Sunday, March 30, 2008

एक के बाद एक पांच हिट फिल्‍में देने वाली अभिनेत्री कैटरीना


मुम्‍बई। वर्ष 2003 में आई फिल्‍म ‘बूम’ से अपने फिल्‍मी कैरियर की शुरूआत करने वाली कैटरीना कैफ अब सफल अभिनेत्रियों की श्रेणी में शुमार हो गई हैं। कैटरीना एक के बाद एक पांच हिट फिल्‍में देने वाली अभिनेत्री बन गई हैं। ‘अपने’, ‘नमस्‍ते लंदन’, ‘पार्टनर’, ‘वेलकम’ और अभी हॉल ही रिलीज ‘रेस’ में कैटरीना ने अपने जलवे दिखाए। कैटरीना की मांग कितनी है, इसका सबूत यह है कि एक आइटम गाने के लिए उन्‍हें डेढ़ करोड़ का प्रस्‍ताव दिया गया है। श्री अष्‍टविनायक की फिल्‍म ‘ब्‍लू’ में एक आइटम गीत और कुछ दृश्‍य करने के लिए उन्‍हें इतनी बड़ी रकम मिली है। सलमान खान के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली इस अभिनेत्री को अब सल्‍लू मियां की भी ज्‍यादा परवाह नहीं है। वे अक्षय कुमार का गुणगान करती रहती हैं। खास बात यह है कि उनकी ज्‍यादातर हिट फिल्‍में अक्षय कुमार के साथ ही आई हैं। उनके पल्‍लू में कई बड़े बैनरों की फिल्‍में बंधी हैं। इनमें सुभाष घई की ‘युवराज’, ‘सिंह इज किंग’, ‘हैलो’, सिद्धार्थ आनंद की एक अनाम फिल्‍म तथा कबीर खान की फिल्‍में शामिल हैं।

करीना के पास टाइम नही


शूटिंग, विज्ञापन, प्रचार और योगा के बीच सैफ अली को भी समय देना पड़ता है।


करीना कपूर ने अपने करियर में बहुत कम हिट फिल्में दी हैं, लेकिन इसके बावजूद वे हमेशा व्यस्त रही हैं। उनके पास अच्छी फिल्मों या काम की कमी कभी भी नहीं रही और हमेशा उन्होंने अपनी शर्तों पर काम किया। ‘जब वी मेट’ की सफलता का सारा श्रेय करीना ले उड़ीं और तमाम बड़े कलाकारों और बैनर्स के साथ वे काम कर रही हैं। दो वर्ष तक करीना के पास बिलकुल भी फुर्सत नहीं है। फिल्मों के अलावा विज्ञापनों में भी उनकी माँग बढ़ गई है। कंपनियाँ अपने उत्पादन के प्रचार के लिए करीना को मुँहमाँगा दाम दे रही हैं।इस समय करीना अक्षय कुमार, सैफ अली खान, आमिर खान, सलमान खान, अजय देवगन और जॉन अब्राहम जैसे बड़े सितारों के साथ काम कर रही हैं। शूटिंग, विज्ञापन, प्रचार और योगा के बीच सैफ अली को भी समय देना पड़ता है। कहा तो ये जा रहा है कि करीना को शादी करने की भी फुर्सत नहीं है।करीना का नया घर बनकर तैयार है, लेकिन व्यस्त बेबो के पास शिफ्ट होने का समय नहीं है। इससे मम्मी बबीता बेहद नाराज हैं। उन्होंने करिश्मा से कहा है कि वे करीना को शिफ्ट होने में मदद करें। करिश्मा मदद करने के लिए तैयार हैं, लेकिन कुछ मामलों में करीना की भी सहमति जरूरी है, इसलिए मामला अटका हुआ है।

रोजा कैटलानो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हॉट आइटम गर्ल के रूप में अपनी पहचान बनाने में जुटी

फिल्म देशद्रोही में सरोज खान के नृत्य-निर्देशन में एक नौटंकी वाला आइटम सॉन्ग कर रही हैं।

अभिनेता सैफ अली खान की एक्स गर्लफ्रेंड रोजा कैटलानो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हॉट आइटम गर्ल के रूप में अपनी पहचान बनाने में तेजी से जुटी हैं। समर खान की फिल्म शौर्य में एक आइटम नंबर करने के बाद अब वे कमाल खान की निर्माणाधीन फिल्म देशद्रोही में सरोज खान के नृत्य-निर्देशन में एक नौटंकी वाला आइटम सॉन्ग कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि इस आइटम नंबर की शूटिंग के लिए पिछले दिनों मुंबई स्थित फिल्मसिटी में गांव जैसा सेट लगाया गया है। इटालियन रोजा इस गीत में लहंगा और चोली पहने गांव की गोरी बनीं नजर आएंगी।
जब रोजा से उनकी इस लुक के बारे में बात हुई, तो उन्होंने कहा, हां, मैं गांव की गोरी बनकर सबके होश उड़ाने की कोशिश में हूं। इस आइटम सॉन्ग को लेकर उत्साहित रोजा ने आगे बताया, यह गाना गांव की पृष्ठभूमि पर फिल्माया जा रहा है और मुझे इस गीत की शूटिंग के लिए काफी तैयारी करनी पड़ी है। चूंकि मुझे हिंदी नहीं आती, इसलिए गाने का अंग्रेजी में अनुवाद कर उसकी फीलिंग समझनी पड़ी। मैं इसके लिए खूब मेहनत कर रही हूं और मुझे यह सब करते हुए बहुत मजा आ रहा है। अभी रोजा से बातचीत चल ही रही थी कि सरोज खान ने उन्हें स्टेज पर आने के लिए आवाज लगाई। रोजा फटाफट स्टेज की तरफ भागीं। आइटम सॉन्ग की शूटिंग शुरू हो गई। चूंकि रोजा को हिंदी नहीं आती, इसलिए सरोज खान को उन्हें डांस के स्टेप्स समझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। हालांकि दो घंटे गुजर जाने के बाद भी रोजा गाने के मुखड़े पर सही-सही परफॉर्म नहीं कर सकीं, जबकि वे अपनी तरफ से खूब मेहनत कर रही थीं। दूसरी तरफ सरोज खान बड़े धैर्य के साथ बार-बार उन्हें डांस के स्टेप्स बता रही थीं।
अपनी सख्त मिजाज के लिए प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सरोज खान से जब रोजा के बारे में बात हुई, तो उन्होंने कहा, मैं जानती हूं कि रोजा नई लड़की है, इसलिए मुझे मेहनत करनी ही पड़ेगी। हालांकि एक दिन वे भी सब कुछ सीख जाएंगी।
रोजा भी सरोज खान के नृत्य-निर्देशन में काम करके बेहद खुश हैं। वे कहती हैं, मैं खुद को लकी मानती हूं कि इतनी जल्दी मुझे सरोज खान के साथ काम करने का मौका मिल गया। दरअसल, यह आइटम नंबर मैं उन्हीं की वजह से कर रही हूं। सैफ अली खान से रिश्ता खत्म होने के बाद रोजा अब अपने करियर को लेकर बेहद गंभीर हो गई हैं। वे कहती हैं, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब तक मेरी पहचान सैफ की गर्लफ्रेंड के रूप में थी, लेकिन अब मैं अपनी पहचान सिर्फ रोजा और एक अभिनेत्री के रूप में बनाना चाहती हूं। अपने करियर के प्रति मैं सजग हूं।

ड्रा टेस्ट में वीरू चमका

वीरेद्र सहवाग को 'मैन ऑफ द मैच'
आखिरी दिन का आकर्षण दक्षिण अफ्रीका के नील मैकेंजी का शतक

चेन्नई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच हार-जीत के फैसले के बगैर ड्रा खत्म हुआ। मैच के आखिरी दिन का आकर्षण दक्षिण अफ्रीका के नील मैकेंजी का नाबाद शतक [155] रहा, जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 331 रन बनाए। भारत की पहली पारी में बेहतरीन 319 रन बनाने वाले वीरेद्र सहवाग को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका ने आज चौथे दिन के स्कोर एक विकेट पर 131 रन से आगे खेलना शुरू किया था। पहली पारी में बेहतरीन शतक जमाने वाले हाशिम अमला इस बार शतक का सुनहरा मौका चूक गए और 81 रन के निजी स्कोर पर भारतीय कप्तान अनिल कुंबले का शिकार बने। बहरहाल पहली पारी में छह रन से शतक गंवाने वाले नील मैकेंजी ने मौका हाथ से नहीं जाने दिया और अपने टेस्ट कैरियर का चौथा शतक ठोंका। दूसरे छोर से अमला के अतिरिक्त जैक्स कालिस [19] व एश्वेल प्रिंस [5] का विकेट गिरा। दोनों को हरभजन सिंह ने आउट किया।