूबसूरती से पेश किया है। साउथ अफ्रीका के डरबन और केप टाउन शहर का वैभव दिखता है। बैकग्राउंड संगीत में सलीम-सुलेमान ने रहस्य बढ़ाने में निर्देशक की मदद की है। प्रीतम का संगीत पॉपुलर टेस्ट का है।
होली के मौके पर अब्बास मस्तान ने दर्शकों को एंटरटेनिंग फिल्म दी है। बस एक ही बात खलती है कि फिल्म के सारे किरदार बुरे स्वभाव के हैं। क्या आज की दुनिया ऐसी ही हो गई है?

साइडबाटम के तूफान में उड़े कीवी

नेपियर। तेज गेंदबाज रेयान साइडबाटम की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एवं अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन 176 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
साइडबाटम ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 47 रन देकर सात कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया। रही सही कसर उनके जोड़ीदार स्टुअर्ट क्लार्क ने पूरी कर दी। उन्होंने 54 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। मेजबान टीम अपनी पहली पारी में चायकाल के कुछ ही समय बाद महज 168 रन पर धराशाई हो गई। अपना अंतिम टेस्ट खेल रहे स्टीफन फ्लेमिंग ने सर्वाधिक 59 रन और ओपनर जेमी होव ने 44 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद साइडबाटम के कहर के आगे न्यूजीलैंड की पूरी टीम नतमस्तक हो गई। उसके आठ बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए।
साइडबाटम ने हेमिल्टन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार हैट्रिक बनाते हुए दस विकेट झटके थे। वह इस सीरीज में अब तक कुल 23 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कीर्तिमान संयुक्त रूप से डेरेन गफ और एंड्रयू कैडिक के पास था। गफ ने 1996-97 में और कैडिक ने 2001-02 में 19 विकेट लिए थे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 91 रन बना लिए थे। स्टंप के समय एंड्रयू स्ट्रास 42 रन और केविन पीटरसन सात रन बनाकर खेल रहे थे।
हालांकि दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान माइकल वान चार रन बनाकर क्रिस मार्टिन की गेंद पर ब्रेंडन मैक्कुलम को कैच थमा बैठे। उस समय टीम का कुल स्कोर पांच रन था। लेकिन उसके बाद एंड्रयू स्ट्रास और ओपनर एलेस्टेयर कुक ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। कुक 37 रन बनाकर स्पिनर जीतन पटेल का शिकार बने। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में शनिवार के स्कोर सात विकेट पर 240 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसकी पूरी टीम 253 रन बनाकर आउट हो गई।
न्यूजीलैंड की ओर से पहला टेस्ट खेल रहे युवा तेज गेंदबाज टिम साउथी ने पांच विकेट लिए। दोनों टीमें सीरीज में एक-एक से बराबरी पर हैं।

चैंपियंस ट्राफी में भारत का पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया से

दुबई। भारतीय टीम 13 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में विश्व विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने चैंपियंस ट्राफी में अभियान की शुरुआत करेगी।

आस्ट्रेलिया में संपन्न कड़वाहटपूर्ण त्रिकोणीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा। त्रिकोणीय सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने बेस्ट ऑफ द थ्री फाइनल में मेजबानों को 2-0 से मात दी थी। मेजबान पाकिस्तान का शुरुआती मुकाबला 2004 के विजेता और 2006 के उप विजेता वेस्टइंडीज से 11 सितंबर को लाहौर में होगा। लाहौर के अलावा इस प्रतियोगिता का आयोजन कराची और रावलपिंडी में कराया जाएगा। चैंपियंस ट्राफी में दुनिया की शीर्ष आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

भारत का दूसरा लीग मुकाबला वेस्टइंडीज से कराची में 16 सितंबर को होगा जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से उसका सामना लाहौर में 20 सितंबर को होगा। आठ टीमों को वरीयता के आधार पर दो समूहों में बांटा गया है। पहला सेमीफाइनल कराची के नेशनल स्टेडियम में 24 सितंबर को खेला जाएगा जबकि इसके अगले दिन रावलपिंडी में दूसरा सेमीफाइनल होगा। गद्दाफी स्टेडियम में 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला होगा। इसी स्टेडियम में 1996 में विश्वकप का फाइनल खेला गया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने विज्ञप्ति में कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षा का जायजा जून में लिया जाएगा।

वर्ष 2006 में हुए टूर्नामेंट में 29 दिन में 21 मैच खेले गए थे वहीं इस बार 17 दिन में सिर्फ 15 मैच ही खेले जाएंगे।

वरीयता के अनुसार दो ग्रुप इस प्रकार हैं

ग्रुप ए - आस्ट्रेलिया [1], भारत [4], पाकिस्तान [5] और वेस्टइंडीज [8]।

ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका [2], न्यूजीलैंड [3], श्रीलंका [6] और इंग्लैंड [7]।

कार्यक्रम इस प्रकार है।

11 सितंबर - पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज [लाहौर]
12 सितंबर - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका [कराची]
13 सितंबर - आस्ट्रेलिया बनाम भारत [लाहौर]
14 सितंबर - इंग्लैंड बनाम श्रीलंका [कराची]
15 सितंबर - दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड [रावलपिंडी]
16 सितंबर - वेस्टइंडीज बनाम भारत [कराची]
17 सितंबर - पाकिस्तान बनाम आस्ट्रेलिया [रावलपिंडी]
18 सितंबर - दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका [लाहौर]
19 सितंबर - इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड [रावलपिंडी]
20 सितंबर - पाकिस्तान बनाम भारत [लाहौर]
21 सितंबर - आस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज [कराची]

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका [रावलपिंडी]
24 सितंबर - पहला सेमीफाइनल [कराची]
25 सितंबर - दूसरा सेमीफाइनल [रावलपिंडी]
28 सितंबर - फाइनल [लाहौर]